सबसे जहरीली चीज क्या है – 4 सबसे जहरीली चीजो की जानकरी

सबसे जहरीली चीज क्या है – 4 सबसे जहरीली चीजो की जानकरी – जहरीली चीज़ सिर्फ नाम सुनकर ही काफी लोग तो डर जाते हैं. क्योंकि यह हमारे लिए घातक होती हैं. अगर गलती से भी हमारे मुंह में जहरीली चीज़ चली जाती हैं. तो यह हमारी जान तक ले सकती हैं. इस दुनिया में ऐसी काफी सारी जहरीली चीज़ मौजूद हैं. जिससे इंसान की मौत हो सकती हैं.

आज हम ऐसी ही कुछ जहरीली चीजों के बारे में इस आर्टिकल के माध्यम से चर्चा करने वाले हैं. तो इस उपयोगी जानकारी को पाने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की सबसे जहरीली चीज क्या है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहिए.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

सबसे जहरीली चीज क्या है

सबसे जहरीली चीजों के बारे में हमने विस्तारपूर्वक नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

बोटलिनम टोक्सिन

बोटलिनम टोक्सिन दुनिया की सबसे जहरीली चीज़ मानी जाती हैं. यह एक खतरनाक प्रकार का जहर होता हैं. जो की दुनिया का सबसे जहरीला जहर माना जाता हैं. कुछ एक्सपर्ट का मानना है की इसका सिर्फ एक ग्राम डोज लगभग दस लाख लोगो को मौत के मुंह में धकेल सकता हैं.

ऐसा माना जाता है की बोटलिनम टोक्सिन एक किलोग्राम पूरी पृथ्वी की आबादी को मार सकता हैं. इसलिए सबसे जहरीली चीजों में बोटलिनम टोक्सिन सबसे जहरीली चीज़ मानी जाती हैं.

Sabse-jahrili-chij-kya-h (1)

वाइट स्नेकरूट

यह एक प्रकार का पौधा हैं. जो ख़ास करके अमेरिका में ज्यादा पाया जाता हैं. यह पौधा भी सबसे जहरीला पौधा माना जाता हैं. यह सफ़ेद रंग का पौधा होता हैं. जिसे गलती से भी खाने से इंसान की तुरंत ही मौत हो जाती हैं.

ऐसा माना जाता है की अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की माँ की मौत इस पौधे की वजह से ही हुई थी. जबकि उनकी माँ ने सीधे सीधे इस पौधे को नही खाया था. दरअसल किसी गाय ने इस पौधे को खा लिया था. और उसके बाद अब्राहम लिंकन की माता ने उस गाय का दूध पीया. और इस तरीके से उनकी माता की मौत हो गई.

ऐसा माना जाता है की अगर कोई जानवर इस पौधे को खा लेता हैं. उसके दूध तथा मांस में भी इस पौधे का जहर फ़ैल जाता हैं. तो वाइट स्नेकरूट भी सबसे ज्यादा जहरीली चीज़ मानी जाती हैं.

Sabse-jahrili-chij-kya-h (2)

मैनफोर्स और वियाग्रा में अंतर क्या है – वियाग्रा खाने के बाद क्या होता है?

रोजरी पी

रोजरी पी यह भी दुनिया की सबसे जहरीली चीज़ मानी जाती हैं. यह भी एक विशेष प्रकार का पौधा होता हैं. जिसमें एब्रिन नामक पदार्थ पाया जाता हैं. जो काफी जहरीला होता हैं.

अगर आप इसके बीज का सेवन कर लेते हैं. तो तुरंत ही आपकी मौत हो जाती हैं. यानी की यह पौधा भी इंसान को मौत के मुंह में धकेल सकता हैं. अगर कोई इंसान इसका 3 माइक्रोग्राम भी सेवन कर लेता हैं. तो उस इंसान की मौत हो जाती हैं.

मैंशीनील

मैंशीनील यह भी सबसे ज्यादा जहरीली चीज़ मानी जाती हैं. दरअसल यह एक विशेष प्रकार का पेड़ हैं. जो की काफी जहरीला माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की अगर आप इस पेड़ के आसपास भी चले जाते हैं. तो आपके पुरे शरीर पर छाले आदि हो जाते हैं. यह पेड़ फ्लोरिडा नामक देश में सबसे ज्यादा पाया जाता हैं.

इस पेड़ पर हरे रंग के फल भी लगते हैं. ऐसा माना जाता है की अगर आप इस पेड़ के फल का थोडा सा भी टुकड़ा खा लेते हैं. तो तुरंत ही आपकी मौत हो जाती हैं. इसका फल सेब के आकार जैसा होता हैं.

कुछ एक्सपर्ट का कहना है की इस पेड़ का रस अगर किसी व्यक्ति की आँख के संपर्क में आ जाता हैं. तो व्यक्ति अंधा हो सकता हैं. इसलिए मैंशीनील भी सबसे जहरीली चीज़ मानी जाती हैं.

तो यह चार चीज़ थी. जो सबसे जहरीली चीज़ मानी जाती हैं.

Sabse-jahrili-chij-kya-h (3)

सैनिक स्कूल में पढ़ने के फायदे – सैनिक स्कूल और मिलिट्री स्कूल में क्या अंतर है

निष्कर्ष                             

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की सबसे जहरीली चीज क्या है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह सबसे जहरीली चीज क्या है – 4 सबसे जहरीली चीजो की जानकरी आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

रेड वाइन पीने की विधि तथा  फायदे / रेड वाइन कितनी पीनी चाहिए

गोधन अर्क कब पीना चाहिए – 5 ऐसी बीमारिया जहा गोधन अर्क सबसे कारगर है

बीयर पीने का सही तरीका तथा सही समय जाने

1 thought on “सबसे जहरीली चीज क्या है – 4 सबसे जहरीली चीजो की जानकरी”

Leave a Comment

x