सर्वनाम के कितने भेद होते हैं – सर्वनाम के कितने प्रकार होते हैं – सर्वनाम की परिभाषा

सर्वनाम के कितने भेद होते हैं – सर्वनाम के कितने प्रकार होते हैं – सर्वनाम किसे कहते हैं – सर्वनाम की परिभाषा  – हिंदी व्याकरण हिंदी भाषा का एक महत्वपूर्ण अंग हैं. तथा हिंदी भाषा को शुध्द रूप से लिखने और बोलने के लिए हिंदी व्याकरण में विभिन्न नियम दीए गए हैं. जिसका प्रयोग कर के कोई भी व्यक्ति हिंदी भाषा को आसानी से सिख सकता हैं. इस आर्टिकल (sarvanam ke kitne bhed hote hain – sarvanam kitne prakar ke hote hain – sarvanam kise kehte hain – sarvanam ki paribhasha) में हम हिंदी व्याकरण के एक महत्वपूर्ण पाठ सर्वनाम और सर्वनाम के भेद या प्रकार के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करने वाले हैं.

sarvanam-ke-kitne-bhed-prakar-hote-hain-sarvanam-kise-kehte-hain-paribhasha

सर्वनाम किसे कहते हैं – सर्वनाम की परिभाषा  (sarvanam kise kehte hain – sarvanam ki paribhasha)

संज्ञा के स्थान पर काम आने वाले शब्दों को सर्वनाम कहा जाता हैं. अर्थात व्यक्ति या वस्तु या प्राणी या जगह की संज्ञा या नाम के स्थान पर काम आने वाले शब्द सर्वनाम कहलाते हैं.

सर्वनाम शब्द का शाब्दिक अर्थ होता हैं सब का नाम. संज्ञा के शब्द सिर्फ एक ही व्यक्ति या वस्तु का बोध कराते हैं. वही सर्वनाम शब्द सभी का बोध कराते हैं. जैसे: ‘रमेश खेल रहा हैं.’ इस वाक्य में रमेश व्यक्तिवाचक संज्ञा हैं. जो सिर्फ रमेश का ही बोध करा रहा हैं. अगर इस वाक्य में सर्वनाम का प्रयोग करते हैं. तो यह वाक्य इस प्रकार से परिवर्तित हो जाता हैं.

सर्वनाम शब्द वाला वाक्य: वह खेल रहा हैं.

इस वाक्य में संज्ञा के स्थान पर वह शब्द का प्रयोग किया गया हैं. यह ‘वह’ शब्द रमेश के लिए भी हो सकता हैं. और कोई अन्य जैसे मोहन, सुरेश, राजेश, मोहित के लिए भी हो सकता हैं. अंत वह शब्द सब का बोध करा रहा हैं.

हिंदी भाषा में मूल 11 सर्वनाम शब्द होते हैं. जिनके नाम निचे दिए हैं:

मैं, तू, आप, यह, वह, जो, सो, कौन, क्या, कोई, कुछ.

सर्वनाम शब्दों के उदाहरण:

तुम, आप, हम, यहा, वहा, इस, उस, मै, हमारा इत्यादि.

वचन बदलो क्या हैं? चिड़िया का बहुवचन (chidiya ka bahuvachan)

सर्वनाम के कितने भेद होते हैं – सर्वनाम के कितने प्रकार होते हैं (sarvanam ke kitne bhed hote hain – sarvanam kitne prakar ke hote hain )

हिंदी व्याकरण में सर्वनाम के पांच भेद होते हैं. यह पांच भेद निम्न- अनुसार हैं:

  • पुरुषवाचक सर्वनाम
  • संबंधवाचक सर्वनाम
  • प्रश्नवाचक सर्वनाम
  • निश्चयवाचक सर्वनाम
  • निजवाचक सर्वनाम

पुरुषवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं?

वाक्य में उपस्थित वह सर्वनाम शब्द जिससे बात करने वाला (वक्ता), बात को सुनने वाला (श्रोता) या अन्य व्यक्ति जिसके बारे में बात की जा रही हैं (तीसरा व्यक्ति) का बोध हो रहा होता हैं. ऐसे शब्दों को पुरुषवाचक सर्वनाम शब्द कहा जाता हैं.

पुरुषवाचक सर्वनाम शब्द के तीन भेद होते हैं. यह तीन भेद निम्न-अनुसार होते हैं:

  • उत्तम पुरुष
  • मध्यम पुरुष
  • अन्य पुरुष

उत्तम पुरुष

बात करने वाले व्यक्ति को उत्तम पुरुष कहा जाता हैं. अर्थात वक्ता को उत्तम पुरुष माना जाता हैं. उत्तम पुरुषवाचक शब्द के उदाहरण: मै, मुझे, हम, मेरा, मुझको, हमे, हमारा इत्यादि.

मध्यम पुरुष

मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम शब्दों का उपयोग बात को सुनने वाले व्यक्ति के लिए किया जाता हैं. मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम शब्द के उदाहरण: तुम, तेरा, तुम्हे तुम्हारा इत्यादि.

अन्य पुरुष

ऐसे पुरुषवाचक सर्वनाम शब्द जिसमे वक्ता और श्रोता के अलावा अन्य व्यक्ति जिसके बारे में बात चल रही हैं उसका बोध होता हैं. उन शब्दों को अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम कहा जाता हैं. अन्य पुरुषवाचक शब्दों के उदाहरण: वह, उसके, उसका, उसको, उनको, उनका इत्यादि.

क्रिया विशेषण के कितने भेद होते हैं? – क्रिया विशेषण की परिभाषा

निजवाचक सर्वनाम

वाक्य में उपस्थित ऐसे सर्वनाम शब्द जिसका उपयोग वक्ता किसी वस्तु को अपना दर्शाने या खुद का दिखाने के उद्देश्य से करता हैं. ऐसे शब्दों को निजवाचक सर्वनाम कहते हैं.

निजवाचक सर्वनाम शब्द के उदाहरण: खुद, अपने-आप, स्वंय इत्यादि.

निजवाचक सर्वनाम शब्दों का वाक्य में प्रयोग:

  • यह मैंने खुद ने लिखा हैं.
  • रमेश अपने आप सारा काम कर लेता हैं.
  • यह दुकान मेरी स्वंय की हैं.

ऊपर दिए गए वाक्यों में खुद, अपने-आप, और मेरी-स्वंय शब्द के माध्यम से वक्ता बता रहा हैं. की कार्य या वस्तु का खुद से या किसी अन्य प्राणी का खुद का सम्बन्ध हैं. अंत यह शब्द निजवाचक शब्द कहलाते हैं.

संबंधवाचक सर्वनाम

वाक्य में उपस्थित ऐसे सर्वनाम शब्द जिसका उपयोग वाक्य में दो पदों के बिच में सम्बन्ध का बोध कराने के लिए होता हैं. वह शब्द संबंधवाचक सर्वनाम कहलाते हैं.

संबंधवाचक सर्वनाम शब्द के उदाहरण: जो-सो, जो-वो, जिसकी-उसकी, जितना-उतना इत्यादि.

संबंधवाचक सर्वनाम शब्दों का वाक्य में प्रयोग:

  • जो गया, सो गया.
  • जो आता, वो जाता.
  • वह कौन हैं. जो पड़ा रो रहा हैं.
  • जिसकी लठ, उसकी भैस.

विशेषण के कितने भेद होते हैं – विशेषण कितने प्रकार के होते हैं

निश्चयवाचक सर्वनाम शब्द

निश्चयवाचक सर्वनाम शब्द वह शब्द होते हैं जो वस्तु या व्यक्ति या प्राणी का निकट या दूर होने का बोध कराते हैं.

निश्चयवाचक सर्वनाम शब्दों के उदाहरन: वह, यह, उस, ये, इत्यादि.

संबंधवाचक सर्वनाम शब्दों का वाक्य में प्रयोग:

  • वह पुस्तक हैं.
  • यह पुस्तक हैं.

ऊपर वाक्यों में प्रथम वाक्य में यह बोध हो रहा हैं की पुस्तक दूर रखी हुई हैं. दूसरी ओर दुसरे वाक्य से यह बोध हो रहा हैं. की पुस्तक पास में स्थित हैं.अंत वह और यह शब्द वाक्य में निश्ययवाचक सर्वनाम शब्द हैं.

संबंधवाचक सर्वनाम शब्द के अन्य वाक्य:

  • यह मेरी गाड़ी हैं, वह गाड़ी तुम्हारी हैं.
  • वह लड़का नाच रहा हैं. यह लड़की नाच रही हैं.
  • वे तुम्हारे फल हैं. ये हमारे फल हैं.

Sandhi ke kitne bhed hote hain – sandhi kitne prakar ki hoti hai

प्रश्नवाचक सर्वनाम

वाक्य में जिन सर्वनाम शब्दों से किसी वस्तु या प्राणी या व्यक्ति के बारे में जानकारी प्राप्त करने का बोध होता हैं. या प्रश्न पूछने का बोध होता हैं. उन शब्दों को प्रश्नवाचक सर्वनाम कहा जाता हैं.

प्रश्नवाचक सर्वनाम शब्द के उदाहरण: कौन, कब, क्या, कैसे, कोनसा, किसने इत्यादि.

प्रश्नवाचक सर्वनाम शब्दों का वाक्य में प्रयोग:

  • तुम कौन हो भाई?
  • रमेश कब शहर जा रहे हो?
  • इसका मालिक कौन हैं?
  • तुम्हारे पिताजी का नाम क्या हैं?

ऊपर दीए गए वाक्यों में कौन, कब और क्या शब्द वाक्य को प्रश्नवाचक होने का बोध करा रहे हैं. अंत यह शब्द प्रश्नवाचक सर्वनाम शब्द हैं.

वर्ण के कितने भेद होते हैं – वर्ण के कितने प्रकार होते हैं

निष्कर्ष

इस आर्टिकल (सर्वनाम के कितने भेद होते हैं – सर्वनाम के कितने प्रकार होते हैं – सर्वनाम किसे कहते हैं – सर्वनाम की परिभाषा ) को लिखने का हमारा उद्देश्य आपको सर्वनाम और सर्वनाम के भेद या प्रकार के बारे में सरल भाषा में ज्ञान देना हैं. इस आर्टिकल में हमने विभिन्न सर्वनाम शब्द और उनसे जुड़े वाक्यों का समावेश किया हैं. जिससे पाठक को सर्वनाम और सर्वनाम के भेद या प्रकार समझने में सहायता मिलती हैं.

आपको यह आर्टिकल (sarvanam ke kitne bhed hote hain – sarvanam kitne prakar ke hote hain – sarvanam kise kehte hain – sarvanam ki paribhasha) कैसा लगा हैं. यह हमे तभी पता चलेगा जब आप हमे निचे कमेंट करके बताएगे. यह आर्टिकल विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओ की दृष्टी से भी महत्वपूर्ण हैं. इसलिए इस आर्टिकल को उन लोगो और दोस्तों तक पहुचाए जो प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. क्योंकि ज्ञान बाटने से हमेशा बढ़ता हैं. धन्यवाद.

4 thoughts on “सर्वनाम के कितने भेद होते हैं – सर्वनाम के कितने प्रकार होते हैं – सर्वनाम की परिभाषा”

Leave a Comment

x