Share market kaise start kare in hindi | शेयर मार्केट क्या होता है

share market kaise start kare in hindi / शेयर मार्केट कैसे स्टार्ट करे इन हिंदी – शेयर मार्केट एक ऐसा मार्केट है. जहा बहुत सी कंपनी के शेयर खरीदी और बेचे जाते हैं. यह ऐसी जगह जहा बहुत लोग काफी पैसा कमा सकते हैं. या अपने सारे पैसे गवा भी सकता हैं. किसी कंपनी का शेयर खरीदना मतलब उस कंपनी में हमारी हिस्सेदारी बन जाना.

लेकिन काफी लोग ऐसे है. जिन्हें शेयर मार्केट के बारे में जानना है या शेयर खरीदने हैं. वह शेयर मार्केट स्टार्ट करना चाहते है. लेकिन नॉलेज की कमी के कारण नही कर पाते हैं.

share-market-kaise-start-kare-in-hindi-kya-hota-h (3)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से  (Share market kaise start kare in hindi)  इसके बारे में हिंदी  में स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस बताने वाले हैं.

तो आइये इस बारे में विस्तारपूर्वक जानते हैं.

Share market kaise start kare in hindi / शेयर मार्केट कैसे स्टार्ट करे इन हिंदी

शेयर मार्केट स्टार्ट करने से पहले सबसे पहले यह जानना जरूरी है की शेयर मार्केट क्या होता हैं.

शेयर मार्केट क्या होता है

दोस्तों शेयर मार्केट एक ऐसा मार्केट है. जहा कंपनी के शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं. यहा पर लोग काफी पैसा कमाते भी है और गवाते भी हैं. किसी कंपनी का शेयर खरीदना मतलब हमारी उस कंपनी में हिस्सेदारी बन गई है.

कौन सा बैंक कितना ब्याज देता है 2022 | कौनसा बैंक FD पर कितना ब्याज देता है

आप जितना पैसा लगाते है उसी हिसाब से कंपनी के कुछ प्रतिशत के मालिक आप उस कंपनी के बन जाते हैं. इसका मतलब यह है की भविष्य में उस कंपनी को मुनाफा होगा तो कंपनी आपको दुगना पैसा देगी. और कंपनी को अगर घाटा हुआ तो नुकसान आपको भी होगा. आपके लगाए हुए पैसे आपको नही मिलेगे. शेयर मार्केट में उतार चढाव होते रहते हैं.

आपने शेयर मार्केट के बारे में तो जान लिया अब  शेयर मार्केट के संबंधित कुछ और जानकारी जान लीजिए.

share-market-kaise-start-kare-in-hindi-kya-hota-h (2)

सबसे पहले शेयर मार्केट से संबंधित नॉलेज प्राप्त करे

सबसे पहले आपको सही रणनीति बनानी हैं. सही रणनीति तब ही बन सकती है जब आपके पास शेयर मार्केट का सही नॉलेज हो. इसलिए आपको शेयर मार्केट से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करनी होगी.

एचडीएफसी नेटबैंकिंग की हिंदी में पूरी जानकारी – रजिस्टर्ड/पंजीकरण कैसे करे

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए आपको सबसे पहले डिमैट अकाउंट की जरूरत रहेगी.  अगर आप शेयर मार्केट में ज्यादा पैसा invest करना चाहते है तो सीधे अच्छे बैंक जाकर डिमैट अकाउंट खुलवा सकते हैं.

अगर आप छोटा invest करना चाहते हैं. तो किसी शेयर मार्केट ब्रोकर से भी डिमैट अकाउंट खुलवा सकते हैं. तथा ब्रोकर से नॉलेज भी प्राप्त कर सकते हैं. ब्रोकर से डिमैट अकाउंट खुलवाने से आपको यह फायदा हो सकता है की आपको समय समय पर शेयर से संबंधित जानकारी मिलती रहेगी.

घर बैठे रोजगार के तरीके online 2022 | होम बिजनेस आईडिया इन हिंदी

शेयर मार्केट में शेयर कब खरीदे

आपको थोडा बहोत नॉलेज तो मिल गया होगा. अब invest कैसे करते है यह भी जान लेते हैं. लेकिन invest करने से पहले जितना हो सके इस शेयर मार्केट के सभी जानकारी और नॉलेज प्राप्त कर ले.

सबसे पहले यह जान ले की आप जिस कंपनी में invest करने जा रहे है. उस बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर ले. इसके बाद ही उस कंपनी के शेयर खरीदे.  किस कंपनी का शेयर गिरा या बढ़ा यह जान ने के लिए Economic Times जैसा न्यूज पेपर पढ़ सकते हैं. या फिर NDTV Business जैसा चेनल देख सकते हैं.

ब्याज पर पैसा देने के नियम क्या हैं | ब्याज का व्यापार कैसे करे – सम्पूर्ण जानकारी

तो इस प्रकार शेयर मार्केट के उतार चढाव जानकर शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं.

share-market-kaise-start-kare-in-hindi-kya-hota-h (1)

शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगाए

जैसे की हमने बताया आपको शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए डिमैट अकाउंट खोलना होगा. जब भी आपको शेयर मार्केट में मुनाफा होगा. आपके डिमैट अकाउंट सभी राशी जमा होगी. डिमैट अकाउंट आपके सेविंग अकाउंट के साथ लिंक होता हैं. अगर आप चाहे तो डिमैट अकाउंट से सेविंग अकाउंट में आपकी धन राशी transfer कर सकते हैं.

शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए आपको ब्रोकर का सहारा लेना होगा. वह आपको निवेश करने के लिए सपोर्ट करेगे. ब्रोकर आपको निवेश करने के लिए अच्छी कंपनी Suggest करेगे. ऐसा करने के लिए वह थोड़ी बहुत फीस लेते है.

बिजली के सामान की होलसेल मार्केट की जानकारी | बिजली की दुकान कैसे करे

भारत में दो शेयर मार्केट हैं. Bombay Stock Exchange (BSE) और National Stock Exchange (NSE). यहा पर शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं. जो ब्रोकर होते है वह stock exchange के सदस्य होते हैं. हम उनके जरिए शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कर सकते हैं. हम सीधे stock market में जाकर शेयर खरीद या बेच नही सकते हैं. यह जो भी प्रोसेस होता है सभी ऑनलाइन माध्यम से होते हैं.

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से शेयर मार्केट में invest करने का पूरा प्रोसेस बताया हैं.  तथा शेयर मार्केट कैसे स्टार्ट किया जाता हैं. हम आशा करते है की आपको यह सभी जानकरी उपयोगी साबित हुई होगी.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल Share market kaise start kare in hindi / शेयर मार्केट कैसे स्टार्ट करे इन हिंदी अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

सरसों के तेल पैकिंग मशीन की कीमत | तेल निकालने की मशीन की कीमत

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी ज़मीन चाहिए  | किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं

आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर लाइसेंस कैसे प्राप्त करे | आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर कैसे खोले

x