प्रेम और आकर्षण के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्यों बारे में जाने

प्रेम और आकर्षण के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्यों बारे में जाने | प्यार के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्य यह है –  प्यार मनुष्य के जीवन की बहुत ही खुबसुरत घटना हैं. प्यार मनुष्य के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा होता हैं. जो मनुष्य के जीवन को खुश-नुमा बनाता हैं. अगर देखा जाए तो विज्ञान की परिभाषा में प्यार हमारे दिमाग में होने वाली अन्य बहुत सारी रासायनिक क्रिया की तरह ही हैं. यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिससे हमारे मन में दुसरे व्यक्ति के प्रति भावनाएं पैदा होती हैं.

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से प्रेम और आकर्षण के बारे में ऐसे ही कुछ मनोवैज्ञानिक तथ्य बताएगे. जो काफी दिलचस्प हैं.

Prem-aur-aakrashan-ke-bare-me-manovaegyanik-tathyo (2)

प्रेम और आकर्षण के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्यों बारे में जाने | प्यार के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्य यह है

Adiyogi meaning in hindi | आदियोगी का मतलब, इतिहास, मन्त्र, मंदिर

प्यार और आकर्षण के बारे में 10 रोचक तथ्य, जो निम्नलिखित हैं.

  • दुनिया में लगभग 30 लाख लोगो को हर रोज अपने जीवन का पहला प्यार मिलता हैं.
  • जिस व्यक्ति से आप से आकर्षित हो जाते है. उस व्यक्ति की बातो पर आप सामान्य से ज्यादा प्रतिक्रिया देने लगते है. उसके द्वारा की गई बात पर भले ही किसी को हंसी ना आए. लेकिन आप जरुर बिनावजह हंस लेंगे.
  • अक्सर ऐसा देखा जाता है. की आप किसी को पसंद करने लगते है. लेकिन आपकी बहुत सारी कोशिश के बाद भी वह आपको भाव नहीं देता तो Frustration Attraction हो जाता है. इसका मतलब यह की आप उसको और ज्यादा पसंद करने लगते है.
  • पुरुषों को मुस्कुराती हुई औरत जल्द ही Attract कर लेती है. इसका उल्टा औरत को ऐसे पुरुष पसंद आते है. जो कम मुस्कराते है. इसलिए पुरुष ध्यान रखे की अगर स्त्री को Attract करना है. तो कम मुस्कान अपने चेहरे पर रखे.
  • एक रिसर्च के अनुसार पता चला है. की औरत अच्छे स्वभाव वाले पुरुष से सिर्फ दोस्ती करना पसंद करती हैं. और जो बैड ब्वाय टाइप के पुरुष होते हैं. उन्हें मन ही मन में पसंद करती हैं.
  • प्यार भरी कोई भावनात्मक बाते बाए कान में कहने पर असर ज्यादा होता हैं.
  • शराब पीने के बाद लोग ज्यादा सुंदर लगने लगते है. क्योंकि आप चेहरे की समरूपता को बारीकी से नही देख पाते हैं.
  • एक औरत को वह पुरुष भी पसंद आते है जिस पुरुष को अन्य स्त्रियाँ देख रही होती है या उसे देखकर मुस्कुराती हैं.
  • सनग्लासेज पहनने के बाद चेहरे की समरूपता के एक अच्छा लुक भी आ जाता हैं. अत: आप अधिक आकर्षित लगते हैं.
  • दाढ़ी रखने वाले पुरुष को महिलाएं ज्यादा पसंद करती है. क्योंकि उन्हें लगता है ऐसे पुरुष जिम्मेदार होते हैं.

रजनीगंधा पान मसाला कैसे बनता है | रजनीगंधा का मालिक कौन है

Prem-aur-aakrashan-ke-bare-me-manovaegyanik-tathyo (1)

स्त्रीपुरुष प्रेम और आकर्षण के 10 मनोविज्ञान

स्त्री-पुरुष प्रेम और आकर्षण के 10 मनोविज्ञान निम्नलिखित हैं.

  • स्त्री और पुरुष में सच्चा प्यार वासना और आकर्षण खत्म होने के बाद ही शुरू होता हैं. जब तक आप किसी इंसान को अच्छी तरह जान नही लेते गहरा प्यार कभी हो ही नही सकता.
  • ऐसा देखा गया है की पुरुष को अपने से कम उम्र की औरत पसंद होती हैं. तथा स्त्री को अपने से ज्यादा उम्र के पुरुष पसंद होते हैं.
  • अपने प्यार को भुलाना नशे की लत छोड़ने के बराबर हैं. रिसर्च में पाया गया है की प्यार भी एक ऐसी आदत है जिस पर आप जितना ज्यादा इन्वेस्ट करोगे यह उतना ही आप पर हावी होता जाएगा.
  • जिनसे आप प्यार करते है उनका हाथ थामना या फिर उनकी फोटो देखने से मानसिक कष्ट दूर होता है एक तरह से सुकून मिलता हैं.
  • किसी भी रिश्ते में औरत यह चाहती है की पुरुष उनकी तुलना i love you ज्यादा बोले. प्यार के रिश्ते में एक दुसरे के प्रति सम्मान होना जरुरी हैं. यह प्यार को और गहरा बनाता हैं.
  • जिस स्त्री/पुरुष को पाना आपके हाथ में नही होता वह आपको उतने ही ज्यादा Attractive लगते हैं. जितना ज्यादा आप उसके पीछे लगे रहते है उतनी ही ज्यादा आपको उसे प्रति दीवानगी बढती जाती हैं.
  • ओवरग्लास फिगर वाली महिलाएं पुरुष को जल्द ही आकर्षित कर लेती हैं. विज्ञान में पाया गया है की ऐसी स्त्री की प्रजनन क्षमता और स्वास्थ्य अच्छा होता हैं.
  • कुछ रिसर्च में ऐसा पाया गया है की हम अपने जैसे दिखने वाले लोगो के प्रति आसानी से आकर्षित हो जाते हैं.
  • ऐसा माना जाता है की अलग अलग स्वभाव वाले लोग एक दुसरे के प्रति जल्द ही आकर्षित हो जाते हैं. लेकिन रिसर्च में पाया गया है की प्यार होने के लिए समानता का होना भी जरूरी हैं.
  • एक औरत जब फेस टू फेस अपने प्यार से मिलती है तो उसे पुरुष पर प्यार आता है. जब की पुरुष इमोशनल जुडाव महसूस करते हैं.

Prem-aur-aakrashan-ke-bare-me-manovaegyanik-tathyo (2)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल (प्रेम और आकर्षण के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्यों बारे में जाने | प्यार के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्य यह है ) के माध्यम से प्रेम और आकर्षण के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्य बताए. तथा स्त्री-पुरुष प्रेम और आकर्षण के मनोविज्ञान से जुडी कुछ बाते भी बताई.

हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद.

पति-पत्नी में बेडरूम की बातें कैसी होती है – कुछ खट्टी-मिट्टी प्यार भरी बाते

रत्नों के नाम और फोटो की जानकारी  | रत्नों के नाम इन हिंदी में जाने

आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर लाइसेंस कैसे प्राप्त करे | आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर कैसे खोले

7 thoughts on “प्रेम और आकर्षण के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्यों बारे में जाने”

Leave a Comment

x