SD card kya hai | Memory card kya hai? ये कितने प्रकार के होते है!

इस आर्टिकल (Memory card aur SD card kya hai) में आप मैमोरी और SD कार्ड के बारे में विस्तार से जानेगे. साथ में SD कार्ड के प्रकार के बारे में भी ज्ञान प्राप्त करेगे.

Memory card kya hai? (what is memory card in hindi)

मैमोरी कार्ड एक छोटे आकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है. जिसका उपयोग स्टोरेज डिवाइस के रूप में होता है. मैमोरी का उपयोग स्मार्ट फ़ोन, डिजिटल कैमरा, ऑडियो प्लेयर, लैपटॉप और डेस्कटॉप में भी होता है. चूँकि ये फ़्लैश मैमोरी तकनीक पर विकसित किया गया है. इसमें डाटा स्थायी रूप में रहता है. तथा इन्हें कंप्यूटर या मोबाइल से अलग करने के बाद भी डाटा सुरक्षित रहता है.

मैमोरी कार्ड के डाटा को आप कभी भी मिटा, स्थान्तरण, और फॉर्मेट कर सकते है. मैमोरी कार्ड को किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण से जोड़ने के लिए विशेष सरचना इंटरफ़ेस का उपयोग किया जाता है. जिसे स्लॉट (slot) कहा जाता है.

मैमोरी कार्ड के प्रकार

दशको पहले विभिन्न मैमोरी कार्ड उपलब्ध होते थे. ये अनेक मैमोरी कार्ड उनके उत्पादक के द्वारा विकसित किये गए थे. लेकिन समय के साथ सिर्फ कुछ मैमोरी कार्ड ही बाज़ार में सफल रह पाए. इस तरह आज के समय में मुख्य रूप से दो मैमोरी कार्ड बाज़ार में उपलब्ध है. जो इस प्रकार से है.

  • SD कार्ड (security digital card)
  • कॉम्पैक्ट फ़्लैश (compact flash memory card)

SD कार्ड का पूरा नाम (SD card full form)

SD card का पूरा नाम सिक्यूरिटी डिजिटल कार्ड (security digital card) होता है.

SD card kya hai? (What is SD card in hindi)

SD कार्ड का पूरा नाम सिक्यूरिटी डिजिटल कार्ड होता है. ये आकार में छोटा फ़्लैश मैमोरी कार्ड होता है. जिसे विभिन्न पोर्टेबल उपकरण जैसे मोबाइल, डिजिटल कैमरा, ऑडियो प्लेयर में स्टोर उपकरण के रूप में उपयोग होता है. इस स्टोरेज उपकरण को ऊच्च स्टोरेज क्षमता के साथ विकसित किया गया है.

sd-card-kya-hai
SD CARD

SD कार्ड के प्रकार

SD कार्ड निम्नलिखित प्रकार के होते है.

SD कार्ड (SD card)

ये सबसे पुराने समय का मैमोरी कार्ड है. जिसकी स्टोरेज की क्षमता 2GB तक होती है. इसका आकार 32 × 24 × 2.1 mm होता है. इस कार्ड के नए संस्करण SDHC, SDXC, or SDUC है.

माइक्रो SD (micro SD)

ये SD कार्ड का ही छोटा संस्करण है. इसका मानक आकार 15 × 11 × 1 mm होता है. तथा इसकी स्टोरेज क्षमता 2 GB होती है. इस कार्ड के नए संस्करण microSDHC, microSDXC, and microSDUC कार्ड है.

मिनी SD (mini SD)

ये आकार में SD कार्ड से छोटा होता है. तथा माइक्रो SD कार्ड से बड़ा होता है. इसका मानक आकार 15 × 11 × 1 mm होता है. इसकी भी स्टोरेज की क्षमता माइक्रो SD और SD कार्ड के समक्ष होती है.

SDHC (Secure Digital High Capacity) 

इसके गुण SD कार्ड के जैसे ही होते है. लेकिन इनके स्टोरेज की क्षमता 2GB से 32GB के बिच में होती है.

micro SDHC

ये SDHC कार्ड का ही छोटा संस्करण है. इसके स्टोरेज की क्षमता 32GB होती है

SDXC (Secure Digital Extended Capacity)

ये SDHC कार्ड का ही नविन और उन्नत संस्करण है. इसके स्टोरेज की क्षमता 2 TB होती है. इसमें डाटा तेज गति में स्थान्तरित होता है.

microSDXC

इसका आकार microSD और microSDHC के बराबर ही होता है. इसके स्टोरेज की क्षमता 2 TB होती है. इसमें डाटा तेज गति में स्थान्तरित होता है.

SDUC (Secure Digital Ultra Capacity)

इसका आकार SD, SDHC और SDXC cards के बराबर ही होता है. इसके स्टोरेज की क्षमता 128 TB तक होती है.

microSDUC

ये SDUC कार्ड का ही छोटा संस्करण है. इसका आकार microSD, microSDHC और microSDXC cards के बराबर ही होता है. लेकिन SDUC कार्ड के बराबर ही सारी विशेषताए होती है.

निचे दी गई सारणी में विभिन्न SD कार्ड और इनकी स्टोरेज क्षमता को दर्शाया गया है.

SD SDHC SDXC SDUC
न्यूनतम स्टोरेज 2 GB 32 GB 2 TB
अधिकतम स्टोरेज 2 GB 32 GB 2 TB 128 TB

आपने क्या सिखा

इस आर्टिकल (Memory card aur SD card kya hai) में आप मैमोरी और SD कार्ड के बारे में विस्तार में जाना है. साथ में SD कार्ड के प्रकार के बारे में भी ज्ञान प्राप्त किया है.

1 thought on “SD card kya hai | Memory card kya hai? ये कितने प्रकार के होते है!”

Leave a Comment

x