तेग बहादुर की मृत्यु कैसे हुई – सम्पूर्ण जानकारी

तेग बहादुर की मृत्यु कैसे हुई – सम्पूर्ण जानकारी – गुरु तेग बहादुर सिखो के दसवें गुरु में से नौवे गुरु माने जाते हैं. इन्होने ही पटियाला और आनंदपुर साहिब की स्थापना की थी. सिखो के दसवें गुरु गोविंद सिंह के पिता तेग बहादुर थे. तेग बहादुर जी की मृत्यु के बाद महज नौ वर्ष की आयु में ही गुरु गोविंद सिंह को गद्दी सौप दी गई थी.

Teg-bhadur-ki-mrutyu-kaise-hui (1)

तेग बहादुर जी का जीवन काफी चमत्कारी था. इन्होने अपने समय में काफी अच्छे कार्य किए. आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से तेग बहादुर के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करने वाले हैं. इसलिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की तेग बहादुर की मृत्यु कैसे हुई. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

तेग बहादुर की मृत्यु कैसे हुई                  

गुरु तेग बहादुर जी का बचपन का नाम त्यागमल था. इनका जन्म सन 1 अप्रैल 1621 में अमृतसर में हुआ था. ऐसा माना जाता है की गुरु तेग बहादुर जी ने अपने समय में कश्मीरी पंडित और हिन्दुओं की काफी सहायता की थी.

हिन्दुओं और कश्मीरी पंडित की ऐसी सहायता उस समय के शासक औरंगजेब को पसंद नहीं आई. तथा गुरु तेग बहादुर जी ने इस्लाम अपनाने के लिए भी मना कर दिया था.

इस वजह से औरंगजेब के शासनकाल के दौरान उनका सिर कलम कर दिया गया. और उनको मृत्यु के घाट उतार दिया गया. लेकिन तेग बहादुर ने अपने प्राणों की चिंता किए बीना और इस्लाम नहीं अपनाने के साथ मृत्यु का स्वीकार किया. आज भी 24 दिसंबर के दिन गुरु तेग बहादुर जी का शहादत दिन मनाया जाता हैं.

तो कुछ इस प्रकार तेग बहादुर की मृत्यु हुई.

Teg-bhadur-ki-mrutyu-kaise-hui (2)

मायावती के कितने बच्चे हैं – मायावती की शादी कब हुई थी

गुरु तेग बहादुर जीवनी और उनकी शिक्षाएं / गुरु तेग बहादुर को किसने मारा / गुरु तेग बहादुर की मृत्यु कहां हुई थी

गुरु तेग बहादुर की जीवनी और उनकी शिक्षा के बारे में हमने नीचे संपूर्ण जानकारी प्रदान की हैं.

  • गुरु तेग बहादुर जी सिखो के नौवे गुरु थे. इन्होने अपनी गद्दी अपने पुत्र गुरु गोविंद सिंह को दी थी.
  • गुरु तेग बहादुर का जन्म 1 अप्रैल 1621 के दिन अमृतसर में हुआ था.
  • इनके पिता का नाम गुरु हरगोबिंद सिंह था.
  • इनकी माता का नाम नानकी था.
  • गुरु तेग बहादुर के चार भाई थे. जिनके नाम अटल राय, अनी राय, सूरज मल और बाबा गुरदित था.
  • गुरु तेग बहादुर की एक बहन थी. जिनका नाम बीबी वीरो था.
  • इनकी पत्नी का नाम गुजरी चंद सुभिखी और बच्चे का नाम गुरु गोबिंद सिंह था.
  • गुरु तेग बहादुर ने अपने जीवन में काफी अच्छे अच्छे कार्य किए. उन्होंने कश्मीरी पंडित और हिंदुओ की काफी सहायता की थी.
  • गुरु तेग बहादुर के समय में कश्मीरी पंडित और हिंदुओ को जबरन मुस्लिम बनाया जा रहा था. गुरु तेग बहादुर इसके सख्त विरोधी रहे थे. और इस्लाम कबूल करने से मना कर दिया था.
  • गुरु तेग बहादुर के ऐसे कार्य से उस समय के शासक औरंगजेब ने उनका सिर कलम करने का आदेश दिया था.
  • गुरु तेग बहादुर का बचपन का नाम त्यागमल था. लेकिन मुगलों के खिलाफ ऐसा बहादुरी भरा कार्य करने की वजह से उनके पिता ने उनका नाम गुरु तेग बहादुर रखा था.
  • गुरु तेग बहादुर की मृत्यु दिल्ली का मशहूर माने जाने वाला गुरुद्वार शीश गंज जहाँ मौजूद है. उसी जगह पर उनकी मृत्यु हुई थी.
  • जहाँ गुरु तेग बहादुर की मृत्यु हुई थी. उस जगह को आज के समय में रकाबगंज साहिब के नाम से जाना जाता हैं.
  • गुरु तेग बहादुर ने अपने समय में पटियाला और आनंदपुर साहिब की स्थापना की थी.
  • गुरु तेग बहादुर का निधन 24 नवंबर 1675 के दिन हुआ था.

तो कुछ इस प्रकार से गुरु तेग बहादुर का जीवन व्यतीत हुआ था.

Teg-bhadur-ki-mrutyu-kaise-hui (3)

सपना चौधरी के कितने बच्चे हैं / सपना चौधरी का पति कौन है

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की तेग बहादुर की मृत्यु कैसे हुई. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह तेग बहादुर की मृत्यु कैसे हुई आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

शादी के बाद पुरुष के शरीर में परिवर्तन क्या होते है / 30, 35, 40, 45 के बाद पुरुष के शरीर में परिवर्तन

चरित्रहीन पुरुष के लक्षण क्या होते है | भाग्यशाली पुरुष के लक्षण

प्रेम और आकर्षण के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्यों बारे में जाने

 

1 thought on “तेग बहादुर की मृत्यु कैसे हुई – सम्पूर्ण जानकारी”

Leave a Comment

x