इस आर्टिकल router meaning in hindi में हम आपको राऊटर के बारे में संक्षिप में जानकारी देने वाले है.
Router meaning in hindi
राऊटर कंप्यूटर के नेटवर्क में इस्तेमाल होने वाला वो इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है. जो नेटवर्क में मौजूद उपकरणों के बिच में डाटा पैकेट के यातायात का प्रबन्धन करता है. तथा एक जगह से डाटा पैकेट सुरक्षित रूप से दुसरे जगह तक पहुचने के लिए एक सुरक्षित और उचित रास्ते को निकालता है.
इसके लिए राऊटर अपने राऊटर प्रोटोकॉल का अनुसरण करता है. जिसमे राऊटर के कार्य से जुड़े अनुभव और डाटा पैकेट की सुरक्षा को लेकर कुछ नियम और कायदे लिखे होते है.

राऊटर के बारे कुछ महत्वपूर्ण बिंदु
- राऊटर को LAN (local area network) और WAN (wide area network) दोनों के लिए उपयोग में लिया जाता है. इसका मतलब ये है की आप राऊटर को आप अपने कार्यालय के अन्दर और दो या दो ये अधिक दुरी में स्थित कार्यालयों के बिच भी लगा सकते हो.
- ये नेटवर्क में उपस्थित दूसरे राऊटर से भी जानकारी साँझा करता है. और डाटा पैकेट के स्थान्तरण के लिए प्रभावी रूप से कार्य करता है.
- ये राऊटर प्रोटोकॉल के नियम और कायदे का अनुसरण करता है.
- राऊटर की लगत नेटवर्क में उपयोग होने वाले दूसरे उपकरण जैसे स्विच और हब से ज्यादा होता है.
अगर आपको ये router meaning in hindi आर्टिकल अच्छा लगा है. तो इसे अपने उन सब दोस्तों के पास पहुँचाए जो Competition Exam की तैयारी कर रहे है. नीचे Comment लिख कर बताए. आपको किस Topic पर आसान भाषा में जानकारी चाहिए. कृपया इसको अपने दोस्तों के साथ Whatapp, Facebook या link share करे.