प्रकृति का जादू किसे कहा गया है | prakriti ka jadu kise kaha gaya hai Class 6

हिंदी हमारी राष्ट्रिय भाषा है. इसलिए प्रत्येक भारतीय को हिंदी भाषा की अच्छी जानकारी होती है. फिर भी परीक्षाओ में ऐसे प्रश्न भी पूछे जाते है. जिनका उत्तर ढूढ़ना थोडा कठिन होता है. इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसे ही परीक्षाओ में अत्यधिक मात्रा में पूछे जाने वाले प्रश्न “प्रकृति का जादू किसे कहा गया है | prakriti ka jadu kise kaha gaya hai Class 6 ” का उत्तर बिल्कुल आसान भाषा में ले के आए है. जो हिंदी विषय की परीक्षाओ की दृष्टी से बहुत महत्वपूर्ण है.

prakriti-ka-jadu-kise-kaha-gaya-jata-hai-1

प्रकृति का जादू किसे कहा गया है | prakriti ka jadu kise kaha gaya hai Class 6

प्रकृति का जादू प्रकृति में होने वाले निरंतर बदलाव और परिवर्तन को कहा गया है. हमारी पृथ्वी में अनेक रंग मिश्रित है. ये रंग प्रकृति के सौन्दर्य को बढ़ाते है. प्रकृति में हमेशा नियत रूप से परिवर्तन होता रहता है. जैसे मौसम में परिवर्तन रहता है. आपको प्रत्येक दिन एक जैसा मौसम देखने को नहीं मिलता है. कभी धुप की चादर देखने को मिलती है. तो कभी कड़कड़ाहट ठण्ड. इस प्रकार अपने विभिन्न आयामों से प्रकृति आपको रोमांचित करती रहती है. और सही मायनो में यही प्रकृति का जादू है.

प्रकृति के जादू से जीवों के मन को शांति का अनुभव होता है. प्रकृति में विभिन्न आकृतिया और बनावट है. जो हमे हमेशा अपनी ओर आकृषित करती रहती है. इस सुन्दर प्रकृति में कही पहाड़ है तो कही समतल मौदन है. तो कही झरना और झीले है. पुरे साल में विभिन्न मौसम आते है और चले जाते है. नित नए अनुभव हमें प्राप्त होते है यही प्रकृति का जादू है.

ग्रह किसे कहते है | grah kise kahate hain | तारो और ग्रहों में क्या अंतर है

प्रकृति के गोद में विभिन्न प्रकार और आकृति के जीव जंतु रहते है. कोई बड़ा है तो कोई बिल्कुल सूक्ष्म है. जिसे हमारे आँखों से देखना भी असंभव है. हमारे धरती के चारो ओर गहरा समुन्द्र है. समुन्द्र के अंदर एक अलग ही रहस्य भरी दुनिया है. जो हमे सोचकर ही रोमांचित करती है. इन गहरे समुन्द्र में अनेक प्रकार और आकार के जीव रहते है. ये सब एक जादू के भांति ही है. इसलिए प्रकृति का जादू है.

हमारे आस पास विभिन्न पेड़-पौधे है. बगड़द का पेड़ इतना विशाल होता है जो कही सैकड़ो सालो तक जीता है. वही कही सारे मौसमी पौधे भी होते है जो छोटे-छोटे होते है. और कुछ दिनों तक ही अपना जीवन जीते है. पेड़ पौधो की पत्तिया, टहनिया, छाल इत्यादि विचित्र आकार रंग और रूप में होती है. जो हमे अपनी ओर आकृषित करते रहते है. यही हमारी प्रकृति का जादू है.

कृषि किसे कहते है | krishi kise kahate hain | कृषि के प्रकार का वर्णन करें

निष्कर्ष

इस आर्टिकल (प्रकृति का जादू किसे कहा गया है | prakriti ka jadu kise kaha gaya hai Class 6) के जरिये आपने जाना है की प्रकृति का जादू किसे कहा जाता है. प्रकृति के सुन्दरता, सौन्दर्यता, परिवर्तन शीलता और अनेकता को ही प्रकृति का जादू कहा गया है. जो हमारे मन को रोमांचित और मोहक अनुभव देते है.

उपभोक्ता किसे कहते है | उपभोक्ता के अधिकार और उत्तरदायित्व

विकास किसे कहते है | विकास की परिभाषाए और अभिलक्षण या गुण

बाल मनोविज्ञान के जनक कौन हैं | बाल मनोविज्ञान क्या है | संज्ञानात्मक विकास सिध्दांत

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हैं. यह हमे तभी पता चलेगा जब आप हमे निचे कमेंट करके बताएगे. यह आर्टिकल विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओ की दृष्टी से भी महत्वपूर्ण हैं. इसलिए इस आर्टिकल को उन लोगो और दोस्तों तक पहुचाए जो प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. क्योंकि ज्ञान बाटने से हमेशा बढ़ता हैं. धन्यवाद.

Leave a Comment

x