वकील की फीस के नियम | कैसे एक वकील के खिलाफ एक शिकायत करना

वकील की फीस के नियम / कैसे एक वकील के खिलाफ एक शिकायत करना – आज के समय में किसी आपसी विवाद को निपटाने के लिए या फिर कोर्ट में क़ानूनी सुनवाई करने के लिए हमे वकील की जरूरत पड़ती हैं. क्योंकि वकील के पास कोर्ट में दलील रखने का कानूनी अधिकार होता हैं. वकील के पास कानून का पूर्ण ज्ञान होता हैं. तथा वह अपनी दलील अच्छे तरीके से कोर्ट में जज के सामने रखने में माहिर होते हैं. इसलिए इनकी फीस भी तगड़ी होती हैं.

Vakil-ki-fees-ke-niyam-kaise-khilaf-shikayat-krna (3)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से वकील की फीस के नियम बताने वाले हैं. इसके अलावा वकील कितने प्रकार होते है. तथा एक वकील के खिलाफ कैसे शिकायत की जा सकती है. इन सभी टॉपिक के बारे में जानकारी प्रदान करेगे.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

रिश्तेदार काबच्चा गोद लेने के नियम / बच्चा गोद लेने के लिए कांटेक्ट नंबर

वकील की फीस के नियम

वैसे तो कोई भी वकील किसी भी नियम के आधार पर फ़ीस नहीं लेता हैं. जितना बड़ा और नामी वकील होता हैं. उतनी अधिक फ़ीस वकील द्वारा ली जाती हैं.

भाला फेंक खेल के नियम / भाला फेंक का वजन कितनाहोता है

कुछ वकील तो ऐसे होते है जिनकी फीस न्याय करने वाले जज से भी अधिक होती हैं. जैसे की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई करने वाले वकील की फीस जज से अधिक होती हैं. अगर कोई छोटा-मोटा वकील है. तो उनकी फीस कम भी होती हैं. सब वकील अपने-अपने नाम और अनुभव के आधार पर फीस लेते है.

वकील की फीस कितनी होती है

जैसे की हमने ऊपर वकील के प्रकार बताए हैं. सभी प्रकार के वकील की फीस अलग अलग होती हैं. कुछ नामी और अनुभवी वकील की फीस लाखों में होती हैं. तो कुछ छोटे-मोटे वकील की फीस कम भी होती हैं.

तलाक के नये नियम 2022 – सम्पूर्ण जानकारी

कुछ वकील तो इतने नामी और अनुभवी होती है की उनकी फीस जज से भी अधिक होती हैं. जैसे की सुप्रीम कोर्ट में पैरवी करने वाले वकील की फीस जज से भी अधिक होती हैं. ऐसे वकील एक पैरवी करने की 1 से 2 लाख फीस चार्ज करते हैं.

Vakil-ki-fees-ke-niyam-kaise-khilaf-shikayat-krna (2)

वकील कितने प्रकार के होते हैं

हमने नीचे कुछ वकील के प्रकार बताए है.

  • प्राइवेट वकील
  • सरकारी वकील
  • जूनियर वकील
  • सीनियर वकील
  • फैमिली वकील
  • वरिष्ठ वकील
  • सुप्रीम कोर्ट का वकील
  • जिला, लोअर और हाई कोर्ट का वकील
  • क्रिमिनल वकील
  • प्रोपटी वकील
  • डिवोर्स वकील
  • टेक्स वकील
  • मिडिया वकील
  • स्पोर्ट्स वकील
  • कोर्पोरेट वकील
  • मेट्रीमोनियल वकील

वैज्ञानिको के अनुसार मनुष्यकी आयु कितनी होती है – सम्पूर्ण जानकारी

कैसे एक वकील के खिलाफ एक शिकायत करना / वकील के खिलाफ शिकायत कैसे करे

अगर आपको किसी वकील ने धोखा दिया है. या फिर अन्य कोई कारणसर आप वकील के खिलाफ शिकायत करना चाहते हैं. तो वकील जिस राज्य का है. उस राज्य के अधिवक्ता परिषद में या फिर उस राज्य के न्यायालय के बार एसोसिएशन अधिवक्ता परिषद में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.

मौतके बाद हिंदू नियम / मृत्यु के बाद क्या करना चाहिए

वकील के अधिकार क्या है

वकील के कुछ अधिकार निम्नलिखित है:

  • किसी भी क्लाइंट की सेवा करना उसे सही रास्ता दिखाने का कर्तव्य एक वकील का होता हैं. अगर वकील किसी भी क्लाइंट के केस से हटना चाहता हैं. तो वकील को भी क्लाइंट को वैध कारण और एक पर्याप्त नोटिस देनी होगी. और क्लाइंट से ली हुई फीस का कुछ हिस्सा वापस क्लाइंट को लौटाना होगा.
  • वकील का अधिकार यह भी होता है. की वह क्लाइंट को सर्वोत्तम क़ानूनी सलाह दे.
  • कोई भी वकील किसी भी क्लाइंट की गोपनीयता का खुलासा अन्य किसी और के सामने नहीं कर सकता हैं. क्लाइंट की गोपनीयता सिर्फ उस वकील तक ही रहनी चाहिए.
  • अदालत में पेश होने पर किसी भी वकील को उनका यूनिफार्म पहनना जरूरी होता हैं.
  • क्लाइंट के कागजात अच्छे से संभाल कर रखना तथा क्लाइंट को कागजात की जरूरत पड़े तो उन्हें वापस लौटा देना.
  • किसी भी मामले से हटने के बाद एक ही मामले में विपरीत पार्टी की बात नहीं उठा सकते हैं.
  • एक अच्छे वकील को किसी भी प्रकार के क़ानूनी विवाद को भड़काने का तथा उसे बढ़ावा देने का कार्य नहीं करना चाहिए.

Vakil-ki-fees-ke-niyam-kaise-khilaf-shikayat-krna (1)

प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में इस्तीफा नियमनोटिस पीरियड क्या है

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से वकील की फीस के नियम बताए हैं. इसके अलावा वकील के प्रकार, फीस तथा अधिकारों के बारे में भी बताया हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ है तो आगे जरुर शेयर करे.

हम आशा करते है की आपको हमारा यह वकील की फीस के नियम / कैसे एक वकील के खिलाफ एक शिकायत करना आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

आंगनबाड़ी में बच्चों को क्या-क्या मिलता है /आंगनबाड़ी क्या है

Sikkim food and culture in hindi | सिक्किम इतिहास, संस्कृति, खाना, भाषा, नृत्य, धर्म 

चोरी गई वस्तु का पता कैसे लगाएं / खोया हुआ सामान कैसे मिलेगा

x