फिटकरी से दांत का कीड़ा कैसे निकाले / दांत दर्द का मंत्र

फिटकरी से दांत का कीड़ा कैसे निकाले / दांत दर्द का मंत्र – हम काफी बार दांत दर्द के शिकार बन जाते हैं. और दांत दर्द इतना असहनीय होता हैं. की आंखो में से आंसू आ जाते हैं. जब हमारा जो दांत दर्द करता हैं. उस जगह पर काले रंग का निशान बन जाता हैं. इस काले रंग के निशान को ही दांत का कीड़ा कहा जाता हैं.

Phitkri-se-dant-ka-kida-kaise-nikale-dard-ka-mantr (3)

आमतौर पर जब हम अपने दांतों को अच्छे तरीके से साफ़ नहीं करते हैं. तो यह काले रंग का पदार्थ दांत पर जम जाता हैं. जिसे हम दांत का कीड़ा कहते हैं. अगर आप भी दांत के कीड़े से और दांत दर्द से परेशान है. तो हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की फिटकरी से दांत का कीड़ा कैसे निकाले तथा दांत दर्द में क्या नहीं खाना चाहिए. तथा दांत दर्द का मंत्र भी बताएगे.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

फिटकरी से दांत का कीड़ा कैसे निकाले

फिटकरी से दांत का कीड़ा निकालने का उपाय हमने नीचे बताया हैं.

  • सबसे पहले आपको फिटकरी का एक टुकड़ा लेना हैं.
  • अब इस फिटकरी को अच्छे से आंटे जितना बारीक़ पीस लेना हैं.
  • अब फिटकरी के इस पाउडर से दांत के कीड़े पर मंजन करना हैं. तथा आप दांत दर्द वाली जगह पर भी मंजन कर सकते हैं. लेकिन मंजन आपको अपनी उंगली से करना हैं. किसी भी टूथब्रश का इस्तेमाल नहीं करना हैं.
  • यह उपाय रोजाना करने से धीरे-धीरे आपका दांत का कीड़ा बाहर निकल जाएगा. और आपको दांत दर्द से भी छुटकारा मिलेगा.

Phitkri-se-dant-ka-kida-kaise-nikale-dard-ka-mantr (2)

लड़कियों केसीने में बाल क्यों होते हैं / लडकियों के चेहरे और पेट पर क्यों बाल होते है

दांत दर्द का मंत्र

कुछ लोग इंटरनेट पर दांत दर्द का मंत्र सर्च करते हैं. क्योंकि वह लोग डॉक्टर या घरेलू उपाय से अधिक तंत्र-मंत्र में विश्वास रखते हैं. उन्हें लगता है की किसी मंत्र से दांत दर्द अगर छुमंतर हो जाए. तो अच्छी बात हैं.

वैज्ञानिको के अनुसार मनुष्यकी आयु कितनी होती है – सम्पूर्ण जानकारी

लेकिन दोस्तों ऐसा कोई भी मंत्र नहीं है. की उसके जाप करने से आपका दांत दर्द गायब हो जाएगा. अगर आप दांत दर्द से परेशान है. तो किसी डॉक्टर को बताए. या कुछ घरेलू उपाय करे. जिससे आपके दांत दर्द में आराम मिलेगा.

दांत दर्द में क्या नहीं खाना चाहिए

दांत दर्द में निम्नलिखित वस्तु नहीं खानी चाहिए:

  • दांत दर्द में चोकलेट तथा मीठा खाने से बचना चाहिए.
  • दांत दर्द में तीखा और मसाले वाला भोजन नहीं खाना चाहिए.
  • दांत दर्द में बाहर का जंक फ़ूड नहीं खाना चाहिए.
  • दांत दर्द में पैक फ़ूड नहीं खाना चाहिए.
  • दांत दर्द में एसिडिक पदार्थ खाने से बचना चाहिए.
  • दांत दर्द में अल्काहोल सेवन नहीं करना चाहिए.

तिल किस कमी से होते है / शरीर पर तिल के फायदे / काला तिल कैसे हटाए

दांत दर्द में तुरंत आराम के लिए क्या करें

दांत दर्द में तुरंत आराम पाने के लिए निम्नलिखित उपाय करे:

  • अगर आपके दांत में दर्द और झनझनाहट हो रही है. तो इसके लिए आप एक लौंग लीजिए. और उसे दांतों के बीच दर्द वाली जगह पर रख दीजिए. अब लौंग चूसते रहिए. ध्यान रहे इसको चबाना नहीं हैं. यह उपाय करने से दांत का दर्द तुरंत ही गायब हो जाएगा.
  • अगर आप दर्द से परेशान है. तो दांतों की सिकाई करने से दांत दर्द गायब हो जाता हैं. इसके लिए आपको एक गिलास जितना पानी गर्म करना हैं. अब इसमें आधा चम्मच जितना नमक मिला लेना हैं. अब यह पानी गुनगुना होने पर मुंह से घूंट ले. और मुंह में रखकर दांतों की सिकाई करे. यह उपाय आपको 10 से 15 मिनट तक करना हैं. इससे आपको दांत दर्द से तुरंत आराम मिलेगा.
  • दांत दर्द से तुरंत आराम पाने के लिए अमरुद के पत्ते बहुत ही फायदेमंद होते हैं. इसके लिए आपको चार से पांच अमरुद के पत्ते लेने है. और पत्तो को धीरे-धीरे चबाना हैं. यह उपाय करने से दांत दर्द में तुरंत आराम मिल जाएगा.

Phitkri-se-dant-ka-kida-kaise-nikale-dard-ka-mantr (1)

बिना शादी के बच्चे कैसे पैदा होते हैं – सम्पूर्ण जानकारी

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया की फिटकरी से दांत का कीड़ा कैसे निकाले तथा दांत दर्द में क्या नहीं खाना चाहिए. इसके अलावा दांत दर्द का मंत्र भी बताया हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ है. तो आगे जरुर शेयर करे.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह फिटकरी से दांत का कीड़ा कैसे निकाले / दांत दर्द का मंत्र आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

भारत रत्न का प्रतीक किसके समान है | भारत रत्न पुरस्कार विजेता की सूची

समस्यासमाधान के कोई पांच चरण लिखिए

सपने में देवी देवताओंकी मूर्ति देखना जाने संकेत सपने में हनुमान जी की मूर्ति देखना

Leave a Comment

x