फांसी लगाने के बाद आदमी कितनी देर में मरता है –  सम्पूर्ण जानकारी

फांसी लगाने के बाद आदमी कितनी देर में मरता है –  सम्पूर्ण जानकारी – जब देश में कोई भी व्यक्ति संगीन गुनाह करता हैं. तो हाई कोर्ट के फैसले के बाद उस व्यक्ति को फांसी की सजा दी जाती हैं. फांसी की सजा उसी व्यक्ति को दी जाती हैं. जिसने बड़े से बड़ा गुनाह किया होता हैं. इस सजा में व्यक्ति को फांसी के द्वारा मौत दी जाती हैं.

Phansi-lgane-ke-bad-aadmi-kitni-der-me-marta-h (1)

हर साल भारत में काफी लोगो को सजा के तौर पर फांसी दी जाती हैं. फांसी के जरिए व्यक्ति को ऐसा झटका दिया जाता हैं. की व्यक्ति की स्पाइनल कोर्ड इंजरी बुरे तरह से टूटकर व्यक्ति को मौत दे देती हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की फांसी लगाने के बाद आदमी कितनी देर में मरता है तथा फांसी में कितना दर्द होता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

फांसी लगाने के बाद आदमी कितनी देर में मरता है

वैसे तो लगभग फांसी देने के बाद तुरंत बाद ही आदमी की मौत हो जाती हैं. फांसी लगाने के बाद आदमी को एक जोर से झटका लगता हैं. जो की आदमी की पूरी स्पाइनल कोर्ड को तोड़ के रख देती हैं. झटके के साथ स्पाइनल कोर्ड टूटने से आदमी के दिमाग में जाता हुआ ब्लड सप्लाई तुरंत बंद हो जाता हैं.

साथ-साथ पुरे शरीर का ब्लड सप्लाई बंद हो जाता हैं. कुछ फोरेंसिक एक्सपर्ट का मानना है की जब दिमाग और पुरे शरीर की नसे बंद हो जाती हैं. तथा ब्रेन और शरीर तक ब्लड पहुंचना बंद हो जाता हैं. तब महज पांच मिनिट के भीतर ही आदमी की मौत हो जाती हैं.

फांसी देने के बाद के महज पांच मिनिट के भीतर ही आदमी की मौत हो जाती हैं. लेकिन एक्सपर्ट की इस पर यह राय भी है की फांसी देने के बाद आँख का कोर्निया लगभग 6 घंटे तक जीवित रहता हैं. व्यक्ति का दिमाग पांच मिनिट के अंदर डेड हो जाता हैं. तथा प्लस रेट 20 मिनिट तक चलता रहता हैं. इसके अलावा व्यक्ति का दिल 5 से 15 मिनिट तक चलता रहता हैं.

तो फांसी देने के बाद कुछ इस तरीके से आदमी की मौत होती हैं.

Phansi-lgane-ke-bad-aadmi-kitni-der-me-marta-h (3)

आर्यसमाज अंतिम संस्कार विधि / तेरहवीं संस्कार विधि आर्य समाज 

फांसी में कितना दर्द होता है                              

फांसी में व्यक्ति को असहनीय दर्द का सामना करना पड़ता हैं. अगर कोई कपड़ा या रस्सी हमारे शरीर को पकड़ ले तो हम डर जाते हैं. और तुरंत ही उसे निकालने का प्रयास करते हैं. तो यह तो गले की बात हैं. फांसी देने के समय रस्सी से गले को पकड़ा जाता हैं. इसलिए असहनीय दर्द तो होता ही हैं.

फांसी देने के बाद पांच मिनिट तक को पसीना होता हैं. गले में एक प्रकार का खतरनाक खिंचाव महसूस होता हैं. काफी दर्द के बाद आपकी मौत हो जाती हैं.

जबसभी रास्ते बंद हो तो क्या करे – सम्पूर्ण जानकारी

भारत में फांसी के नियम

भारत में फांसी देने को लेकर कुछ नियम है. जो हमने नीचे बताए हैं.

  • अगर कोई व्यक्ति लाईलाज बीमारी से पीड़ित हैं. तो उसे फांसी नहीं दी जाती हैं.
  • किसी भी गर्भवती महिला को फांसी की सजा नहीं दी जाती हैं.
  • अगर कोई व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार हैं. तो ऐसे व्यक्ति को फांसी की सजा नहीं दी जाती हैं.
  • अगर कोई अपराधी नाबालिग हैं. तो उसे फांसी की सजा नहीं दी जाती हैं.
  • अगर कोई व्यक्ति देश के राष्ट्रपति को दया याचिका भेजता हैं. और राष्ट्रपति उसका स्वीकार कर लेते हैं. तो ऐसे व्यक्ति को फांसी की सजा नहीं दी जाती हैं.
  • सूर्योदय से पहले और सूर्यास्त के बाद किसी भी व्यक्ति को फांसी नहीं दी जाती हैं.

Phansi-lgane-ke-bad-aadmi-kitni-der-me-marta-h (2)

जमीन में गड़ा धन निकालने के उपाय – जमीन में गड़ा धन देखने का मंत्र

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की फांसी लगाने के बाद आदमी कितनी देर में मरता है तथा फांसी में कितना दर्द होता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह फांसी लगाने के बाद आदमी कितनी देर में मरता है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

Disclaimer: यह आर्टिकल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है हम किसी भी प्रकार से फांसी और आत्महत्या का समर्थन नहीं करते है. धन्यवाद

अनाथ आश्रम की लड़कियां शादी के लिए चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी

कितनी नींद की गोली खाने से मौत हो जाती है / 10 नींद की गोली खाने से क्या होगा

वैज्ञानिको के अनुसार मनुष्यकी आयु कितनी होती है – सम्पूर्ण जानकारी

1 thought on “फांसी लगाने के बाद आदमी कितनी देर में मरता है –  सम्पूर्ण जानकारी”

Leave a Comment

x