शादी के कितने दिन पहले फेशियल करना चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी

शादी के कितने दिन पहले फेशियल करना चाहिए | फेशियल के प्रकार – शादी के दिन हर एक लड़का या लड़की के चेहरे पर गजब का निखार होता हैं. आपको लगता होगा की यह निखार मेकअप करने से आता है. लेकिन ऐसा नहीं है आप जरा सोचिए अगर किसी की स्किन बेजान और डल है. तो मेकअप भी डल ही नजर आएगा.

दोस्तों स्किन पर ग्लो लाने के लिए कई दिन पहले तैयारी करनी पड़ती हैं. आपको शादी के दिन जो चेहरे पर निखार दिखता है. वह फेशियल की वजह से दिखता हैं. फेशियल से ही चेहरे पर ग्लो आता है और चेहरा निखरता हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से शादी के कितने दिन पहले फेशियल कराना चाहिए तथा और भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे.

shadi-ke-kitne-din-pahle-facial-krna-chaie-prakar (1)

फेशियल क्या होता है

फेशियल एक तरह का स्किन ट्रीटमेंट होता है. जो अक्सर लोग शादी में कराते हैं. इस ट्रीटमेंट में क्लीजिंग, एक्सफोलिएशन, फेस मास्क, स्टीम तथा कई तरह की क्रीम का उपयोग करके चेहरे की अंदरूनी सफाई की जाती हैं. जिस से चेहरे पर ग्लो आता है. और चेहरा चमकदार दिखता हैं.

स्वर्गीय पिता पर कविता, जन्मदिन पर शायरी, स्टेटस in English and hindi

शादी के कितने दिन पहले फेशियल करना चाहिए

शादी के दो से चार दिन पहले फेशियल करना चाहिए.  उसके बाद आपको धुप में नहीं जाना है. तभी इसका असर दिखता हैं. फेशियल करने के एक हप्ते बाद भी त्वचा को चमकदार बनाए रखने के लिए मोईस्चराइजर या सनस्क्रीन का उपयोग कर सकते हैं.

shadi-ke-kitne-din-pahle-facial-krna-chaie-prakar (2)

फेशियल का चुनाव करने से पहले क्या ध्यान रखे

अगर आप भी शादी से पहले फेशियल कराने की सोच रहे है. तो किसी भी फेशियल का चुनाव आपको सोच समझकर करना होगा. अगर फेशियल का चुनाव करने में आपसे कोई गलती हो गई तो समझ ले की आप शादी के दिन परेशान होने वाले हैं.  इसलिए आप अपनी स्किन को ध्यान में रखके और अपने ब्यूटी एक्सपर्ट की सलाह लेकर फेशियल का चुनाव करे.

जमीन का नक्शा देखने के लिए वेबसाइट और एप्स – सम्पूर्ण जानकारी

अगर आपने किसी फेशियल के बारे में सोच रखा है. तो शादी के दो से तिन महीने पहले वह फेशियल का अपनी स्किन पर ट्रायल करके देख ले अगर कोई परेशानी नहीं होती है. तो अपनी शादी में उस फेशियल का चुनाव कर सकते हैं.

स्किन के हिसाब से करे फेशियल का चुनाव (ड्राई स्किन, ऑयली स्किन, सेंसेटिव स्किन) | फेशियल के प्रकार

आपकी स्किन किस प्रकार की है. उस हिसाब से फेशियल का चुनाव करना चाहिए. फेशियल का चुनाव करने के लिए हम देंगे आपको कुछ टिप्स जो निम्नलिखित हैं.

ड्राई स्किन

अगर आपकी स्किन ड्राई है. उसमे रूखापन ज्यादा है. तो आपको ऐसे फेशियल का चुनाव करना चाहिए जिस से आपकी त्वचा हाइड्रेट हो सके. फेशियल का चुनाव करने से पहले यह देख ले की आपके फेशियल में एसेशियल ऑयल और क्रीमी फेस पैक्स होना चाहिए. हाइड्रेटिंग प्रोडक्ट की मदद से स्किन पर मसाज करने से ब्लड फ्लो बहतर होता है तथा त्वचा में नमी आती हैं.

ऑयली स्किन

अगर आपकी स्किन ऑयली है तो जेल बेस्ड फेशियल चुनाव करना अच्छा रहेगा. जेल प्रोडक्ट स्किन को ठंडक पहुंचाने के साथ साथ स्किन को हाइड्रेट भी करते हैं. और इसके कारण स्किन ऑयली नही रहती हैं. ऑयली स्किन वाले हमेशा ध्यान रखे की आप जो फेशियल का चुनाव करने जा रहे हैं. उस से ऑयली स्किन क्लीयर होगी या नहीं.

ऑयली स्किन वाले लोग हमेशा मसाज कराते समय हल्की मसाज कराए. अत्यधिक मसाज करने से आपके चेहरे की तेल ग्रंथिया फिर से एक्टिव हो जाएगी और आपको परेशानी हो सकती हैं.

shadi-ke-kitne-din-pahle-facial-krna-chaie-prakar (3)

सेंसेटिव स्किन

सेंसेटिव स्किन वालो को हमेशा फेशियल का चुनाव सोच समझकर करना चाहिए.  क्योंकि गलत फेशियल का चुनाव कर लिया तो  त्वचा पर रेडनेस, इचिनेस या जलन हो सकती हैं. सेंसेटिव स्किन वाले लोगो को अपने चेहरे पर निखार लाने के लिए फलों का सहारा लेना चाहिए. अपनी स्किन का फेशियल नेचरल तरीके से कराना चाहिए.

मार्केट में मिलने वाले ज्यादातर प्रोडक्ट केमिकल युक्त आते है. जो आपकी स्किन को ख़राब कर सकते हैं. इसलिए आप नेचरल तरीके से फेशियल कराए मार्केट में आजकल ऐसे भी ब्यूटी पार्लर मौजूद है. जो नेचरल तरीके से या फलो का उपयोग करके फेशियल करते हैं.

फेशियल कराने के बाद क्या ध्यान रखे

फेशियल कराने के बाद निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें.

चेहरे को धोने के समय क्या ध्यान रखे

फेशियल करने के बाद 24 घंटे तक चेहरे को धोना नही चाहिए. 24 घंटे बाद चेहरे को धोने के लिए फेसवोश का इस्तेमाल करे. जिसकी स्किन सेंसेटिव है. वह गुनगुने पानी से चेहरे को धोए.  चेहरे को धोने में स्क्रब का इस्तेमाल नहीं करे. इस से आपके चेहरे पर रेडनेस की प्रोब्लम हो सकती हैं.

विटामिन सी सीरम का करे उपयोग

फेशियल कराने के बाद विटामिन सी सीरम का उपयोग करे जो चेहरे के लिए फायदेमंद है.

चेहरे को नहीं छुए

फेशियल कराने के बाद चेहरे को बार बार नही छूना चाहिए. क्योंकि हमारे हाथों में बैक्टीरिया होते है जो हमारी स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं. इसलिए बार बार चेहरे को न छुए तथा हाथों को हमेशा साफ रखे.

रजनीगंधा पान मसाला कैसे बनता है | रजनीगंधा का मालिक कौन है

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल (शादी के कितने दिन पहले फेशियल करना चाहिए | फेशियल के प्रकार) के माध्यम से आपको शादी के दो से चार दिन पहले फेशियल कराना चाहिए यह बताया तथा आपकी स्किन के हिसाब से आपको कौनसा फेशियल पसंद करना चाहिए यह भी बताया. फेशियल कराने के बाद किन बातों का ध्यान रखना है. यह भी जानकरी आपको प्रदान की है. हम आशा करते है आपको हमारा यह आर्टिकल उपयोगी साबित होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद.

सच्चा प्यार कैसे पता चलता है | सच्चे प्यार और झूठे प्यार में अंतर जाने

शादी के कितने दिन पहले फेशियल करना चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी

1 thought on “शादी के कितने दिन पहले फेशियल करना चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी”

Leave a Comment

x