Phd ka full form kya hota hai in hindi | phd ka matlab kya hota hai

Phd ka full form kya hota hai in hindi | phd ka matlab kya hota hai – दोस्तों आपने पीएचडी का नाम तो सुना ही होगा लेकिन क्या आप  यह जानते हैं की पीएचडी का फुल फॉर्म (पूरा नाम ) क्या होता हैं. तो आज हम आपको यह बताएगे की पीएचडी क्या होती हैं. और ये कौनसी डिग्री है और पीएचडी कैसे करे इसमें कौनसे सब्जेक्ट (विषय) आते हैं. इस बारे में हम आपको सभी जरूरी जानकारी प्रदान करेंगे.

phd-ka-full-form-kya-hota-hai-hindi-matlb-qualfcaton (3)

दोस्तों पीएचडी एक सम्मान जनक एवं उच्च स्तरीय डिग्री कोर्स हैं. काफी लोग मेडिकल डॉक्टर नहीं होते हैं. फिर उनके नाम के आगे डॉक्टर लगाया जाता हैं. यह वही लोग होते हैं. जिन्होंने पीएचडी की डिग्री की हुई होती हैं. वैसे तो पीएचडी डिग्री हांसिल कर पाना थोडा मुश्किल हैं.

लेकिन अगर यह डिग्री आपने हांसिल कर ली तो फिर उसके बाद आपके पास बहुत कैरियर विकल्प मिल जाएगे. पीएचडी करने के लिए आपको पहले से तैयारी और कठिन परिश्रम करना होगा. तो चलो हम आपको पीएचडी के बारे में अधिक जानकारी प्रदान करते है.

phd ka full form kya hota hai | पीएचडी का फुल फोर्म क्या होता हैं

Phd का फुल फॉर्म “Doctor of Philosophy” होता हैं.  इसे ph.D या Dphil भी कहा जाता हैं. एवं phd को डॉक्टरेट डिग्री के नाम से भी पहचाना जाता हैं.

Kanha rashtriya udyan kahan sthit hai | कान्हा राष्ट्रीय उद्यान स्थापना एवं जानकारी

full form of phd in hindi | हिंदी में phd का फुल फॉर्म क्या होता हैं

हिंदी में पीएचडी का फुल फॉर्म होता हैं. “डॉक्टर ऑफ़ फिलोसोफी”. हालाकि यह कोर्स तिन से छः वर्ष का होता हैं. यह कोर्स करने के बाद डॉक्टरेट की डिग्री हांसिल होती हैं.

Bharat ki sabse unchi choti kaun si hai | भारत की सबसे ऊंची चोटी

phd kya hai | phd ka matlab kya hota hai | पीएचडी क्या हैं | पीएचडी का मतलब क्या होता हैं.

पीएचडी एक सम्मान जनक एवं उच्चस्तरीय डिग्री कोर्स हैं. यह डिग्री हासिल कर लेने से आपके नाम के आगे डॉक्टर लगता हैं. जो की एक सम्मान जनक बात हैं. पीएचडी करने के लिए यह जरूरी हैं की आपके पास मास्टर डिग्री होनी जरुरी हैं. बिना मास्टर डिग्री यह कोर्स नहीं किया जा सकता हैं.

Kanha rashtriya udyan kahan sthit hai | कान्हा राष्ट्रीय उद्यान स्थापना एवं जानकारी

आप जिस विषय से पीएचडी करते हैं. आपको उस विषय का जानकार माना जाता हैं. अगर आपको किसी विश्वविद्यालय में प्रोफेसर का पद पाना हो या एक शोधकर्ता के तौर पर कार्य करना हो तो आपको पीएचडी करना जरूरी हैं.

phd-ka-full-form-kya-hota-hai-hindi-matlb-qualfcaton (2)

पीएचडी कौन कर सकता हैं | पीएचडी के लिए योग्यता एवं मापदंड

आपको पीएचडी डिग्री हासिल करने के लिए किसी भी क्षेत्र में मास्टर डिग्री का होना जरूरी हैं. अगर आप भी यह डिग्री हासिल करना चाहते हैं. तो निचे दि गई योग्यता अनिवार्य हैं.

  • सबसे पहले आपके पास मास्टर डिग्री होनी जरूरी हैं. बिना मास्टर डिग्री यह कोर्स आप नहीं कर सकते है.
  • मास्टर डिग्री में आपके 55% होने जरूरी हैं.
  • अगर कोई उम्मीदवार आरक्षित वर्ग का हैं तो उनको 5% छुट मिलती हैं.
  • इस कोर्स को करने के लिए आपको NET (National Eligibility Test) को पास करना जरूरी हैं. या फिर जिस कॉलेज या यूनिवर्सिटी में आप एडमिशन लेते हैं. वहा का Entrance Exam पास करना जरूरी हैं.
  • Exam देने के बाद आप पीएचडी में एडमिशन आपके अनुसार subject चुन सकते हैं.
  • जिसकी आयु 55 वर्ष से कम हैं. वह पीएचडी कर सकते हैं.

पाटलीपुत्र नगर की स्थापना किसने की थी | पटना का इतिहास

Ma ke bad phd kaise kare  | MA के बाद पीएचडी कैसे करे पीएचडी करने के लिए एडमिशन कैसे ले?

  • पीएचडी में एडमिशन लेने के लिए एन्ट्रेंस एग्जाम देना होता हैं.
  • अगर आप इंजीनियरिंग से जुड़े हैं. और पीएचडी करना चाहते है तो आपको GATE का exam देना होता हैं.
  • अगर sciance का स्टूडेंट है तो CSIR UGC NET का exam देना होता हैं.
  • एन्ट्रेंस exam देने के बाद इंटरव्यू होता है. अगर सेलेक्ट होते है तो पीएचडी में एडमिशन मिल जाता हैं.
  • कुछ कोलेज NET या GATE की exam देने के बाद डायरेक्ट एडमिशन मिल जाता हैं.
  • उसके पश्चात सुपरवाईजर के अंडर में पीएचडी करना होता हैं. उनके मार्गदर्शन में हमें पीएचडी करना होता हैं.

चोल साम्राज्य का अंत किसने किया था | चोल साम्राज्य का संस्थापक

phd kitne year ki hoti hai | पीएचडी कितने साल की होती हैं?

पीएचडी करने में 3 से 6 साल का समय लगता हैं. वैसे तो कम से कम 3 साल लगते है लेकिन अगर आगे और इस पर पढाई की जाए तो 6 साल भी लग सकते हैं.

phd-ka-full-form-kya-hota-hai-hindi-matlb-qualfcaton (1)

पीएचडी में कितने subject होते हैं?

पीएचडी के कुछ मुख्य कोर्स:

  • Phd in physics
  • Phd in psychology
  • Phd in finance and economics
  • Phd in Mathematics
  • Phd in Engineering

Bihar ka shok kis nadi ko kaha jata hai | कोसी नदी का इतिहास और जानकारी

पीएचडी करने के लिए कितने रूपए लगते हैं.

पीएचडी करने के लिए फीस कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी पर निर्भर हैं. लेकिन लगभग पीएचडी करने के लिए एक साल की फ़ीस 20 हजार से 30 तक हो जाती हैं.

मौसम किसे कहते है | मौसम व ऋतु में क्या अंतर है | मौसम का महत्व

निष्कर्ष

इस आर्टिकल (Phd ka full form kya hota hai in hindi | phd ka matlab kya hota hai ) को लिखने का हमारा उद्देश्य आपको Phd डिग्री के बारे में विस्तार से जानकारी देना है Phd एक सम्मान जनक डिग्री है तथा इसे हासिल करना भी थोडा मुश्किल है लेकिन हमारे आस पास ऐसे बहुत से लोग है जो कड़ी मेहनत करके Phd को हासिल करते है हम उन सबका के प्रति सम्मान व्यक्त करते है. इस आर्टिकल में हमने आपको पीएचडी करने के लिए क्या योग्यता एवं कैसे पीएचडी करते है उसका प्रोसेस बताया.

जीएसटी कब लागु किया गया था और उसकी तारीख क्या हैं

पर्सनल लोन कितना मिल सकता है | पर्सनल लोन क्या होता है और कैसे मिलता है

संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रथम महासचिव कौन थे | संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव के कर्तव्य

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हैं. यह हमे तभी पता चलेगा जब आप हमे निचे कमेंट करके बताएगे. यह आर्टिकल विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओ की दृष्टी से भी महत्वपूर्ण हैं. इसलिए इस आर्टिकल को उन लोगो और दोस्तों तक पहुचाए जो प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. क्योंकि ज्ञान बाटने से हमेशा बढ़ता हैं. धन्यवाद.

Leave a Comment

x