साहिवाल, गिर, जर्सी गाय कितने दिन में बच्चा देती हैं | ब्याने के दिन का पता कैसे लगाए

साहिवाल, गिर, जर्सी गाय कितने दिन में बच्चा देती हैं | ब्याने के दिन का पता कैसे लगाए –  किसान भाईओं तथा पशुपालक के लिए यह जरूरी है की वह जो पशु पाल रहे हैं उनका व्यवहार एवं उनके बारे में समझे. ताकि पशु को कोई भी छोटी मोटी समस्या हो तो पशुपालक खुद उन समस्या का निवारण ला सके. अगर कोई पशु किसी समस्या में है तो वह कुछ संकेत के माध्यम से बताते हैं. जो पशुपालक को समझना जरूरी हैं.

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से गाय कितने दिन में बच्चा देती है तथा उनके ब्याने के समय क्या संकेत होते है. यह सभी बाते जानेगे तथा गाय के बारे और भी कुछ छोटी मोटी  बाते जो पशुपालक को उपयोगी साबित हो इस बारे में चर्चा करेंगे.

sahiwal-gir-jarsi-gay-kitne-din-me-bachcha-deti-hai (1)

साहिवाल, गिर, जर्सी गाय कितने दिन में बच्चा देती हैं

गाय का 280 से 290 दिन का गर्भकाल समय होता हैं. मतलब की गाय जब गर्भवती होती है तब से 280 से 290 दिन के भीतर बच्चा दे देती हैं. वही पर भैंस को बच्चा देने में 308 दिन का समय लगता हैं.

घर में तितली का आना शुभ या अशुभ

जब भी गाय ब्याने वाली होती है तब पशुपालक को उनके कुछ संकेत को समझना जरूरी है. ताकि पशुपालक को पता चल सके की पशु चिकित्सक की आवश्यकता रहेगी या नहीं. हम आपको बताते है की ब्याने से पहले गाय एवं मादा पशु क्या संकेत देते हैं.

गाय और मादा पशु ब्याने से पहले तिन अवस्था में से गुजरते हैं, जो निम्नलिखित हैं.

  • ब्याने के 24 घंटे पहले के संकेत
  • उसके बाद ब्याना
  • उसके पश्चात गर्भनाल तथा जेर का निष्कासन करना

सरस्वती शिशु मंदिर भोजन मंत्र | भोजन मंत्र का अर्थ

बच्चा देते समय तथा ब्याने के समय गाय एवं मादा पशु क्या संकेत देते हैं.

ब्याने से पहले मादा पशु निम्नलिखित संकेत देते है. अगर निम्नलिखित संकेत दिखे तो समझ ले की गाय बच्चा देने वाली हैं.

  • यदि गाय की योनि से स्वच्छ श्लेष्मा का रिसाव हो रहा हो और गाय के थनों में दूध भर जाने को प्रारंभ तब समझ लेना चाहिए की गाय ब्याने वाली हैं. गाय ब्याने की शुरुआत इसी लक्षण से होती हैं.
  • जब गाय ब्याने वाली होती है तब समूह से दूर रहने की कोशिश करती हैं.
  • जब ब्याने का समय होता है तब पशु की भूख ख़त्म हो जाती है और वह खाने में दिलचस्पी नही लेते.
  • ऐसे समय में पशु बेचेन हो जाते हैं. वह अपने पर लात मारते है तथा उनके शरीर को किसी चीज़ से रगड़ते हैं.
  • योनि का आकार मांसल और बड़ा हो जाता हैं.
  • पशु के पीठ की मांसपेशियां ढीली पड जाती है जिसके कारण पूंछ उपर की और उठ जाती हैं.
  • पशु के थनों में दूध का भराव बच्चा होने के 3 सप्ताह पहले से लेकर ब्याने कुछ दिन बाद तक रह सकता हैं.
  • बछड़ा जैसे-जैसे प्रसव की स्थिति में आता है वैसे-वैसे गाय के पेट का आकार बदलता रहता हैं.

प्रतिवेदन से आप क्या समझते हैं | प्रतिवेदन का अर्थ, प्रकार, विशेषताएँ, महत्व

sahiwal-gir-jarsi-gay-kitne-din-me-bachcha-deti-hai (2)

ब्याने के दिन का पता कैसे लगाए

यदि आप यह जान ना चाहते है की गाय या भैंस का गर्भधान होने का बाद उनके ब्याने का समय क्या हो सकता हैं, तो निम्नलिखित बातों का ध्यान रखे:

  • सबसे पहले जब भी गाय या भैंस का गर्भधान करवाएं तब गर्भधान की तारीख लिखकर रखे.
  • अगर पशु पुन: मद में नहीं आता है तो गर्भधान करने के 3 सप्ताह के बाद पशु का गर्भ परिक्षण जरुर करवाए.
  • पशु गर्भधान अगर सही हुआ होगा तो आप ब्याने का समय निकाल सकते हो. गाय का औसत गर्भकाल समय 280 से 290 दिन तक का होता है तथा भैंस का औसत गर्भकाल समय 305 से 318 दिन तक का होता हैं. जो आप लिखी तारीख के हिसाब से निकाल सकते हैं.

सत्यनारायण भगवान की कहानी / कथा सुनाइए | कथा कब की जाती हैं और पूजा विधि

ब्याने के 30 मिनिट से लेकर 4 घंटे के दौरान पशु के संकेत

  • ब्याने के समय सबसे पहले बछड़े के आगे के पैर और सिर दिखाई देता हैं.
  • ब्याने की शुरुआत हमेशा पानी का थैला दिखाई देने से होती हैं.
  • यदि बछड़ा स्वस्थ और उसकी स्थिति सामान्य है तो पानी का थैला फटने के 30 मिनिट के भीतर पशु बछड़े को जन्म दे देता हैं.
  • लेकिन प्रथम बार ब्याने वाली बछडियों में यह समय 4 घंटे तक का भी लग सकता हैं.
  • पशु खड़े रहकर या बैठ कर भी ब्या सकते हैं.
  • यदि पशु को प्रसव पीड़ा शुरू हो जाए और पानी का थैला ना दिखाई दे तो तुरंत ही बिना देरी किए पशु चिकित्सा की सहायता लेनी चाहिए.

sahiwal-gir-jarsi-gay-kitne-din-me-bachcha-deti-hai (3)

गर्भनाल/जेर का निष्कासन ब्याने के 3 से 8 घंटे के बाद

  • सामान्य रूप से गर्भनाल/जेर पशु के ब्याने के 3 से 8 घंटे के बाद निष्कासित हो जाती हैं.
  • ब्याने के 12 घंटे के बाद भी अगर गर्भनाल ना गिरे तो इसे गर्भनाल का रुकाव कह सकते हैं.
  • रुकी हुई गर्भनाल को कभी भी ताकत लगाकर खीचना नहीं चाहिए इस से रक्त स्त्राव हो सकता है और कभी कभी तो पशु की मौत भी हो सकती हैं.

आयुष्मान कार्ड में कौन कौन सी बीमारी आती हैं PDF download – सम्पूर्ण जानकारी

हमारे कुछ शब्द

दोस्तों इस आर्टिकल (साहिवाल, गिर, जर्सी गाय कितने दिन में बच्चा देती हैं | ब्याने के दिन का पता कैसे लगाए) के माध्यम से हमने आपको गाय 280 से 290 दिन के भीतर बच्चा देती है तथा भैंस 308 दिन के भीतर बच्चा देती है यह बताया. इसके अलावा गाय एवं मादा पशु ब्याने से पहले क्या संकेत देते है वह भी जानकारी प्रदान की हैं. आशा करते है यह आर्टिकल आप सभी को तथा मेरे किसान भाईओं और पशुपालकों को उपयोगी साबित हुआ होगा. धन्यवाद.

इजराइल में मुस्लिम आबादी कितनी हैं | यहूदी और मुस्लिम में समानता

केसर कितने प्रकार की होती है | केसर के फायदे, उपयोग

आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर लाइसेंस कैसे प्राप्त करे | आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर कैसे खोले

Leave a Comment

x