सिख हिन्दू होते है / सिख धर्म के उद्देश्य और विशेषताएं

सिख हिन्दू होते है / सिख धर्म के उद्देश्य और विशेषताएं – वैसे तो भारत में काफी धर्म के लोग रहते हैं. लेकिन आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से सिख धर्म के बारे में जानेगे. सिख धर्म को लेकर काफी लोगो के मन में कई प्रकार के सवाल हैं. जिसके जवाब आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से देने वाले हैं. इसलिए आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए खूब उपयोगी होने वाला हैं.

Sikh-hindu-hote-h-dharm-ke-uddeshy-aur-visheshtae (1)

अगर आप भी सिख धर्म के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बाते जानना चाहते हैं. तो आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की सिख हिन्दू होते है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

सिख हिन्दू होते है

सिख हिन्दू होते है यह सवाल काफी लोगो के द्वारा पूछा जाता हैं. लेकिन इसका जवाब है की नहीं सिख हिंदू नहीं होती हैं. यह दोनों धर्म अलग-अलग हैं. ऐसा माना जाता है की सिख धर्म और हिन्दू धर्म दोनों ही मुख्यरूप से भारत की धरती से ही निकले हुए धर्म हैं.

हिन्दू धर्म हजारों वर्ष पुराना धर्म माना जाता हैं. जबकि सिख धर्म की उत्पति 15 वीं सदी के आसपास की मानी जाती हैं. ऐसा माना जाता है की इस सदी में मुगलों का हिन्दू पर काफी अत्याचार था. मुगल हिन्दू को मुसलमान बना रहे थे. ऐसी स्थिति में गुरु नानक जो की सिख धर्म के पहले गुरु माने जाते हैं.

गुरु नानक हिन्दू धर्म के थे. लेकिन मुगलों के ऐसे अत्याचार को देखते हुए उन्होंने कुछ हिन्दुओ के साथ एक समूह बनाया था. जिसे सिख कहा गया था. यह समूह मुगलों के सामने लड़ा और हिन्दुओं की काफी सहायता की थी.

उस समय से यह धर्म अलग माना गया. और आज भी हिन्दू धर्म से अलग माना जाता हैं. लेकिन सिख धर्म की उत्पति हिन्दू धर्म से ही मानी जाती है. क्योंकि सिख के पहले गुरु नानक देव जी हिन्दू थे.

पहले सिख कोई धर्म नहीं बल्कि एक समूह था. इस प्रकार से आज भी सिख धर्म हिन्दू धर्म से अलग माना जाता हैं. और दोनों धर्म की मान्यताएं और नियम भी अलग-अलग हैं.

दुकान खोलने का तरीका / नई दुकान खोलने से पहले क्या ध्यान रखना चाहिए

सिख धर्म के उद्देश्य

सिख धर्म के मुख्य उद्देश्य हमने नीचे बताए हैं.

  • सिख का मुख्य उद्देश्य लोगो की सेवा करना हैं. सिख धर्म के लोग सेवा के कार्य में जुड़े रहते हैं. और लोगो की मदद करने के लिए हमेशा आगे रहते हैं.
  • सिख का उद्देश्य यह भी है की यह लोग लोगो का मान-सम्मान देना सिखाते हैं. और खुद भी लोगो को मान-सम्मान देते हैं.
  • सिख धर्म का यह भी उद्देश्य है की समाज के लोग एक दुसरे से जुड़े रहे हैं. यह लोग समाज से जुड़े रहने के लिए प्रेरणा देते हैं. सिख धर्म के लोग हमेशा ही समाज से जुड़े रहते हैं.
  • सिख धर्म के लोग लोगो को जमीन से जुड़े रहने का सिखाते हैं.

Sikh-hindu-hote-h-dharm-ke-uddeshy-aur-visheshtae (2)

बिजली के सामान की होलसेल मार्केट की जानकारी ( जयपुर, दिल्ली इंदौर) | बिजली की दुकान कैसे करे

सिख धर्म की विशेषताएं

सिख धर्म की कुछ विशेषताएं हमने नीचे बताई हैं.

  • सिख धर्म के लोग मानते है की भगवान की सामने सभी लोग एक समान होते हैं.
  • सिख धर्मे के लोग मानते है की इश्वर केवल एक ही हैं.
  • सिख धर्म के लोगो का यह भी मानना है की भगवान का कोई भी स्वरूप या लिंग नहीं हैं.
  • सिख धर्म के लोगो का मानना है की प्रत्येक व्यक्ति की पहुंच सीधे इश्वर से होती हैं.
  • सिख धर्म के लोग की सबसे बड़ी विशेषता यह है की यह जीवन में हमेशा ईमानदार रहते हैं. और ईमानदारी की सीख लोगो को देते हैं.
  • सिख धर्म के लोग कर्म कांड और अंधविश्वास में नहीं मानते हैं.
  • सिख धर्म के लोग किसी भी परिस्थिति में जीवन व्यतीत कर लेते हैं. लेकिन इश्वर से कभी कुछ नहीं मांगते हैं.

Sikh-hindu-hote-h-dharm-ke-uddeshy-aur-visheshtae (3)

आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर लाइसेंस कैसे प्राप्त करे | आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर कैसे खोले

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की सिख हिन्दू होते है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह सिख हिन्दू होते है / सिख धर्म के उद्देश्य और विशेषताएं आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

सरसों के तेल पैकिंग मशीन की कीमत | तेल निकालने की मशीन की कीमत

share market kaise start kare in hindi / शेयर मार्केट कैसे स्टार्ट करे इन हिंदी

घर बैठे रोजगार के तरीके online 2022 | होम बिजनेस आईडिया इन हिंदी

Leave a Comment

x