Samachar lekhan ke kitne prakar hote hain class 11 12

Samachar lekhan ke kitne prakar hote hain class 11 12 – आज के समय में समाचार शब्द हमारे लिए कोई नया शब्द नहीं हैं. मनुष्य कोई भी घटना को जानने के लिए प्राचीन समय से ही समाचार देखता या सुनता आया हैं. एक समाचार तब ही पूर्ण होता है. जब कौन, क्या, कब, कहा, क्यों और कैसे सभी सवालों का जवाब मिल जाए. सभी सवाल के जवाब मिलने पर ही सुनने या देखने वालो को संतुष्टि मिलती हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल (Samachar lekhan ke kitne prakar hote hain class 11 12) के माध्यम से समाचार लेखन के प्रकार, समाचार क्या हैं, समाचार लेखन क्या है. यह सभी बातो पर चर्चा करके आपको संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे.

सबसे पहले हम यह जान लेते है की समाचार लेखन कितने प्रकार के होते हैं.

samachar-lekhan-ke-kitne-prakar-hote-hain-class (1)

Samachar lekhan ke kitne prakar hote hain class 11 12 | समाचार लेखन के कितने प्रकार होते हैं क्लास 11 12

समाचार लेखन के प्रकार निम्नलिखित हैं:

  • राजनीतिक समाचार
  • साहित्यिक-सांस्कृतिक समाचार
  • अपराध समाचार
  • खेल कूद समाचार
  • जन समस्यात्मक समाचार
  • मनोरंजन समाचार
  • आर्थिक समाचार
  • शैक्षणिक समाचार
  • विकास समाचार
  • विधी समाचार
  • स्वास्थ्य समाचार
  • पर्यावरण समाचार
  • विज्ञापण समाचार
  • सेक्स समाचार
  • खोजी समाचार
  • फॅशन समाचार

स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र कैसे लिखें टीसी निकालने 9, 10, 12 वी बाद

समाचार क्या है

किसी नवीनतम घटनाओं और समसामयिक विषयों पर अद्यतन सूचनाओं को समाचार कहते हैं. जिन्हें अंतर्जाल, प्रसारण, मुद्रण या अन्य माध्यम की सहायता से लोगो तक यानि आम जनता, दर्शको, पाठकों तथा श्रोताओं तक पहुंचाया जाता हैं. समाचार को अंग्रेजी में न्यूज़ कहा जाता हैं.

समाचार लेखन क्या हैं

समाचार लेखन एक कला होती हैं. पत्रकारिता जगत में समाचार को कथा स्टोरी भी कहा जाता हैं. इसमें जानकारी, कुतूहल, रोचकता, तथ्य एवं विचार आदि का सामंजस्य होता हैं. विविध विषय के बारे में, किसी भी स्थान की घटना और गतिविधि को कम से कम शब्दों में और पूरी जानकारी सहित प्रभावशाली तरीके से पाठकों तक पहुंचाना समाचार लेखन का मुख्य हेतु हैं.

samachar-lekhan-ke-kitne-prakar-hote-hain-class (2)

प्रभावशाली समाचार पाठकों तक पहुँचाने के लिए समाचार लेखन सही होना जरूरी हैं. समाचार लेखन में किसी भी घटना के बारे में वह संपूर्ण जानकरी होनी जरूरी है. जो पाठक जानना चाहते हैं. इसलिए कुशलता पूर्वक समाचार लेखन करना जरूरी हैं.

जेसीबी का आविष्कार किसने किया था | जेसीबी क्या है – जाने इतिहास और असली नाम

समाचार का स्वरूप

पत्रकारिता के अनुसार चतुर्दिक से प्राप्त घटना, विचार, तथ्य, सुचना आदि का रोचक और जानकारीपूर्ण रिपोर्ट देना ही समाचार कहलाता हैं.

कुछ विभिन्न पत्रकारों ने समाचार को इस प्रकार से परिभाषित किया हैं.

डॉ. एस. लाइल स्पेंसर के अनुसार समाचार उसे कहा जाता हैं. जहा किसी सत्य घटना और विचार को जानने के लिए पाठकों को की बहुसंख्या और अभिरुचि को समाचार कहते हैं.

जार्ज एच मौरिस के अनुसार “समाचार जल्दी में लिखा गया इतिहास हैं”

रोलैण्ड ई बूज्सले  के अनुसार “जो कुछ हुआ या जिसके होने की संभावना हो, उसका सही और पूरा पूरा निष्पक्ष विवरण ठीक समय पर रोचक ढंग से प्रस्तुत करना ही समाचार कहलाता हैं”

लैदरवुड के अनुसार “किसी घटना, स्थिति, अवस्था तथा मत का सही सही और समय पर प्रस्तुत किया गया विवरण ही समाचार कहलाता हैं.

वीडियो पर फोटो लगाने वाला ऐप्स डाउनलोड करे | वीडियो पर फोटो लगाना ऑनलाइन

समाचार लेखन की भाषा शैली कैसी होनी चाहिए

समाचार में सरल और छोटे वाक्यों का प्रयोग करना चाहिए जिससे पाठक को समझने में सरलता रहे. पाठक हमेशा कम से कम शब्दों वाले समाचार तथा सहज ढंग से प्रस्तुति और सारी बाते जानना पसंद करते हैं.

समाचार में अभद्र भाषा का उपयोग न हो इस बात का खास ध्यान रखा जाता हैं. सीधी और सरल शैली में घटना के बारे में सही जानकरी प्रदान करना ही समाचार लेखन का हेतु होता हैं.

samachar-lekhan-ke-kitne-prakar-hote-hain-class (3)

समाचार में अश्लील, भद्दी पदावली का उपयोग समाचार लेखन में कभी भी स्वीकार्य नही हो सकता हैं. समाचार चाहे किसी भी प्रकार का हो चाहे वह खेल कूद या स्वास्थ्य से संबंधित हो. या फिर राजनीति और साहित्यकला से संबंधित हो.

जमीन का नक्शा देखने के लिए वेबसाइट और एप्स – सम्पूर्ण जानकारी

सभी प्रकार के समाचार में उस विषय को ध्यान में रखते हुए. प्रचलित शब्दावली का उपयोग करना चाहिए. उसका विवरण अच्छे से हो जो साधारण से साधारण पाठक भी समझ सके और समाचार में रूचि ले सके.

समाचार लेखन में कुछ बातों को ध्यान देने योग्य हैं

पहली बात तो यह की संख्या को अंको में नही लिखकर शब्दों में लिखना चाहिए. जैसे की (दस, बीस, पच्चीस, चालीस).

दूसरी बात यह है की नामों को शोर्ट में नही लिखकर पूरा नाम लिखना चाहिए. जैसे की दि.प इस स्थान पर दिल्ली परिवहन, डीयू इस स्थान पर दिल्ली विश्वविद्यालय ऐसे लिखना चाहिए.

जो विषय आईएएस के लिए महत्वपूर्ण है – सम्पूर्ण जानकारी

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल (Samachar lekhan ke kitne prakar hote hain class 11 12) के माध्यम से समाचार के प्रकार बताए तथा समाचार और समाचार लेखन की परिभाषा आपको बताई. समाचार में किस तरीके की भाषाशैली का उपयोग होना चाहिए ताकि पाठक सरलता से समझ सके यह बातो पर भी चर्चा की हैं.

हम आशा करते है समाचार लेखन से संबंधित सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल गई होगी.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

रजनीगंधा पान मसाला कैसे बनता है | रजनीगंधा का मालिक कौन है

सच्चा प्यार कैसे पता चलता है | सच्चे प्यार और झूठे प्यार में अंतर जाने

घर बैठे रोजगार के तरीके online 2022 | होम बिजनेस आईडिया इन हिंदी

Leave a Comment

x