What is a router in networking in hindi. ये कैसे कार्य करता है?

हमारा कंप्यूटर और मोबाइल प्रत्येक समय नेटवर्क से जुड़ा होता है. नेटवर्क में उपस्थित उपकरण आपस में जानकारियों का आदान प्रदान करते है. जिसका एक अच्छा उदाहरण इन्टरनेट है. लेकिन हमे पता है कि ये नेटवर्क में ऐसा क्या होता है. जो जानकारियों को एक उपकरण से दूसरे उपकरण तक पहुँचाता है. तो हम इस आर्टिकल राऊटर क्या है? (What is a router in networking in hindi) में नेटवर्क से जुड़े एक महत्वपूर्ण उपकरण राऊटर के बारे में विस्तार से जानेंगे. हम ये भी जानेंगे कि ये कार्य कैसे करता है. और राऊटर कितने प्रकार के होते है.

राऊटर क्या है? (What is a router in networking in hindi)

राऊटर एक नेटवर्क उपकरण है. जिसका उपयोग नेटवर्क में उपकरणों के बिच डाटा पैकेज को प्राप्त करने, भेजने और जाँचने के लिए किया जाता है. राऊटर नेटवर्क में डाटा पैकेट के गंतव्य स्थान, हैडर, फोर्वार्डिंग टेबल (forwarding table) को जाचता और परखता है. और डाटा पैकेट को गंतव्य तक पहुँचाने के लिए उचित रास्ता देता है. Cisco, HP, Juniper, और D-link कुछ ऐसी लोकप्रिय कंपनी है. जो राऊटर को बनाती है.

राऊटर के बारे कुछ महत्वपूर्ण बिंदु

  • राऊटर को LAN (local area network) और WAN (wide area network) दोनों के लिए उपयोग में लिया जाता है. इसका मतलब ये है की आप राऊटर को आप अपने कार्यालय के अन्दर और दो या दो ये अधिक दुरी में स्थित कार्यालयों के बिच भी लगा सकते हो.
  • ये नेटवर्क में उपस्थित दूसरे राऊटर से भी जानकारी साँझा करता है. और डाटा पैकेट के स्थान्तरण के लिए प्रभावी रूप से कार्य करता है.
  • ये राऊटर प्रोटोकॉल के नियम और कायदे का अनुसरण करता है.
  • राऊटर की लगत नेटवर्क में उपयोग होने वाले दूसरे उपकरण जैसे स्विच और हब से ज्यादा होता है.

राऊटर कैसे कार्य करता है?

राऊटर नेटवर्क में डाटा पैकेट के उचित और सुरक्षित रास्ता देता है. जिससे डाटा पैकेट कम समय में सुरक्षा के साथ अपने गंतव्य तक पहुच सके. इसके लिए राऊटर डाटा पैकेट के गंतव्य स्थल की जानकारी और डाटा पैकेट के हैडर का उपयोग करता है.

राऊटर डाटा पैकेट के हैडर और गंतव्य स्थल की जानकारी का अध्ययन करता है. और इन वस्तुओ को अपने राऊटिंग टेबल से मिलाता है. इसी प्रकार मौजूद डाटा की सहायता से एक सरल और तेज रास्ते को निकाल के लाता है. राऊटर के कुछ प्रोटोकॉल होते है. ये नियम और कायदे राऊटर को प्रत्येक डाटा पैकेट पर लागू करने होते है. जिससे डाटा की सुरक्षा कायम रह सके.

राऊटर में दो प्रकार की राऊटिंग टेबल स्टैटिक (static) और डायनामिक (dynamic) होती है. स्टैटिक में राऊटर के  लिए नियम होते है. जिसे मैन्युअली बनाना होता है. वही राऊटर के डायनामिक टेबल समय के साथ राऊटर के कार्यशैली और अनुभव के अनुसार बदलती रहती है.

राऊटर के प्रकार (Types of router)

राऊटर के उसके कार्य करने की क्षमता पर विभिन्न भागो में विभाजित किया गया है. जो इस प्रकार से है.

वायरलेस राऊटर (wireless router)

वायरलेस राऊटर को निजी नेटवर्क में कुछ उपकरण जैसे लैपटॉप, कंप्यूटर और मोबाइल को नेटवर्क से जोड़ने के लिए उपयोग में लिया जाता है.वायरलेस राऊटर वायरलेस सिग्नल उत्पाद करने के लिए सक्षम होता है. लेकिन ये कम दूरी के लिए ही कारगर है. दूरी बढ़ने के साथ इसके सिग्नल भी कमजोर पड़ने लगते है. और आखिरकार समाप्त हो जाते है.

वायरलेस राऊटर में सुरक्षा के लिए यूज़र नाम और पासवर्ड की भी सुविधा होती है.

Core router

core राऊटर का उपयोग बड़ी संस्थान और प्राइवेट नेटवर्क में होता है. जहा पर कंप्यूटर की संख्या अधिक होती है. और विभिन्न इमारतों और कार्यालयों को नेटवर्क से जोड़ने की जरूरत होती है. इस प्रकार के नेटवर्क की गति फ़ास्ट और शक्तिशाली होती है. लेकिन कोर राऊटर को बाहरी नेटवर्क से जोड़ना संभव नहीं होता है.

Edge router

Edge राऊटर को गेटवे राऊटर भी कहा जाता है. क्योंकि ये आंतरिक नेटवर्क को बाहरी नेटवर्क से मिलाता है. ये बैंडविड्थ को परिवर्तित करता है. जिससे नेटवर्क में दूसरे राऊटर को भी जोड़ना संभव हो पाता है. ये आंतरिक नेटवर्क को स्थापित करने के लिए कारगर नही है.

डिस्ट्रीब्यूटर राऊटर (Distributor router)

Edge राऊटर से प्राप्त सिग्नल को डिस्ट्रीब्यूटर राऊटर के द्वारा आंतरिक नेटवर्क में उपस्थित उपकरणों तक पहुँचाया जाता है. ये यूज़र तक सिग्नल पहुंचाने के लिए अन्य राऊटर और WiFi का उपयोग करता है.

वर्चुअल राऊटर (Virtual router)

वर्चुअल राऊटर एक सॉफ्टवेयर होता है. जो भौतिक राऊटर उपकरण की तरह ही काम करता है. ये बड़े संस्थानों में जटिल नेटवर्क के लिए उपयोग किया जाता है. ये भौतिक राऊटर से भी कम दर में क्लाउड राऊटर कंपनी द्वारा प्रदान किये जाते है. तथा समय के साथ इनका दायरा भी आसानी से बढाया जा सकता है. तथा इनका प्रबंधन करना लोकल नेटवर्क उपकरण से आसान होता है.

आपने क्या सिखा

आप ने इस आर्टिकल में राऊटर की परिभाषा से लेकर कार्य करने के तरीके के बारे में जाना और ये भी जाना कि ये कितने प्रकार के होते है. ये आर्टिकल आपको नेटवर्क से जुड़े विषय की परीक्षा में मदद करता है. तथा आपके नेटवर्क से जुड़े ज्ञान को भी बढाता है. 

हमारी पूरी कोशिश रहती है कि हम आप तक संपूर्ण जानकारी बिल्कुल आसान भाषा में ले के आए. जिससे आपकी पढने में रूचि बनी रहे. मैं उम्मीद करता हुं आपको ये आर्टिकल  पढने में मज़ा आया होगा.

अगर आपको ये राऊटर क्या है? (What is a router in networking in hindi) आर्टिकल अच्छा लगा है. तो इसे अपने उन सब दोस्तों के पास पहुँचाए जो Competition Exam की तैयारी कर रहे है. नीचे Comment लिख कर बताए. आपको किस Topic पर आसान  भाषा में जानकारी चाहिए. कृपया इसको अपने दोस्तों के साथ Whatapp, Facebook या link share करे.

 

 

1 thought on “What is a router in networking in hindi. ये कैसे कार्य करता है?”

Leave a Comment

x