प्याज का बीज कितने दिन में उगता है – प्याज का बीज कैसे बोया जाता है

प्याज का बीज कितने दिन में उगता है – प्याज का बीज कैसे बोया जाता है – प्याज हमारी सेहत के लिए जितना फायदेमंद है. उतना ही भोजन को स्वादिष्ट बनाने में उपयोगी होता हैं. प्याज आपको लगभग हर एक घर में देखने को मिल जाएगा. हर साल प्याज की डिमांड जितनी होती हैं. उतनी डिमांड और किसी सब्जी की नहीं होती हैं. इसलिए इसकी खेती भी बड़े पैंमाने पर की जाती हैं. प्याज की खेती पुरे साल की जा सकती हैं. इसलिए इसकी डिमांड पूरी हो जाती हैं.

Pyaj-ka-beej-kitne-din-me-ugta-h-kaise-boya-jata-h (1)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की प्याज का बीज कितने दिन में उगता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

प्याज का बीज कितने दिन में उगता है

अगर आप सर्दी के मौसम प्याज की खेती करते हैं. तो बुआई करने के बाद 10 से 12 दिन में प्याज का बीज उग जाता हैं. और अगर आप बरसात के मौसम में प्याज की खेती करके बुआई करते हैं. तो बुआई करने के बाद 8 से 10 दिन में प्याज का बीज उग जाता हैं.

अर्का रक्षक टमाटर की खेती का समय / अर्का रक्षक टमाटर का बीज कहां मिलेगा

प्याज का बीज कैसे बोया जाता है

प्याज के बीज की बुआई करने का पूरा तरीका हमने नीचे बताया हैं.

  • अगर आप प्याज की खेती करना चाहते है. तो साल भर में कभी भी प्याज की खेती कर सकते हैं.
  • प्याज के बीज की बुआई के लिए मिट्टी का तापमान लगभग 10-35 सेल्सियस होना जरूरी हैं. तब जाकर प्याज पूर्ण रूप से परिपक्व होते हैं.
  • इस तरह की मिट्टी में प्याज के बीज को अंकुरित होने में लगभग 10 से 15 दिन का समय लग सकता हैं.
  • प्याज बीज बोने के लिए जल निकासी छेद वाला कंटेनर ले.
  • अब इसके बाद कंटेनर को मिट्टी से अच्छे से भर ले.
  • अब कंटेनर के बीच में थोड़े से प्याज के बीज डाल दे.
  • इसके बाद थोड़ी सी और मिट्टी डाले और कंटेनर को मिट्टी से पूरा भर दे.
  • इसके बाद तुरंत ही किसी वाटरिंग कैन से पानी दे.
  • इसके बाद रोजाना थोडा-थोडा पानी देते रहे. लगभग 8 से 10 दिन के भीतर प्याज के बीज अंकुरित होना शुरू हो जाएगे.

तो कुछ इस आसान तरीके से आप प्याज के बीज की बुआई कर सकते हैं.

Pyaj-ka-beej-kitne-din-me-ugta-h-kaise-boya-jata-h (3)

फ्रिज को बंद करना चाहिए या नहीं / फ्रिज कितने वाट का होता है

प्याज का बीज कितने रुपए किलो है

अगर आप प्याज का बीज खरीदना चाहते हैं. तो आपको 700 से 800 रूपये किलो प्याज का बीज मिल जाएगा. प्याज के बीज की कीमत उसकी गुणवत्ता पर भी निर्भर करती हैं. अगर आप निम्न गुणवत्ता वाले प्याज के बीज खरीदते हैं. तो आपको 300 से 400 रूपये किलो प्याज के बीज मिल जाएगे.

प्याज का बीज कहां मिलेगा

प्याज का बीज आपको आपके आसपास की किसी भी नर्सरी से आसानी से मिल जाएगा. इसके अलावा अगर आप ऑनलाइन माध्यम से प्याज का बीज खरीदना चाहते हैं. तो अमाजोन और फ्लिप्कार्ट जैसी वेबसाइट पर से भी आसानी से प्याज का बीज मिल जाएगा.

वकील की फीस के नियम / कैसे एक वकील के खिलाफ एक शिकायत करना

प्याज के पौधे की देखभाल कैसे करे

  • प्याज के पौधे के लिए अधिक रोशनी की जरूरत नहीं हैं. इसलिए आप इसे धुप से बचाके के रखे.
  • प्याज के पौधे के लिए रोजाना पानी की जरूरत होती हैं. इसलिए रोजाना पानी देना ना भूले.
  • प्याज की अच्छी पैदावर के लिए खाद डालना जरूरी होता हैं. इसलिए आपको सड़ी गोबर की खाद मिट्टी में मिलाकर डालनी चाहिए.
  • अगर आपको प्याज के पौधे पर किसी भी प्रकार के कीटाणु या फंगल आदि दिखाई देते हैं. तो उसे तुरंत ही दूर करे. नहीं तो यह आपके पुरे प्याज की खेती को बिगाड़ सकता हैं. फंगल आदि दूर करने के लिए आप दवाई का छिटकाव कर सकते हैं.

Pyaj-ka-beej-kitne-din-me-ugta-h-kaise-boya-jata-h (2)

एलोवेरा का पौधा घर में लगाना शुभ है या अशुभ | घर में चीकू का पेड़ शुभ या अशुभ

निष्कर्ष            

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की प्याज का बीज कितने दिन में उगता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह प्याज का बीज कितने दिन में उगता हैप्याज का बीज कैसे बोया जाता है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

रिश्तेदार काबच्चा गोद लेने के नियम / बच्चा गोद लेने के लिए कांटेक्ट नंबर

पेंटी /निकर / अंडरवियर पहनने के फायदे | पेंटी क्या होती है / ब्रा क्यों जरुरी है

सिर पर तिल होने का मतलब | हाथ, नाक, कमर, गले पर तिल का मतलब 

Leave a Comment

x