दांत के पीछे नए दांत का निकलना के कारण और बचाव – सम्पूर्ण जानकारी

दांत के पीछे नए दांत का निकलना के कारण और बचावसम्पूर्ण जानकारी – हम काफी बार देखते है. की कुछ लोगो के दांत अटपटे होते हैं. कुछ लोगो के दांत के बीच में गैप होता है. तो कुछ लोगो के दांत टेढ़े-मेढ़े या फिर दांत के पीछे दांत होते हैं. दांत के पीछे दांत निकलना यह एक आम समस्या है. और यह समस्या काफी लोगो में दिखाई देती हैं.

Dant-ke-piche-nae-dant-ka-niklna-ke-karan-bachav (1)

दांत के पीछे दांत निकलना इसे हाइपरडोंटीया बीमारी के नाम से जाना जाता हैं. वैसे देखा जाए. तो किसी भी वयस्क व्यक्ति के 32 दांत होते हैं. लेकिन इस बीमारी में 32 से अधिक दांत होते हैं.

यह बीमारी बचपन से शुरू हो जाती हैं. और बड़े होने पर पूर्णरूप से सामने आती हैं. अगर आपके भी दांत के पीछे दांत है. और हाइपरडोंटीया से पीड़ित है. तो इसके कारण और बचाव जानने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दांत के पीछे नए दांत का  निकलना के कारण और बचाव बताने वाले हैं. तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

दांत के पीछे नए दांत निकलने के कारण

दांत के पीछे नए दांत निकलने के कुछ कारण हमने नीचे बताए हैं.

दांतों की ढीली जड़ो के कारण

दांत के पीछे नए दांत निकलने के पीछे सबसे बड़ा कारण दांतों की ढीली जड़े हो सकती हैं. ऐसा इसलिए होता है. की अगर दांतों की जड़े ढीली है. तो नए दांत बीच में कही से भी निकलने के लिए जगह बना लेते हैं.

लड़कियों केसीने में बाल क्यों होते हैं / लडकियों के चेहरे और पेट पर क्यों बाल होते है

ढीली जड़ो के कारण दांत के पीछे भी दांत निकल आते हैं. ऐसे में दांतों की त्वचा पर भी आसानी से खरोच आदि आ जाती हैं. तथा मसूड़ों में दर्द होता हैं.

गार्डनर सिंड्रोम के कारण

गार्डनर सिंड्रोम एक अनुवांशिक बीमारी हैं. जिसमें त्वचा में स्कल, कोलेन तथा सिस्ट आदि में ग्रोथ होता हैं. ऐसी स्थिति में दांत के पीछे दांत निकलने की संभावना रहती हैं.

वैज्ञानिको के अनुसार मनुष्यकी आयु कितनी होती है – सम्पूर्ण जानकारी

फैबरी डिसीज के कारण

फैबरी डिसीज एक प्रकार की बीमारी हैं. इस बीमारी में हमारा शरीर पसीना निकालने में असमर्थ होता हैं. तथा इस बीमारी में हाथ-पैर पर लाल रंग के चकत्ते भी बन जाते हैं. और पेट में दर्द भी होता हैं.

तिल किस कमी से होते है / शरीर पर तिल के फायदे / काला तिल कैसे हटाए

यह सभी कारणों से शरीर असामान्य ग्रोथ करना शुरू कर देता हैं. इसलिए दांत का भी असामान्य ग्रोथ हो सकता हैं. ऐसी स्थिति में दांत के पीछे दांत निकलने की शुरुआत होती हैं.

ओरल ट्यूमर या सिस्ट के कारण

अगर किसी को ओरल ट्यूमर या सिस्ट की बीमारी हैं. तो ऐसी स्थिति में मसूड़ों में दर्द होता हैं. तथा इस बीमारी में दांत के पीछे दांत निकलने की शुरुआत होती हैं.

Dant-ke-piche-nae-dant-ka-niklna-ke-karan-bachav (2)

दांत के पीछे नए दांत निकलने के बचाव

दांत के पीछे नए दांत निकलने के कुछ बचाव हमने नीचे बताए हैं.

अगर आपके भी दांत के पीछे नए दांत निकल रहे है. तो तुरंत ही बीना देरी किए किसी अच्छे से डेंटिस्ट को दिखाए. आपका उपचार कोई अच्छा डॉक्टर ही कर सकता हैं. इस बीमारी के अन्य कोई बचाव नहीं हैं. और नाही इसके कोई घरेलू उपाय हैं.

बिना शादी के बच्चे कैसे पैदा होते हैं – सम्पूर्ण जानकारी

अगर आप चाहते है की आपके दांत के पीछे नए दांत न आए. तो अच्छे से डॉक्टर से संपर्क करके उनसे सलाह ले.

दांत के पीछे नए दांत निकलने पर क्या होता है

दांत के पीछे नए दांत निकलने पर आपको नीचे दी गई परेशानियां हो सकती हैं.

  • अगर दांत के पीछे दांत निकल रहे है. तो दांतों में सडन हो सकती हैं.
  • अगर दांत के पीछे दांत निकल रहे है. तो मसूड़ों से संबंधित रोग हो सकता हैं.
  • अगर दांत के पीछे दांत निकल रहे है. तो दांत में दर्द हो सकता हैं.
  • दांत के पीछे दांत निकलने पर चेहरा अजीब दिखता है.
  • दांत के पीछे दांत निकलने पर खाने और बोलने में भी समस्या पैदा होती हैं.

Dant-ke-piche-nae-dant-ka-niklna-ke-karan-bachav (3)

पीरियड मेंसिंदूर लगाना चाहिए / पीरियड के कितने दिन बाद बाल धोना चाहिए

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दांत के पीछे नए दांत का निकलना के कारण और बचाव बताए हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ है तो आगे जरुर शेयर करे.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह दांत के पीछे नए दांत का निकलना के कारण और बचाव आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

भारत रत्न का प्रतीक किसके समान है | भारत रत्न पुरस्कार विजेता की सूची

समस्यासमाधान के कोई पांच चरण लिखिए

सपने में देवी देवताओंकी मूर्ति देखना जाने संकेत सपने में हनुमान जी की मूर्ति देखना

x