ताजमहल का मालिक कौन है / ताजमहल का असली नाम क्या है

ताजमहल का मालिक कौन है / ताजमहल का असली नाम क्या है – ताजमहल को दुनिया के सात अजूबों में शामिल किया जाता हैं. यह भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के आगरा शहर में यमुना नदी के किनारे पर स्थित हैं. यह हाथीदांत और सफ़ेद रंग के संगेमरमर के पत्थर से बना हुआ मकबरा हैं. जिसको मुग़ल सम्राट शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज की याद में सन 1632 में बनवाया था.

Tajmahal-ka-malikh-kaun-h-asli-nam-kya-h-rahasya (2)

तब से लेकर आज दिन तक ताजमहल वैसा का वैसा स्थित हैं. लेकिन कुछ लोग ताजमहल के मालिक के बारे में जानना चाहते हैं. अगर आप भी ताजमहल के मालिक के बारे में जानना चाहते हैं. तो हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की ताजमहल का मालिक कौन है तथा ताजमहल का असली नाम क्या है?. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

ताजमहल का मालिक कौन है

आज के समय में ताजमहल का मालिक कोई भी नहीं हैं. ताजमहल की देखरेख भारत सरकार के द्वारा की जाती हैं. सफ़ेद पत्थर और हाथीदांत से बना ताजमहल एक मकबरा हैं. जिसको मुगल सम्राट शाहजहां ने सन 1632 में अपनी पत्नी मुमताज की याद में बनाया था. इसलिए ताजमहल के असली मालिक मुगल सम्राट शाहजहां माने जाते हैं.

लेकिन सन 1983 से यूनेस्को के द्वारा ताजमहल को विश्व धरोहर घोषित किया गया हैं. इसलिए ताजमहल पर किसी की भी मालिकी नहीं हैं. ताजमहल का कोई भी मालिक नहीं हैं. विश्व धरोहर घोषित करने के कारण हर साल लाखों की संख्या में देश विदेश से पर्यटक यहां घुमने और ताजमहल को देखने के लिए आते हैं.

जबसभी रास्ते बंद हो तो क्या करे – सम्पूर्ण जानकारी

ताजमहल का असली नाम क्या है?

कुछ लोग ताजमहल को रोजा-ऐ-मुनव्वर के नाम से जानते हैं. इसका मतलब जगमगाता मकबरा होता हैं. ऐसा माना जाता है की रोजा-ऐ-मुनव्वर ताजमहल का असली नाम हैं. तो कुछ लोग ताजमहल का असली नाम तेजो महालय भी बताते हैं. इसके अलावा कुछ लोगो का मानना है की ताजमहल का असली नाम ताजमहल ही हैं.

जमीन में गड़ा धन निकालने के उपाय – जमीन में गड़ा धन देखने का मंत्र

सभी लोगो के ताजमहल के असली नाम के बारे में अलग-अलग मंतव्य हैं. लेकिन आज के समय में ताजमहल को ताजमहल के नाम से ही जाना जाता हैं. इसका असली नाम क्या है इसके बारे में कोई नहीं जानता हैं.

Tajmahal-ka-malikh-kaun-h-asli-nam-kya-h-rahasya (1)

ताजमहल का रहस्य क्या है

ताजमहल के कुछ रहस्य हमने नीचे बताए हैं.

  • ताजमहल को मुगल सम्राट शाहजहां ने अपनी पत्नी की याद में सन 1632 में बनाना शुरू किया था. जिसको बनने में पुरे 22 साल का समय लगा था.
  • जिस पत्नी की याद में शाहजहां ने ताजमहल बनाया था. वह उनकी तीसरी पत्नी थी.
  • ताजमहल को तैयार करने में आठ अलग-अलग देशो से वस्तु मंगवाई गई थी. इस वजह से ताजमहल में भारतीय, तुर्की, फारसी और इस्लामी आर्किटेक्चर दिखाई देता हैं.
  • साल 1983 में यूनेस्को के द्वारा ताजमहल को विश्व धरोहर घोषित किया गया हैं.

चांडाल दोष निवारणमंत्र गुरु चांडाल योग एंड मैरिज

ताजमहल के नीचे क्या है                         

ताजमहल के चमेली फर्श और मुख्य मकबरे के नीचे 22 कमरे मौजूद हैं. जिनको बंद कर रखा हैं. ऐसा माना जाता है की यह कमरे मुगल काल से बंद हैं. ऐसा भी माना जाता है की साल 1934 में इन सभी कमरों को निरिक्षण के लिए खोला गया था. उसके बाद से ही यह सभी कमरे बंद कर दिए गए थे. जो आज दिन तक नहीं खोले गए हैं.

ताजमहल में लाइट क्यों नहीं है

ताजमहल को मकबरा माना जाता हैं. और मकबरे में लाइट नहीं होती हैं. इसलिए ताजमहल में भी लाइट नहीं हैं.

Tajmahal-ka-malikh-kaun-h-asli-nam-kya-h-rahasya (3)

नशा छुड़ाने के ज्योतिष उपाय / शराब छुड़ाने के उपाय तांत्रिक उपाय तथा देवी देवता 

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की ताजमहल का मालिक कौन है तथा ताजमहल का असली नाम क्या है?. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते हैं. आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह ताजमहल का मालिक कौन है / ताजमहल का असली नाम क्या है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

अनाथ आश्रम की लड़कियां शादी के लिए चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी

गायत्री मंत्र के नुकसान – गायत्री मंत्र कब करना चाहिए

मीन राशि वालों को कौन सा धागा पहनना चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी

1 thought on “ताजमहल का मालिक कौन है / ताजमहल का असली नाम क्या है”

Leave a Comment

x