बच्चों के दांत निकलना का टोटका | दांत निकलते समय क्या क्या परेशानी होती है

बच्चों के दांत निकलना का टोटका | दांत निकलते समय क्या क्या परेशानी होती है – जब बच्चों में दांत निकलने की शुरुआत होती हैं. तो उन्हें दर्द होता हैं. दांत निकलते समय बच्चे की पीड़ा इतनी अधिक होती है. की उस दर्द को देख पाना माता-पिता के लिए पीड़ादायक होता हैं.

Bachcho-ke-dant-niklna-ka-totka-samy-kya-preshani-hoti-h (2)

बच्चों में दांत निकलते समय दर्द होना यह एक सामान्य समस्या है. इस समस्या से सभी बच्चे गुजर चुके होते हैं. इसलिए ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं हैं. अगर आपके बच्चे के भी दांत निकल रहे है. और दर्द से बच्चा रो रहा है. तो आप कुछ घरेलू उपाय कर सकते हैं. जिससे बच्चे को आराम मिलेगा.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बच्चों के दांत निकलना का टोटका तथा बच्चे के दांत निकलने के लक्षण बताने वाले हैं. इसके अलावा यह भी बताएगे की बच्चों के दांत निकलते समय क्या क्या परेशानी होती है तथा बच्चों के दांत निकलते समय क्या खिलाना चाहिए. इसके लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

बच्चों के दांत निकलना का टोटका

बच्चों के दांत निकलना का कुछ टोटका हमने नीचे बताए हैं.

बच्चों को अधिक से अधिक पानी पिलाएं

जब भी आपके बच्चे के दांत आने की शुरुआत होती हैं. तो उन्हें अधिक से अधिक तरल पदार्थ और पानी पीलाना चाहिए. इसके साथ साथ आप ब्रेस्ट मिल्क को पंप करके फ्रीज़ में रख सकते हैं. कुछ देर तक फ्रीज़ में रखने के बाद ब्रेस्ट मिल्क बच्चों को पिलाएं.

दांतके पीछे नए दांत का निकलना के कारण और बचाव – सम्पूर्ण जानकारी

थोडा ठंडा मिल्क पीने से बच्चे को काफी राहत मिलती हैं. जैसे दांत की सर्जरी हो जाने के बाद डॉक्टर आइसक्रीम खाने की सलाह देते हैं. वैसे ही ठंडा मिल्क पीने से बच्चे के दांत को आराम मिल सकता हैं.

बच्चों की मालिश करे

कई बार बच्चे दांत निकलने की वजह से बैचेन हो जाते हैं. बच्चे मसूड़ों तथा दांत में दर्द होने की वजह से रोने लगते हैं. अगर आपका बच्चा भी दांत निकलने की वजह से बैचेन हो रहा है. तो बच्चे के सिर तथा पैरो की हल्के हाथो से मालिश करे.

फिटकरी सेदांत का कीड़ा कैसे निकाले / दांत दर्द का मंत्र 

इससे बच्चा रिलैक्स होगा. मालिश करने से बच्चों के मसुडो में दर्द तो कम नहीं होता हैं. लेकिन मालिश करने से बच्चे को अच्छी नींद आ जाती हैं. इस वजह से उसे दर्द की पीड़ा सहन नहीं करनी पड़ती.

बच्चों को शहद का सेवन करवाए

शहद में एंटीबैक्टीरियल के गुण पाए जाते हैं. जो घाव और चोट को जल्दी आराम दिलाने में मदद करते हैं. बच्चे को थोडा सा शहद चटाने से उसके मसूड़ों की सुजन कम हो जाती हैं. तथा दर्द में भी आराम मिलता हैं. इसलिए दांत निकलते समय बच्चों को थोडा सा शहद जरुर चटाए.

तिल किस कमी से होते है / शरीर पर तिल के फायदे / काला तिल कैसे हटाए

बच्चों के लिए डॉक्टर से संपर्क करे

अगर बच्चा दांत निकलने की वजह से ज्यादा परेशान हो रहा है. तो आप घरेलू उपाय करने की बजाय डॉक्टर से संपर्क करके. उनकी सलाह अनुसार आगे बढे.

Bachcho-ke-dant-niklna-ka-totka-samy-kya-preshani-hoti-h (1)

बच्चे के दांत निकलने के लक्षण / बच्चों के दांत निकलते समय क्या क्या परेशानी होती है

जब बच्चे के दांत निकलते है. तब नीचे दिए लक्षण बच्चे में दिखाई देते है.

  • दांत निकलते समय बच्चे का मुड चिडचिडा हो जाता हैं. उन्हें सोने में परेशानी होती हैं. तथा मसूड़ों में दर्द होने की वजह से बच्चा बार-बार रोता हैं.
  • बच्चों में दांत निकलते समय उन्हें डायरिया भी हो सकता हैं. डायरिया की वजह से बच्चा कमजोर हो सकता हैं. ऐसी स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरुर ले.
  • जब भी बच्चों में दांत निकलने की शुरुआत होती हैं. तो बच्चा अपने आसपास पड़ी कोई भी चीज़ अपने मुंह में डालने की कोशिश करता हैं. मसूड़ों में दर्द की वजह से बच्चा अगर कुछ चबाता है. तो उन्हें राहत मिलती हैं. इसलिए यह ध्यान रखे की उनके आसपास कोई भी गंदी वस्तु न रखे.
  • पहली बार दांत निकलते समय बच्चों को घबराहट, अत्याधिक लार तथा बुखार जैसी परेशानी भी उत्पन्न हो सकती हैं.

खांसी में अंडा खाना चाहिए या नहीं | बुखार में अंडा खाना चाहिए या नहीं 

बच्चों के दांत निकलते समय क्या खिलाना चाहिए / बच्चों के दांत निकलते समय क्या देना चाहिए

  • बच्चों के दांत निकलते समय आप बच्चे को ठंडी गाजर का टुकड़ा खिला सकते हैं.
  • अधिक से अधिक तरल पदार्थ और पानी पिलाएं
  • बच्चों को शहद चटाए.
  • बच्चों को ब्रेस्ट मिल्क फ्रीज़ करके पिलाएं.

Bachcho-ke-dant-niklna-ka-totka-samy-kya-preshani-hoti-h (3)

वैज्ञानिको के अनुसार मनुष्यकी आयु कितनी होती है – सम्पूर्ण जानकारी

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बच्चों के दांत निकलना का टोटका तथा बच्चे के दांत निकलने के लक्षण बताए हैं. इसके अलावा यह भी बताया की बच्चों के दांत निकलते समय क्या क्या परेशानी होती है तथा बच्चों के दांत निकलते समय क्या खिलाना चाहिए. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह बच्चों के दांत निकलना का टोटका / दांत निकलते समय क्या क्या परेशानी होती है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

दाई करवटसोने के फायदे और नुकसान | खाना खाने के बाद किस साइड से सोना चाहिए

बड़ों से बात करने कातरीका – सम्पूर्ण जानकारी

सुहागा पेट की सफाई के लिए कारगर जाने कैसे / सुहागा क्या होता है

Leave a Comment

x