राधा की शादी किससे हुई / राधा की कितनी शादी हुई?

राधा की शादी किससे हुई / राधा की कितनी शादी हुई? – भगवान श्री कृष्ण के जीवन के बारे में तो हर कोई जानता ही हैं. खासकरके भगवान श्री कृष्ण और राधारानी के बीच की प्रेम कहानी हर कोई जानता हैं. ऐसा माना जाता है की श्री कृष्ण राधा के बीना और राधा श्री कृष्ण के बीना अधूरी थी. इन दोनों के बीच इतना प्यार होने के बाद भी इनका मिलन नहीं हो पाया था. यह भी सभी लोग जानते हैं.

Radha-ki-shadi-kisse-hui-kitni (1)

भगवान श्री कृष्ण की शादी रुक्मणी से हुई थी. यह सभी लोग जानते हैं. लेकिन राधा की शादी किससे हुई थी. इस बारे में अकसर सवाल पूछे जाते हैं. जिसका जवाब आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से देने वाले हैं. इसलिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की राधा की शादी किससे हुई. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

राधा की शादी किससे हुई

काफी लोगो को लगता है की भगवान श्री कृष्ण की शादी रुक्मणि से हो गई थी. लेकिन राधा की शादी शायद नहीं हुई होगी. लेकिन ऐसा नहीं हैं. राधा की शादी भी हुई थी. और वह भी श्री कृष्ण के साथ ही हुई थी. इस बात का गवाह मगर ब्रीज के भांडीरवन में स्थिति एक मंदिर को माना जाता हैं.

कुछ पौराणिक कहानी के अनुसार ऐसा माना जाता है की राधा और कृष्ण का विवाह हुआ था. इस बात का गवाह मगर ब्रीज के भांडीरवन में स्थित मंदिर को माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की बृज में ही एक भांडीरवन नामक जगह हैं. उस स्थान पर कृष्ण और राधा का मिलन हुआ था. और दोनों ने इस जगह पर शादी रचाई थी.

यह स्थल भगवान श्री कृष्ण के जन्मस्थल मथुरा से लगभग 30 किलोमीटर दूर हैं. इसी जगह पर एक मंदिर हैं. इस मंदिर में भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी की प्रतिमा स्थित हैं. यह प्रतिमा ही इनकी शादी का गवाह मानी जाती हैं.

दरअसल बात यह है की इस मंदिर में भगवान श्री कृष्ण और राधा की मूर्ति हैं. उसमें भगवान श्री कृष्ण के हाथ में बांसुरी नहीं हैं. लेकिन यह प्रतिमा कुछ इस तरीके से स्थित है की दोनों दूल्हा और दुल्हन के वेश में हैं. और ब्रह्माजी कृष्ण राधा को आशीर्वाद देते हुए नजर आ रहे हैं.

श्री कृष्ण और राधा की शादी हुई थी. इस बात का जिक्र गर्ग संहिता नामके ग्रंथ में किया गया हैं. इसके अलावा ग्रंथ में यह भी बताया गया है की स्वयं जगत के गुरु ब्रह्माजी में कृष्ण और राधा की शादी करवाई थी. और उनको आशीर्वाद दिए थे.

तो कुछ इस प्रकार की मान्यता और गर्ग संहिता ग्रंथ के आधार पर माना जाता है की राधा की शादी श्री कृष्ण से हुई थी.

Radha-ki-shadi-kisse-hui-kitni (2)

अच्छे रिश्ते के लिए उपाय– 7 सबसे शानदार उपाय

राधा की कितनी शादी हुई?

अगर पुराणों और ग्रंथो से देखे तो गर्ग संहिता में राधा की शादी श्री कृष्ण हुई थी. लेकिन ब्रहम्मावैवर्त ग्रंथ के अनुसार राधा की शादी यशोदा के भाई रायान गोपा के साथ हुई थी. इस प्रकार से माना जा सकता हैं की राधा की दो शादी हुई थी.

Radha-ki-shadi-kisse-hui-kitni (3)

मन को पवित्र कैसे करे – सम्पूर्ण जानकारी

निष्कर्ष            

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की राधा की शादी किससे हुई. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह राधा की शादी किससे हुई / राधा की कितनी शादी हुई? आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

सपने में बहुत सारे लोगों को खाना खाते देखना – सम्पूर्ण जानकारी

शुक्रवार को छिपकली गिरने से क्या होता है – 8 अद्भुत संकेत जाने

क्या मृत्यु का समय टल सकता है – क्या मौत पहले से ही निश्चित होती है

 

 

Leave a Comment

x