What is printer in hindi? Types of printer in hindi !

कंप्यूटर हमारे दैनिक जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग बन गया है. ये हमारे प्रत्येक कार्य के मदद करता है. जब भी हमे कंप्यूटर से कोई फॉर्म, तस्वीर, दस्तावेज़ या किताब चाहिए. तो उसे हमे प्रिंटर के द्वारा प्रकशित करनी होती है. और क्या हमे पता है. की प्रिंटर कैसे कार्य करता है. तथा ये कैसे कंप्यूटर से निर्देश लेकर कागज पर तस्वीरों को उभारता है. तो इस आर्टिकल What is printer in hindi? Types of printer in hindi में हम प्रिंटर और इससे जोड़े प्रत्येक बिन्दुओ के बारे में जानेगे.

इस आर्टिकल में हम प्रिंटर के क्षेत्र में एक चमत्कारी आविष्कार के बारे में भी जानेंगे. तथा हम इसके साथ ही विभिन्न प्रिंटर और उनके उपयोग के बारे में विस्तार से बात करेंगे.

प्रिंटर क्या है? (What is printer in hindi)

प्रिंटर एक कंप्यूटर आउटपुट उपकरण है. ये कंप्यूटर के द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार किसी भी डाटा या तस्वीर को कागज पर छापता है. प्रिंटर के द्वारा दिए गए उत्पाद को हार्ड कॉपी कहा जाता है.

कंप्यूटर में स्थिति प्रत्येक वस्तु जैसे फोटो, दस्तावेज, वीडियो इत्यादि को सॉफ्टकॉपी कहा जाता है. वही अगर आप प्रिंटर के माध्यम से इसका प्रिंट निकलते हो. तो ये वस्तु हार्डकॉपी कहलाती है.

प्रिंटर एक उपयोगी उपकरण है. अगर आपको किसी सरकारी कार्य के लिए फॉर्म भरना है. या अपनी परीक्षा और पढ़ाई के लिए किसी किताब की जरूरत है. तो आप उसे इन्टरनेट से डाउनलोड कर सकते है. और उसे प्रिंटर की मदद से प्रिंट भी कर सकते है.

प्रिंटर का उपयोग क्या है?

समय के साथ प्रिंटर का उपयोग भी बढ़ते जा रहा है. पहले प्रिंटर सिर्फ कार्यालयों और बड़े संस्थानों में देखने को मिलता था. लेकिन आज कल प्रिंटर हमारे घर पर भी लगते है. और हम दैनिक कार्य के लिए प्रिंटर की सहायता लेते है. इस प्रकार प्रिंटर का दायरा बढता जा रहा है.

प्रिंटर के निम्नलिखित उपयोग है.

  • प्रिंटर का उपयोग विभिन्न सरकारी कार्य, परीक्षा और नौकरी आदि के फॉर्म भरने और जमा करने के लिए किया जाता है.
  • इससे आप अपने जरूरत की जानकारी कंप्यूटर से प्रिंट निकाल सकते हो.
  • बड़े संस्थानों और कार्यालयों में विभिन्न फाइल और दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए प्रिंटर का उपयोग किया जाता है.
  • 3D प्रिंटर के मदद से आप छोटे छोटे सामान और बच्चों के खिलौने भी बना पाते हो.
  • प्रिंटर के मदद से आप एक अच्छी गुणवत्ता की तस्वीर निकाल सकते हो.

3D प्रिंटर क्या है?

प्रिंटर का उपयोग पहले सिर्फ कागज़ पर तस्वीर और दस्तावेज छापने के लिए होता था. लेकिन 3D प्रिंटर एक ऐसा प्रिंटर जिससे किसी भी भौतिक वस्तु जैसे बच्चों के खिलोने या छोटी वस्तुए आप प्रिंटर से बना सकते है.

3D प्रिंटर एक ऐसी तकनीक है जिससे किसी भी वस्तु की 3 अक्ष में प्रिंट निकालना संभव है. इसके लिए CAD मॉडल लगता है. जिसे बनाने में बहुत लागत लगती है.

प्रिंटर के प्रकार (Types of printer in hindi)

सामान्य रूप से प्रिंटर को दो भागों में बाटा गया है. 2D प्रिंटर और 3D प्रिंटर. 2D प्रिंटर सामान्य कागज पर कंप्यूटर से डाटा प्राप्त कर के सिर्फ दो अक्ष (X और Y) में छापता है. वही 3D प्रिंटर किसी भौतिक वस्तु को तीनो अक्ष (X, Y और Z) में छापता है.

प्रिंटर के उसमे उपयोग होने वाली प्रिंट तकनीक के आधार पर विभिन्न भागो में बाटा गया है. जो इस प्रकार से है.

इंकजेट प्रिंटर (Inkjet printer in hindi)

इस प्रिंटर में अक्षर और नंबर को स्याही से कागज पर चुंबकीय प्लेट के द्वारा उभारा जाता है. इसमें सैंकड़ो छोटी छोटी गन से कागज पर स्याही से पात्र को छापा जाता है. इसमें प्रिंट कार्ट्रिज होते है. जिसमे रंग भरे जाते है. तथा प्रत्येक प्रिंट कार्ट्रिज में अलग रंग भरे जाते है. इन रंगों की सहायता से अच्छे गुणवत्ता की तस्वीरे बनती है.

इस प्रकार के प्रिंटर सामान्य घरेलू और कार्यालय के कार्य में उपयोग होता है. तथा इन्हें चलाना भी आसान होता है. और इनकी लागत भी कम होती है.

लेज़र प्रिंटर (laser printer in hindi)

लेज़र प्रिंटर में लेज़र फोटो-कॉपी तकनीक का उपयोग वस्तुओ को कागज पर छापने के लिए किया जाता है. जब कंप्यूटर के द्वारा किसी वस्तु को छापने का निर्देश मिलता है. तब लेज़र की किरणें उस वस्तु की छवि फोटोरिसेप्टर ड्रम पर बनाती है. और जब फोटोरिसेप्टर ड्रम को चार्ज किया जाता है. तो सुखी स्याही वस्तु की छवि के अनुसार फोटोरिसेप्टर ड्रम पर जा के चिपक जाती है.

अब ये स्याही की छवि वाला फोटोरिसेप्टर ड्रम किसी कागज पर थोड़ा दबाव और गर्मी दे के चिपक जाता है. इसी प्रकार कागज पर छवि उभर आती है.

लेज़र प्रिंटर vs इंकजेट प्रिंटर (laser printer vs inkjet printer)

इंकजेट प्रिंटर में भीगी स्याही का उपयोग होता है. वही लेज़र प्रिंटर में सुखी स्याही का उपयोग होता है.

इंकजेट प्रिंटर में स्याही का बार बार बदलना होता है. जिससे इसके उपयोग करनी की लगत भी बढ़ जाती है. लेज़र प्रिंटर में कार्य करना इंकजेट प्रिंटर से काफी सस्ता और किफायती होता है.

लेज़र प्रिंटर की क्षमता इंकजेट प्रिंटर से बहुत ज्यादा होती है. तथा लेज़र प्रिंटर के द्वारा एक समय में बड़ी मात्रा में प्रिंट निकाल पाना संभव हो पता है. जो इंकजेट प्रिंटर से संभव नहीं है.

3D प्रिंटर (3D printer in hindi)

3D प्रिंटर का आविष्कार अब तक के चमत्कारी आविष्कारो में से एक है. 3D प्रिंटर को चंक हल (Chunk hull) ने सन 1984 में विकसित किया था. 3D प्रिंटर प्लास्टिक, मिश्र धातु और पालीमर (polymers) से भौतिक वस्तुओ को तीनो अक्षो में विकसित करता है.

3D प्रिंटर का उपयोग अनेक क्षेत्रो जैसे एयरोस्पेस, बायो टेक्नोलॉजी, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी और पुरातत्व विभाग में किया जाता है. पुरातत्व विभाग अध्ययन के लिए विलुप्त वस्तुएँ 3D प्रिंटर में बनाते है.

3D कैसे काम करता है?

किसी भी वस्तु को प्रिंट करने के लिए सर्वपथम उस वस्तु का CAD मॉडल कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर की सहायता से बनाया जाता है. उसके बाद उस CAD मॉडल को STL (stereolithography) फाइल फ़ॉर्मेट में 3D प्रिंटर को भेजा जाता है. 3D प्रिंटर इस मॉडल का अध्ययन करता है. तथा उपयुक्त पदार्थ से क्रमबद्ध तरीके से एक के बाद एक विभिन्न स्तरों में वस्तु को प्रिंट करता है.

LED प्रिंटर (LED printer in hindi)

LED प्रिंटर भी लेज़र प्रिंटर की तरह ही काम करता है. इसमें भी इंक और फोटोरिसेप्टर ड्रम का उपयोग प्रिंट करने के लिए किया जाता है. लेकिन इसमें लेज़र की जगह पर लाइट एमितेद डायोड (LED) तकनीक का उपयोग होता है. इसमें LED के द्वारा फोटोरिसेप्टर ड्रम पर छवि को बनाया जाता है.

LED प्रिंटर लेज़र प्रिंटर से काफी सस्ते होते है. सबसे पहला LED प्रिंटर सन 1989 में OKI कंपनी के द्वारा विकसित किया गया था.

LED प्रिंटर कैसे काम करता है?

LED प्रिंटर में अर्धचालक लगा होता है. जो चार्ज होने पर तरंग का निष्पादन करता है. ये तरंग ड्रम पर पड़ती है. और छवि और अक्षर के अनुसार ड्रम पर से नेगेटिव स्टेटिक चार्ज उत्पाद करती है. और वही कागज को हाई वोल्टेज के साथ इलेक्ट्रिक धारा देकर पॉजिटिव चार्ज किया जाता है. जब ये पॉजिटिव चार्ज वाला कागज को प्रिंटर के अन्दर प्रवेश कराया जाता है. तो ये पॉजिटिव चार्ज नेगेटिव चार्ज को आकर्षित करता है. इसी प्रकार से कागज पर तस्वीर या अक्षर और नंबर उभरते है.  

डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर (Dot matrix printer in hindi)

डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर को पिन प्रिंटर (Pin printer) भी कहा जाता है. तथा इसे IBM कंपनी के द्वारा सन 1957 में विकसित किया गया था. लेकिन आज के समय ये लेज़र और इंकजेट प्रिंटर से कम उपयोग में लिया जाता है. क्योंकि इसकी स्पीड और गुणवत्ता प्रभावी नही होती है. और ये बड़ी मात्रा में प्रिंट निकालने के लिए भी कारगर नही होता है.

डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर में एक स्याही रिबन (ribbon) का उपयोग किया जाता है. जिस पर हजारों की संख्या में छोटे छोटे डॉट होते है. जब ये डॉट कागज पर पड़ते है. तो अक्षर और नम्बर उभरते है. इस प्रकार के प्रिंटर रंग उभारने के लिए नहीं होते है.

मल्टीफंक्शन प्रिंटर (Multifunction printer in hindi)

ये एक हार्डवेयर उपकरण है. जो प्रिंट के साथ अनेक कार्य जैसे स्कैन, फैक्स, कोपिंग करते है. इस प्रकार के प्रिंटर की लागत अधिक होती है. इसी कारण ये प्रिंटर व्यवसाय उद्देश्य से उपयोग में लिए जाते है. आपने जरुर अपने आस पास किसी ज़ेरॉक्स की दुकान पर इस प्रकार के प्रिंटर को देखा होगा.

इस प्रिंटर को चलाने के लिए आपको एक कंप्यूटर इससे हर समय जुड़ा हुआ रखना होता है. इस प्रिंटर की एक ख़ासियत ये भी सिर्फ एक केबल से ही आप इसे बिजली के बोर्ड से जोड़ सकते है. तथा ये दुरसे सभी प्रिंटर से कम बिजली की खपत करता है.

मेरे कुछ शब्द

इस आर्टिकल What is printer in hindi? Types of printer in hindi को लिखने का हमारा उद्देश्य आपको कंप्यूटर के महत्वपूर्ण हार्डवेयर भाग प्रिंटर के बारे में विस्तार से जानकारी देना है. जिससे अगर आप विधार्थी है. और कंप्यूटर और इस विषय से जुड़े परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे है. तो ये आर्टिकल आपको आपकी परीक्षा में मदद करता है. वही आप कंप्यूटर के लिए नए है. तो ये आपके ज्ञान को बढाता है.

हमारी पूरी कोशिश रहती है कि हम आप तक संपूर्ण जानकारी बिल्कुल आसान भाषा में ले के आए. जिससे आपकी पढने में रूचि बनी रहे. मैं उम्मीद करता हुं आपको ये आर्टिकल  पढने में मज़ा आया होगा.

अगर आपको ये What is printer in hindi? Types of printer in hindi आर्टिकल अच्छा लगा है. तो इसे अपने उन सब दोस्तों के पास पहुँचाए जो Competition Exam की तैयारी कर रहे है. नीचे Comment लिख कर बताए. आपको किस Topic पर आसान  भाषा में जानकारी चाहिए. कृपया इसको अपने दोस्तों के साथ Whatapp, Facebook या link share करे.

 

1 thought on “What is printer in hindi? Types of printer in hindi !”

Leave a Comment

x