TF Card kya hota hai – TF कार्ड और SD कार्ड में अंतर – पूरी जानकारी

हम पुरे दिन मोबाइल का उपयोग करते है. तथा हमारे मोबाइल में अनेक पर्सनल डाटा मौजूद रहते है. इन पर्सनल डाटा में हमारी तस्वीर, विडियो और अनेक दस्तावेज होते है. ये सारे डाटा किसी स्टोरेज उपकरण में सुरक्षित रहते है. समय के साथ इन स्टोरेज उपकरण में भी बदलाव होते रहे है. और इनका आकार छोटा होने के साथ इनका क्षमता भी बढती गई है. इस आर्टिकल TF Card kya hota hai / TF card meaning in hindi / SD card kya hota hai में आप TF कार्ड के बारे में जानेगे. साथ में TF कार्ड और SD कार्ड के अंतर के बारे में भी विस्तार से जानेगे.

TF card kya hota hai / TF card meaning in hindi

TF का पूरा नाम TransFlash कार्ड है. तथा इसको माइक्रो SD कार्ड भी कहा जाता है. इसको सन 2004 में Sandisk और motorola कंपनी के द्वारा विकसित किया गया था. इसका आकार बहुत छोटा है. इसका आकार SD कार्ड का एक चोथाई ही होता है.

TF कार्ड SD कार्ड फैमिली का ही एक सदस्य है. तथा SD कार्ड के स्लॉट से ही इसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण से जोड़ा जाता है. TF कार्ड बाज़ार में उपलब्ध सबसे छोटा फ़्लैश मैमोरी कार्ड है. जो की अनेक उपकरण के लिए उपयोग में लिया जाता है. ये 128 GB तक स्टोरेज क्षमता के साथ उपलब्ध है.

TF card kya hota hai
TF CARD

SD card kya hota hai? (What is SD card in hindi)

SD कार्ड का उपयोग हम सभी करते है. तथा ये विभिन्न पोर्टेबल उपकरण जैसे मोबाइल, कैमरा, ऑडियो प्लेयर इत्यादि में लगा रहता है. SD कार्ड एक स्टोरेज उपकरण है. तथा इसमें आप अपने इलेक्ट्रॉनिक डाटा जैसे तस्वीरे, विडियो और दस्तावेज इत्यादि सुरक्षित रख सकते है.

आज के समय में बाज़ार में विभिन्न SD कार्ड उपलब्ध है. जिसकी स्टोरेज की क्षमता 1GB से लेकर 128GB तक होती है. SD कार्ड को सामान्य रूप से मैमोरी कार्ड भी कहते है. और इसका पूरा नाम सिक्यूरिटी डिजिटल कार्ड है. इसका आकार बहुत छोटा होता है. जिसे आप निचे तस्वीर में देख सकते है.

TF-Card-kya-hota-hai-1

TF card Vs SD Card (TF कार्ड और SD कार्ड में अंतर)

TF कार्ड और SD कार्ड में निम्नलिखित अंतर है.

  • SD कार्ड सेमीकंडक्टर फ़्लैश मैमोरी (semi-conductor flash memory) तकनीक पर आधारित है. वही TF कार्ड नविन NAND MLC तकनीक और Sandisk की कंट्रोलर तकनीक पर आधारित है.
  • SD कार्ड को अगस्त 1999 में Panasonic, Toshiba और Sandisk ने मिलकर बनाया था. वही TF कार्ड को Motorola और Sandisk ने सन 2004 में बनाया था.
  • SD कार्ड का उपयोग पोर्टेबल उपकरण जैसे डिजिटल कैमरा, मीडिया प्लेयर में होता है. वही TF कार्ड का उपयोग मुख्य रूप से मोबाइल में होता है.
  • TF कार्ड को SD कार्ड में परिवर्तित कर सकते है. लेकिन SD कार्ड को TF कार्ड में परिवर्तित नहीं कर सकते है.
  • SD कार्ड की लागत समान क्षमता और आकार के TF कार्ड से अधिक होती है.

आपने क्या सिखा

इस आर्टिकल TF Card kya hota hai / TF card meaning in hindi में आप TF कार्ड के बारे में विस्तार से जाना है. साथ में TF कार्ड और SD कार्ड के अंतर के बारे में भी विस्तार से जाना है. TF कार्ड को MOTOROLA और SANDISK कम्पनी के द्वारा विकसित किया गया था. और ये SD कार्ड ही तरह ही आकार में छोटा होता है. और क्षमता में बहुत कारगर होता है.

Leave a Comment

x