Santosh trophy kis khel se sambandhit hai | संतोष ट्राफी का इतिहास और जितने वाली की सूची

Santosh trophy kis khel se sambandhit hai | संतोष ट्राफी का इतिहास और जितने वाली की सूची  – क्रिकेट भारतीयों के दिलो में बसता है. जब भी क्रिकेट खेल की प्रतियोगिता होती है. तो लोग काम धंधा छोड़ कर क्रिकेट देखते है. लोगो में क्रिकेट के प्रति जूनून है. लेकिन फुटबॉल खेल दुनिया भर के लोगो में क्रिकेट से भी ज्यादा लोकप्रिय है. इस आर्टिकल में हम प्रसिद्द फुटबॉल ट्रोपी सनतोष ट्रोपी के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे

इसके साथ में इस आर्टिकल में हम फुटबॉल खेल के बारे में भी जानकारी प्राप्त करेंगे. और संतोष ट्रोप्प्य को जिनते वाली टीम की जानकारी भी प्राप्त करेंगे।

संतोष ट्राफी किस खेल से सम्बंधित है | santosh trophy kis khel se sambandhit hai

संतोष ट्राफी की शुरआत सन 1941 में हुई थी. तथा यह ट्राफी फुटबॉल खेल से सम्बंधित है.

santosh-trophy-kis-khel-se-sambandhit-hai-itihas-jitne-walo-ki-sunchi (2)

फुटबॉल की जानकारी संक्षित्प में

आज हम आपको इस आर्टिकल के द्वारा फुटबॉल खेल के बारे में छोटीसी जानकारी प्रदान करेगे. किसी ना किसी व्यक्ति को कोई ना कोई खेल पसंदीदा होता है. जैसे क्रिकेट, टेनिस, कब्बडी, फुटबोल आदि. जैसे क्रिकेट खेल पूरी दुनिया में लोकप्रिय है. उसी तरह फुटबॉल खेल का महत्व एवं लोकप्रियता काफी है.

फुटबॉल का वजन कितना होता है? – FIFA के मानकों के अनुसार

फुटबॉल नाम की उत्पति फीफा के अनुसार चीन में खेले जाने वाले सुजु नमक खेल से हुई थी. यह खेल फुटबॉल जैसा ही है. उसी से यह नाम विकसित हुआ है. भारत में भी फुटबॉल खेला जाता है. इस खेल में दो टीम होती है इन दोनों टीम के बिच ये खेल खेला जाता है. फुटबोल में दोनों टीम में 11-11 खिलाडी होते है। यह खेल 90 मिनिट का होता है.

इस खेल में एक टीम का खिलाडी दूसरी टीम के गोल पोस्ट में गोल करने की कोशिश करता है. और दूसरी टीम का खिलाडी यह गोल ना हो जाए इसका बचाव करता है. और गोल के आधार पर ही हार जीत तय की जाती है. जैसे क्रिकेट में एम्पयार होता है उसी तरह फुटबोल में रेफरी होता है. रेफरी के हाथ में ही ऑथोरिटी होती है. वही सारे निर्णय लेता है.

santosh-trophy-kis-khel-se-sambandhit-hai-itihas-jitne-walo-ki-sunchi (1)

संतोष ट्राफी की जानकारी एवं इतिहास

संतोष ट्रोफी एसोसिएशन फुटबॉल खेल से संबंधित है. संतोष ट्रोफी की शुरुआत सन 1941 में हुई थी. भारतीय फुटबॉल संघ एवं पश्चिम बंगाल फुटबॉल संघ के संतोष के सर मनमथ राय चौधरी और सतीश चन्द्र चौधरी ने ट्रोफी दान देकर इस संतोष ट्रोफी की शुरुआत की थी.

फुटबॉल खेल के नए नियम / फुटबॉल खेलने के नियम इन हिंदी

सन 1996 से पहले राष्ट्रिय क्लब लीग एवं नेशनल फुटबोल लीग की शुरुआत से पहले संतोष ट्रोफी को भारत की मुख्य चैम्पियनशिप माना जाता था. भारत के कई खिलाड़ीओ ने संतोष ट्रोफी में खेलकर आंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया और फुटबोल खेला.

जो खिलाडी टूर्नामेंट के लिए योग्य होता है उसे इस टूर्नामेंट के लिए लिया जाता है. इस टूर्नामेंट को हर साल 31 टीम के साथ आयोजन किया जाता है. सभी टीम को एक समूह में विभाजित किया जाता है.

santosh-trophy-kis-khel-se-sambandhit-hai-itihas-jitne-walo-ki-sunchi (3)

संतोष ट्राफी जितने वालो की सुंची

संतोष ट्रोफी जितने वाली टीम की सूचि निम्नलिखित है.

        सीजन         मेजबान        विजेता          स्कोर       उपविजेता
1991-92 कोय्बतुर केरल 3-0 गोवा
1992-93 कोच्ची केरल 2-0 महाराष्ट्र
1993-94 कटक पश्चिम बंगाल 2-2(5-3कलम) केरल
1994-95 चेन्नई पश्चिम बंगाल 2-1 पंजाब
1995-96 मार्गो पश्चिम बंगाल 1-0 गोवा
1996-97 जबलपुर पश्चिम बंगाल 1-0 गोवा
1997-98 गुवाहाटी पश्चिम बंगाल 5-1 गोवा
1998-99 चेन्नई पश्चिम बंगाल 1-0 गोवा
1999-00 त्रिशुर महाराष्ट्र 3-2 केरल
2001-02 मुंबई केरला 3-2 गोवा
2002-03 इम्फाल मणिपुर 2-1 केरल
2004-05 दिल्ली केरल 3-2 पंजाब
2005-06 कोच्ची गोवा 3-1 महाराष्ट्र
2006-07 गुडगाव पंजाब 0-0(5-3पेन) पश्चिम बंगाल
2007-08 श्रीनगर पंजाब 1-0 सेवाए
2008-09 चेन्नई गोवा 0-0(4-2 कलम) पश्चिम बंगाल
2009-10 कोलकाता पश्चिम बंगाल 2-1 पंजाब
2010-11 असम पश्चिम बंगाल 2-1 मणिपुर
2011-12 ओड़िसा सेवाए 3-2 तमिलनाडु
2012-13 कोच्ची सेवाए 0-0(4-3 कलम) केरल
2013-14 सिलीगुड़ी मिजोरम 3-0 रेल्वे
2014-15 लुधियाना सेवाए 0-0(5-4 कलम) पंजाब
2015-16 नागपुर सेवाए 2-1 महाराष्ट्र
2016-17 गोवा पश्चिम बंगाल 1-0 गोवा
2017-18 कोलकाता केरल 2-2(4-2कलम) पश्चिम बंगाल
2018-19 लुधियाना सेवाए 1-0 पंजाब

अतरिक्त सुचना: सेवाए फुटबॉल टीम भारतीय रक्षा सेवाओ में खेलने वाली टीम है. सेवाए फुटबॉल टीम दस बार फ़ाइनल में जा चुकी है. और 6 बार विजेता बनकर संतोष ट्रोफी जित चुकी है. इस टीम ने 1960-61 में बंगाल को 1-0 से पराजित करके प्रथम संतोष ट्रोफी जीती थी. उसके बाद 2012, 2013, 2015 और 2016 में विजेता घोषित हो चुकी है. 2018-19 में सेवा फुटबोल टीम ने पंजाब को फ़ाइनल में हराया.

क्रिकेट का मैदान की जानकारी और चित्र | क्रिकेट का इतिहास और नियम

निष्कर्ष

इस आर्टिकल (Santosh trophy kis khel se sambandhit hai | संतोष ट्राफी का इतिहास और जितने वाली की सूची  – ) को लिखने का हमारा उद्देश्य आपको फुटबॉल की संतोषी ट्रोपी के बारे में विस्तार से जानकारी देना है. संतोष ट्राफी की शुरआत सन 1941 में हुई थी. तथा यह ट्राफी फुटबॉल खेल से सम्बंधित है. भारतीय फुटबॉल संघ एवं पश्चिम बंगाल फुटबॉल संघ के संतोष के सर मनमथ राय चौधरी और सतीश चन्द्र चौधरी ने ट्रोफी दान देकर इस संतोष ट्रोफी की शुरुआत की थी.

वॉलीबॉल खेल में 1 टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं

कबड्डी मैदान का माप कितना होता हैं / कबड्डी खेल मैदान का नाप

हॉकी टीम में कितने प्लेयर होते हैं – हॉकी में कितने खिलाड़ी होते हैं

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हैं. यह हमे तभी पता चलेगा जब आप हमे निचे कमेंट करके बताएगे. यह आर्टिकल विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओ की दृष्टी से भी महत्वपूर्ण हैं. इसलिए इस आर्टिकल को उन लोगो और दोस्तों तक पहुचाए जो प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. क्योंकि ज्ञान बाटने से हमेशा बढ़ता हैं. धन्यवाद.

1 thought on “Santosh trophy kis khel se sambandhit hai | संतोष ट्राफी का इतिहास और जितने वाली की सूची”

Leave a Comment

x