पासपोर्ट बनवाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए – पासपोर्ट के नये नियम जाने

पासपोर्ट बनवाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए – पासपोर्ट के नये नियम जाने – अगर आप विदेश यात्रा करना चाहते हैं. तो आपके पास पासपोर्ट होना जरूरी हैं. यह हमारे लिए ओफिशयल दस्तावेज माना जाता हैं. पासपोर्ट सरकार के द्वारा ही प्रोवाइड किया जाता हैं. अगर आप विदेश जाते हैं. तो आपकी सुरक्षा के लिए पासपोर्ट अहम माना जाता हैं.

Passport-banwane-ke-lie-kitni-umr-honi-chahie (1)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की पासपोर्ट बनवाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

पासपोर्ट बनवाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए

अगर आप पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं. तो एक दिन के बच्चे से लेकर 15 साल के बच्चे तक का पासपोर्ट निकाल सकते हैं. यह पासपोर्ट बड़ी आसानी से बन जाता हैं. इसके बाद 16 से 18 साल की उम्र वालो के पासपोर्ट दस साल के लिए निकलते हैं.

इस पासपोर्ट को बनवाने का प्रोसेस थोडा अलग होता हैं. अगर आप किसी बच्चे का पासपोर्ट निकाल रहे हैं. तो माता-पिता में से किसी भी एक का अपडेटेड पासपोर्ट होना जरूरी हैं.

कनाडा का वीजा कितने रुपए में बनता है / कनाडा का वीजा कितने दिन में आता है

पासपोर्ट के नये नियम

पहले के समय में पासपोर्ट निकलवाने के बाद पुलिस वेरिफिकेशन में काफी अधिक समय लगता था. इस वजह से पासपोर्ट आने में काफी देरी हो जाती हैं. लेकिन नया नियम आने के बाद पुलिस वेरिफिकेशन जल्दी किया जाएगा. जिससे पासपोर्ट मिलने में भी अधिक समय नही लगेगा. और समय रहते पासपोर्ट मिल जाएगा.

पासपोर्ट के कुछ नये नियम हमने नीचे बताए हैं. जो सरकार के द्वारा 2022 के बाद लागू किए गए हैं.

  • पहले के समय में पासपोर्ट बनवाने के लिए माता-पिता का नाम देना जरूरी होता हैं. लेकिन अब आप बीना माता-पिता का नाम दिए गार्जियन का नाम देकर भी पासपोर्ट निकलवा सकते हैं. अगर कोई सिंगल पैरेंट हैं. तो उनको चिंता करने की जरूरत नही हैं. जैसे की कोई साधू और सन्यासी हैं. तो वह अपने गुरु का नाम देकर पासपोर्ट निकलवा सकते हैं.
  • पहले पासपोर्ट फॉर्म में 15 कॉलम भरनी होती थी. जो अब कम करके 9 कर दी गई हैं. अब आपको सिर्फ 9 कॉलम भरनी होगी.
  • पासपोर्ट फॉर्म से ए, सी, डी, इ, जे वाले कॉलम को हटा दिया गया हैं. वही कुछ कॉलम को दो से एक कर दिया गया हैं.

पासपोर्ट बनवाने के लिए कुछ इस प्रकार के नये नियम लागू किए गए हैं.

Passport-banwane-ke-lie-kitni-umr-honi-chahie (2)

ताजमहल बनाने वाले के हाथ क्यों काटे गए – सम्पूर्ण जानकारी

पासपोर्ट के लिए क्याक्या डॉक्यूमेंट चाहिए

पासपोर्ट के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ डोक्युमेंट देने होगे.

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • जन्म का प्रमाण पत्र
  • एड्रेस प्रूफ
  • इनकम टेक्स असेसमेंट ऑर्डर

पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया हमने नीचे बताई हैं.

  • पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको gov.in की वेबसाइट पर जाना हैं.
  • इसके बाद आप यूजर आईडी बनाकर अपोइंटमेंट और टाइम स्लॉट प्राप्त कर ले.
  • इसके बाद यूजर को रजिस्टर करते समय यह स्पेसिफाय करना होगा की एप्लीकेशन किस तरह की हैं. यानी की रीइश्यु, फ्रेस, नार्मल या तत्काल.
  • इसके बाद आपका पासपोर्ट किस प्रकार का हैं. यह चयन करना होगा. जैसे की ओफ्शियल, डिप्लोमेटिक, रेगुलर.
  • इसके बाद यूजर क्लिअरन्स के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन कर सकते हैं.
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा. जिसमें आपकी बेजिक डिटेल्स मांगी जाएगी. आपको आपकी बेजिक डिटेल्स ध्यान से भरनी हैं. और इसके बाद सबमिट वाले बटन पर क्लिक करना हैं.
  • इतना करने पर आपका फॉर्म भर जाएगा. यह फॉर्म आपको सेव करके रखना हैं. और एक हार्ड कॉपी भी प्रिंट आउट करवानी हैं.

इस तरीके से आपका पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन हो जाएगा.

Passport-banwane-ke-lie-kitni-umr-honi-chahie (3)

महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प क्या-क्या है जाने सम्पूर्ण जानकारी

निष्कर्ष    

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की पासपोर्ट बनवाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह पासपोर्ट बनवाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए – पासपोर्ट के नये नियम जाने आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

कौन सा बैंक कितना ब्याज देता है 2022 | कौनसा बैंक FD पर कितना ब्याज देता है

HDFC bank ka credit card kaise banwaye | hdfc क्रेडिट कार्ड के फायदे

घर बैठे रोजगार के तरीके online 2022 | होम बिजनेस आईडिया इन हिंदी

 

Leave a Comment

x