स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र कैसे लिखें टीसी निकालने 9, 10, 12 वी बाद

टीसी की एप्लीकेशन फोटोस्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र कैसे लिखें टीसी निकालने के लिए 9, 10, 12 वी बाद – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र कैसे लिखा जाता हैं. यह हम आपको बताएगे.  वैसे तो प्रमाण पत्र कई प्रकार के होते हैं. और सभी व्यक्ति उसी प्रकार से ही पत्र लिखते हैं. जैसे की आय प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र, जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया आदि प्रकार के पत्र लिखे जाते हैं.

यदि आपको पता न हो तो में आपको बता देता हु की प्रमाण पत्र एक तरह का पत्र होता हैं. जो की एक तरीके से यह प्रूफ होता है की किसी नए स्कूल में एडमिशन लेने से पहले आप किस स्कूल में पढ़ रहे थे.

आज के समय में स्कूल छोड़ने के कई कारण होते है. जैसे की स्कूल का माहौल किसी को पसंद नहीं होता या फिर किसी स्टूडेंट के माता-पिता का कही और ट्रांसफर होने की वजह से भी स्कूल बदलना पड़ता है.

इसलिए स्थानांतरण प्रमाण पत्र लिखने की जरूरत पड सकती हैं. इस लिए आज हम आपको स्थानांतरण प्रमाण पत्र लिखने का पूरा तरीका बताएगे.

Sthanantran-praman-patr-hetu-aawedan-9-12-bad-tc-nikalne (3)

स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र कैसे लिखें टीसी निकालने के लिए 9, 10, 12 वी बाद

स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र– 1

सेवा में,

श्री मान प्राचार्य महोदय जी,

शासकीय हाई स्कूल

विषय :- स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन

महोदय जी,

आपसे निवेदन है की मेरे पिताजी का स्थानांतरण सागर से बैतूल हो गया हैं. (स्थानांतरण होने का कारण लिखे). महोदय जी मेरा पूरा परिवार वहा पर जा रहा हैं. तो मै इस कारण आपके स्कूल में आगे अध्ययन नही कर सकुगा.

इसलिए मुझे बैतूल में प्रवेश हेतु स्थानांतरण प्रमाण पत्र की आवश्यकता हैं. महोदय जी आपसे नम्र निवेदन है की मुझे हो सके उतना जल्दी स्थानांतरण प्रमाण पत्र देने की कृपा करे. जिससे में वहा स्कूल में जल्दी प्रवेश ले सकू.

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी

शिष्य/शिष्या …..

पिता का नाम …..

कक्षा……..

दिनांक……..

जेसीबी का आविष्कार किसने किया था | जेसीबी क्या है – जाने इतिहास और असली नाम

स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र– 2

सेवा में,

प्रधानाचार्य,

सोमनाथ हाई स्कूल,

रांची

दिनांक:……….

 विषय:  स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र.

महोदय/महोदया,

उचित सम्मान के साथ, मैं बताना चाहता हु कि मैं ने अप्रैल 2020 में फर्स्ट डिवीजन के साथ अपने स्कूल सोमनाथ हाई स्कूल से 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण की है. मेरे द्वारा स्कूल के किसी भी में कोई बकाया राशि नहीं है. और इसके अलावा मैं ने अपना बकाया अपनी पुस्तकालय विभाग में चूका दिया हैं.

इसलिए, में आपसे निवेदन करता हूं कि कृपया मुझे मेरा स्कूल स्थानांतरण प्रमाणपत्र हो सके तो जल्द जारी करें. मैं इसके लिए आपका हमेशा के लिए आभारी रहूँगा. 

आपको धन्यवाद!

सादर

अपना नाम

रोल नंबर: ……..

वीडियो पर फोटो लगाने वाला ऐप्स डाउनलोड करे | वीडियो पर फोटो लगाना ऑनलाइन

Sthanantran-praman-patr-hetu-aawedan-9-12-bad-tc-nikalne (2)

स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र– 3

अपने बच्चे का स्कूल छोड़ने पर प्रमाण पत्र के लिए माता-पिता द्वारा प्राचार्य को पत्र

सेवा,
प्रधानाचार्य,
शारदा विद्या निकेतन,
बिहार
दिनांक: ……..

विषय: स्कूल छोड़ने के प्रमाण पत्र के लिए आवेदन

महोदय / महोदया,

उच्चित सम्मान के साथ में कोमल का पिता एस.के.मुखर्जी आपसे अनुरोध करता हु. की मेरी बेटी के लिए स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र प्रदान करे. हम यहाँ से सावित्री विहार में स्थानांतरित हो गए हैं. जो की आपकी  प्रतिष्ठित विद्यालय से 40 किमी के अंतर पर हैं. इतनी दुरी के कारण मेरी बेटी अपने कार्यक्रम को ठीक से संभालने में असमर्थ हैं. हमने अपने स्थान पर ही उस के लिए निकट में स्कूल सर्च कर लिया हैं.

कृपया मेरी बेटी के लिए जल्द से जल्द स्थानांतरण प्रमाण पत्र जारी करें ताकि हम उस स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया के लिए आगे बढ़ सके.

मेरी बेटी का विवरण कुछ इस प्रकार हैं.

नाम: कोमल मुखर्जी

कक्षा: 10वीं

रोल नंबर: 25

धन्यवाद

आपका आभारी

एस.के.मुखर्जी

जमीन का नक्शा देखने के लिए वेबसाइट और एप्स – सम्पूर्ण जानकारी

दोस्तों यह था स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र अब हम आपको छुट्टी हेतु कैसे प्रमाण पत्र लिखते है वह बताएगे.

Sthanantran-praman-patr-hetu-aawedan-9-12-bad-tc-nikalne (1)

छुट्टी हेतु आवेदन पत्र

सेवा में,

श्रीमान प्राचार्य महोदय जी

शासकीय हाई स्कूल ………

विषय :- अवकाश हेतु आवेदन पत्र।

महोदय जी,

आपसे निवेदन यह है की में कक्षा 10वीं का छात्र/छात्रा हु. मुझे कल रात से तेज सरदर्द और बुखार होने के कारण डॉक्टर ने आराम करने की सलाह दी हैं. इसलिए महोदय जी आपसे विनंती है की मुझे दिनांक….से दिनांक…. तक छुट्टी देने की कृपा करे.

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी

शिष्य /शिष्या ………..

दिनांक……..

कक्षा………….

जो विषय आईएएस के लिए महत्वपूर्ण है – सम्पूर्ण जानकारी

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल (स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र कैसे लिखें टीसी निकालने के लिए 9, 10, 12 वी बाद) के माध्यम से स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र लिखने का पूरा प्रोसेस बताया. हमने आपको स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र लिखने के लिए तिन पत्र यहा लिखे हैं. तथा एक पत्र स्कूल से छुट्टी प्राप्त करने के लिए लिखा हैं. आपको पत्र लिखने में समस्या आ रही है तो हमारे आर्टिकल से देखकर लिखे यह तरीका एकदम सही है.

अगर आपको किसी और विषय में पत्र लिखना है और आप लिख नहीं पा रहे है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताए ताकि हम उस प्रकार का पत्र आप के लिए तैयार कर सके.

आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों में शेयर करे. हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

ए नाम की राशि के लोग कैसे होते है प्यार में व्यापार में और स्वाभाव में

इजराइल में मुस्लिम आबादी कितनी हैं | यहूदी और मुस्लिम में समानता

आयुष्मान कार्ड में कौन कौन सी बीमारी आती हैं PDF download – सम्पूर्ण जानकारी

1 thought on “स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र कैसे लिखें टीसी निकालने 9, 10, 12 वी बाद”

Leave a Comment

x