सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियम | सड़क सुरक्षा के लाभ व रख-रखाव

सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियम / सड़क सुरक्षा के लाभ रखरखाव – अगर देखा जाए तो आज के समय में सड़क हादसे की दिनभर में सैकड़ो न्यूज तो मिलती ही हैं. सड़क हादसा होने के पीछे हर बार वाहन चलाने वाले व्यक्ति की गलती नहीं होती हैं. कई बार पैदल चलने वाले लोग भी सड़क हादसे का कारण बनते हैं.

सड़क हादसे होने के पीछे सबसे बड़ी वजह यह है. की लोगो को सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियम पता नहीं होती हैं. नियम पता नहीं होने की वजह से वह नियम का पालन करते नहीं हैं. और सड़क हादसों की संख्या बढती रहती है.

Sadak-surksha-anw-yatayat-ke-niyam-labh-rakh-rkhav (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियम बताने वाले हैं. यह नियम देश के सभी नागरिको को जानने चाहिए. इसके अलावा हम आपको सड़क सुरक्षा के लाभ रखरखाव के बारे में भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

रिश्तेदार काबच्चा गोद लेने के नियम / बच्चा गोद लेने के लिए कांटेक्ट नंबर

सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियम

सड़क सुरक्षा एवं यातायात के कुछ नियम निम्नलिखित है:

  • जब भी कोई गाड़ी चालक अपनी गाड़ी घुमाए या फिर यु टर्न मारे तो गाड़ी की गति धीमी रखनी चाहिए.
  • गाड़ी की गति निर्धारित सीमा से अधिक नहीं होनी चाहिए. खासतौर पर जहां हॉस्पिटल, स्कूल या कॉलिनी है. वहा अपनी गाड़ी की गति धीमी रखे.
  • सभी वाहन चालकों को दुसरे वाहन चालक से एक निश्चित दुरी बनाकर ही गाड़ी चलानी चाहिए.
  • वाहन चलाते समय अगर आपको दाए या बाए मुड़ना है. तो जिस तरफ मुड़ना है. उस तरफ वाला गाड़ी का इंडिकेटर चालू करके ही मुड़ना चाहिए.
  • गाड़ी चलाते समय गाड़ी की रफ़्तार कम रखे. सड़क हादसा होने का सबसे बड़ा कारण गाड़ी की अधिक रफ़्तार ही हैं.
  • शराब पीकर कभी भी गाड़ी नहीं चलानी चाहिए.
  • गाड़ी चलाते समय आइने का प्रयोग करना चाहिए. जिससे आप पीछे आ रहे वाहन की हलचल देख सकते हैं.
  • दोपहिया वाहन चलाने वाले चालक को हमेशा हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए.
  • अगर कोई अधिक व्यस्त सड़क है. तो वाहन चलाते समय ज्यादा सावधानी रखे.
  • वाहन चलाते समय चालक को मोबाइल फ़ोन का उपयोग नहीं करना चाहिए. इससे हादसा होने की संभावना रहती हैं.
  • चारपहिया वाहन चालक को हमेशा गाड़ी चलाने के दौरान सीट बेल्ट बांधकर ही गाड़ी चलानी चाहिए.
  • चालू गाड़ी पर सिगरेट आदि जैसा नशा नहीं करना चाहिए.
  • गलत दिशा में कभी भी गाड़ी नहीं चलानी चाहिए.
  • वाहन चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.
  • आम सड़क पर वाहन चलाते समय स्टंट आदि नहीं करने चाहिए.
  • अगर आपको सड़क पर जेबरा क्रोसिंग दिखाई देता हैं. तो सड़क पार करते समय जेबरा क्रोसिंग का प्रयोग करना चाहिए.
  • सड़क पार करते समय भागना नहीं चाहिए.
  • चौराहे पर ट्राफिक सिग्नल का पालन करे.
  • चौराहे पर ट्राफिक पोलिस के द्वारा दिए जा रहे संकेतो का पालन करे.
  • बारिश के समय अपना वाहन धीरे चलाए. क्योंकि इस समय सड़क फिसलन वाली होती हैं. जिससे दुर्घटना हो सकती हैं.
  • बीना वजह अपने गाड़ी का हॉर्न न बजाए. क्योंकि इससे ध्वनि प्रदूषण होता हैं.

Sadak-surksha-anw-yatayat-ke-niyam-labh-rakh-rkhav (3)

तलाक के नये नियम 2022 – सम्पूर्ण जानकारी

सड़क सुरक्षा के लाभ रखरखाव

अगर हम सड़क सुरक्षा के नियम का पालन करते हैं. तो हमे और दूसरों को काफी सारे लाभ होते हैं. जैसे की नियम का पालन करने से दुर्घटना से बचा जा सकता हैं. इससे हम हमारी जिंदगी बचा सकते हैं. तथा दुसरो की जिंदगी भी बचती हैं. नियम का पालन करने से पर्यावरण को भी अच्छा रखा जा सकता हैं.

भाला फेंक खेल के नियम / भाला फेंक का वजन कितनाहोता है

सड़क हादसे से जुड़े कुछ तथ्य

  • पुरे विश्व में 13 लाख लोग सड़क हादसे में जान गवा देते हैं.
  • भारत में5 लाख लोग सड़क हादसे में जान गवा देते हैं.
  • शराब पीकर गाड़ी चलाना सड़क हादसे का प्रमुख कारण है.
  • पुरे वर्ष में होने वाले सड़क हादसे में 25 प्रतिशत दोपहिया वाहन से सड़क हादसा होता हैं.

Sadak-surksha-anw-yatayat-ke-niyam-labh-rakh-rkhav (1)

मौत के बाद हिंदू नियम / मृत्यु के बाद क्या करना चाहिए

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियम बताए हैं. इसके अलावा हमने अन्य और भी कुछ जानकारियां प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियम / सड़क सुरक्षा के लाभ रखरखाव आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

चने खाने के नियम / चने में कितना प्रोटीन होता है

वैज्ञानिको के अनुसार मनुष्यकी आयु कितनी होती है – सम्पूर्ण जानकारी

प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में इस्तीफा नियमनोटिस पीरियड क्या है

आंगनबाड़ी में बच्चों को क्या-क्या मिलता है /आंगनबाड़ी क्या है

2 thoughts on “सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियम | सड़क सुरक्षा के लाभ व रख-रखाव”

Leave a Comment

x