पत्थरचट्टा कितने दिन खाना चाहिए / पत्थरचट्टा का उपयोग कैसे करें

पत्थरचट्टा कितने दिन खाना चाहिए / पत्थरचट्टा का उपयोग कैसे करें – आप सभी लोगो ने पत्थरचट्टा का नाम तो सुना ही होगा. यह एक ऐसा पौधा हैं. जो औषधीय गुणों से भरपूर हैं.  पत्थरचट्टा का उपयोग काफी सारी बीमारियों में किया जाता है. खास करके पथरी की बीमारी में पत्थरचट्टा का अधिक इस्तेमाल होता हैं. पत्थरचट्टा के पौधे से काफी सारी दवाइयां बनाकर बीमारी के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं.

Pattharchatta-kitne-din-khana-chahie (1)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की पत्थरचट्टा कितने दिन खाना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी को पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

पत्थरचट्टा कितने दिन खाना चाहिए

पत्थरचट्टा एक आयुर्वेदिक औषधि माना जाता हैं. जिससे काफी सारी बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता हैं. जैसे की पथरी, किडनी से जुडी बीमारी, मूत्र विकार, घाव, सुजन आदि की समस्या में पत्थरचट्टा का उपयोग किया जाता हैं.

इन सभी बीमारी के इलाज में अलग अलग समय लग सकता हैं. इसलिए यह बीमारी पर निर्भर करता है की हमे कितने दिन पत्थरचट्टा खाना चाहिए.

इसके अलावा बीमारी कितनी गंभीर हैं. इस बात पर भी निर्भर करता है की पत्थरचट्टा कितने दिन खाना चाहिए. अगर आप किसी आयुर्वेदाचार्य की मदद से किसी भी बीमारी के लिए पत्थरचट्टा खाते हैं. तो आयुर्वेदाचार्य ही आपको बता देते है की आपको कितने दिन तक पत्थरचट्टा खाना चाहिए.

लेकिन अगर आप किसी भी बीमारी के लिए पत्थरचट्टा खाते हैं. और 15 दिन तक भी आपको बीमारी में आराम नही मिल रहा हैं. तो आपको पत्थरचट्टा नही खाना चाहिए. अगर आप फिर भी इससे अधिक दिन तक पत्थरचट्टा खाते हैं. तो इससे आपको साइड इफेक्ट हो सकता हैं. इसलिए पत्थरचट्टा खाने से पहले एक बार किसी भी आयुर्वेदाचार्य की सलाह जरुर ले.

Pattharchatta-kitne-din-khana-chahie (2)

टेस्ट ट्यूब बेबी प्रक्रिया दर्दनाक है? – टेस्ट ट्यूब बेबी कैसे किया जाता है

पत्थरचट्टा का उपयोग कैसे करें

अलग अलग बीमारी में अलग अलग तरीके से पत्थरचट्टा का उपयोग किया जा सकता हैं. जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

पेट दर्द और पथरी की बीमारी में

पेट दर्द और पथरी की बीमारी से छुटकारा पाने के लिए पत्थरचट्टा का उपयोग किया जाता हैं. पेट दर्द की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आधा चम्मच पत्थरचट्टा के रस में एक चम्मच सौंठ पाउडर मिलाकर खाने से पेट दर्द की समस्या से छुटकारा मिलता हैं.  पथरी की समस्या से छुटकारा पाने के लिए रोजाना पत्थरचट्टा के दो पत्तो का सेवन करना चाहिए. इससे पथरी की समस्या से जल्दी छुटकारा मिलता हैं.

किडनी की बीमारी में

किडनी से जुडी बीमारी तथा मूत्र विकार आदि की समस्या में भी पत्थरचट्टा काफी अच्छा माना जाता हैं. अगर आप पत्थरचट्टा का काढ़ा बनाकर पीते हैं. तो आपको मूत्र विकार और किडनी से जुडी समस्या से छुटकारा मिलता हैं.

घाव और सुजन में

घाव और सुजन को कम करने के लिए भी पत्थरचट्टा काफी अच्छा माना जाता हैं. घाव और सुजन को कम करने के लिए आपको चार से पांच पत्थरचट्टा के पत्तो को पीस लेना हैं. इसके बाद प्रभावित जगह पर लगा लेना हैं. यह उपाय करने से घाव और सुजन में राहत मिलती हैं.

वजाइना की साइज क्या होती है – स्त्री के शरीर की जानकारी

हाई ब्लड प्रेशर और खुनी दस्त में

हाई ब्लड प्रेशर और खुनी दस्त में भी पत्थरचट्टा काफी फायदेमंद माना जाता हैं. इसके लिए आपको पत्थरचट्टा के पत्तो का रस लेना हैं. अब इस रस में आधा चम्मच जीरा पाउडर और एक चम्मच देशी घी मिला लेना हैं. इस मिश्रण को खाने से हाई ब्लड प्रेशर कम होता हैं. इसके अलावा खुनी दस्त से भी छुटकारा मिलता हैं.

वजाइनल इन्फेक्शन में

कई बार महिलाओं में वजाइनल इन्फेक्शन देखने को मिलता हैं. ऐसे में पत्थरचट्टा के रस का काढ़ा बनाकर पीने से फायदा होता हैं. स्वाद को बढाने के लिए आप इस काढ़े में थोडा सा शहद भी मिला सकते हैं.

Pattharchatta-kitne-din-khana-chahie (3)

पीरियड कम आने के नुकसान / पीरियड में कम ब्लड आए तो क्या करें

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है पत्थरचट्टा कितने दिन खाना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह पत्थरचट्टा कितने दिन खाना चाहिए / पत्थरचट्टा का उपयोग कैसे करें आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

बच्चेदानी छोटी हो तो क्या करना चाहिए – सबसे कारगर उपाय

अपामार्गकी जड़ फॉर नार्मल डिलीवरी / अपामार्ग की जड़ किस काम में आती है

Leave a Comment

x