somnath mandir mein kis devta ki puja ki jaati hai | somnath temple history in hindi

somnath mandir mein kis devta ki puja ki jaati hai | somnath temple history in hindi – भारत के लगभग सभी लोग सोमनाथ मंदिर के बारे में जानते हैं. शायद ही कुछ लोग होगे जिन्हें इस मंदिर के बारे में पता नहीं होगा. सोमनाथ मंदिर कुल 12 ज्योतिर्लिंग में से एक माना जाता हैं. यह मंदिर गुजरात के कठियावाड क्षेत्र में समुद्र के किनारे पर स्थित हैं.

somnath-mandir-mein-kis-devta-ki-puja-ki-jaati-hai-history-in-hindi (3)

इस मंदिर में लाखों की संख्या में भक्तगण दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. सिर्फ भारत से ही नहीं बाहर के देश के लोग भी इस मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं. आज हम इस आर्टिकल में आपको मंदिर के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं. इसलिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की somnath mandir mein kis devta ki puja ki jaati hai / सोमनाथ मंदिर में किस देवता की पूजा की जाती हैं. इसके अलावा इस मंदिर का पूरा इतिहास और संपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

somnath mandir mein kis devta ki puja ki jaati hai / सोमनाथ मंदिर में किस देवता की पूजा की जाती हैं

सोमनाथ मंदिर भारत का सुप्रसिद्ध मंदिर माना जाता हैं. इस मंदिर में भगवान भोलेनाथ की पूजा की जाती हैं. इस मंदिर में भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में लोग जाते हैं.

somnath-mandir-mein-kis-devta-ki-puja-ki-jaati-hai-history-in-hindi (2)

somnath temple history in hindi / सोमनाथ मंदिर का इतिहास

सोमनाथ मंदिर हिन्दुओं का पावन स्थल माना जाता हैं. जो 12 ज्योतिर्लिंग में से पहला माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की इस मंदिर का निर्माण चन्द्रदेव सोमराज के द्वारा किया गया था. इस बात का उल्लेख हमारे धार्मिक ग्रंथ ऋग्वेद में किया गया हैं. यह मंदिर गुजरात के वेरावल में स्थित हैं.

हमारे कुछ प्राचीन ग्रंथों के अनुसार सन 1025 में महमूद गजनवी के द्वारा इस मंदिर पर हुमला किया गया था. महमूद गजनवी ने अपनी पांच हजार सेना के साथ सोमनाथ मंदिर पर आक्रमण किया गया था. उस समय महमूद गजनवी ने मंदिर की सारी संपति लुट ली थी. तथा मंदिर को भी लगभग पूरा नष्ट कर दिया था. उस समय मंदिर की रक्षा करने वाले काफी लोग मारे गए थे.

मंदिर पूरा नष्ट होने के पश्चात भी इस मंदिर का यश वैसा का वैसा रहा जैसा पहले था. इसके पश्चात मालवा के राजा भोज तथा गुजरात के राजा भीम ने मंदिर का फिर से निर्माण करवाया. लेकिन सन 1297 में अलाउद्दीन खिलजी ने गुजरात पर हुमला करते हुए सोमनाथ मंदिर को भी तोड़ दिया. और इस मंदिर की संपति लुट कर ले गया.

इसके बाद हिंदू राजाओं ने फिर से मंदिर का निर्माण करवाया और फिर से सन 1395 में गुजरात के सुल्तान माने जाने वाले सुल्तान मुजफ्फर शाह ने मंदिर को तोडकर सारा खजाना लुट लिया.

इसके पश्चात मंदिर का फिर से कुछ राजा के द्वारा निर्माण हुआ. तो फिर से सन 1665 में औरंगजेब ने मंदिर को तोड़कर सारा धन लुट लिया. मंदिर पर इतने आक्रमण होने के बाद भी श्रद्धालु की संख्या में कोई भी कमी नहीं आई.

आज के समय में आप जो सोमनाथ मंदिर खड़ा हुआ देख रहे है. वह सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 1950 में दोबारा बनवाया. और तब से लेकर आज दिन तक यह मंदिर श्रद्धालुओं से भरा रहता हैं.

सोमनाथ मंदिर पर कितनी बार आक्रमण हुआ

सोमनाथ मंदिर पर कुल 6 बार आक्रमण हुआ. इतनी बार आक्रमण होने के बावजूद भी इस मंदिर को श्रद्धालु के मन से नही हटा सके.

सोमनाथ मंदिर पर आक्रमण किसने किया

सोमनाथ मंदिर पर सबसे पहले महमूद गजनवी ने आक्रमण किया. इसके बाद अलाउद्दीन खिलजी ने आक्रमण किया. इसके पश्चात मुजफ्फर शाह ने आक्रमण किया. और इसके बाद मुजफ्फर शाह के बेटे ने भी इस मंदिर पर आक्रमण किया. और अंत में औरंगजेब ने दों बार इस मंदिर पर आक्रमण किया. कुल मिलाकर इस मंदिर पर 6 बार आक्रमण हुआ.

सोमनाथ मंदिर कहां है / somnath mandir kahan per hai

सोमनाथ मंदिर गुजरात के वेरावल बंदरगाह पर मौजूद हैं.

सोमनाथ मंदिर कैसे पहुंचे

अगर आप सोमनाथ मंदिर जाना चाहते हैं. तो यहां पहुंचने के लिए काफी सारे साधन उपलब्ध हैं. अगर आप हवाई यात्रा करना चाहते हैं. तो मंदिर के नजदीकी एरपोर्ट केशोड पर उतरना होगा. वहा से मंदिर आपको 55 km जितना पड़ेगा. अगर आप ट्रेन यात्रा करते हैं. वेरावल स्टेशन पर उतरना होगा. अगर आप बस यात्रा करते हैं. तो वह भी आपके लिए आसान रास्ता रहेगा.

somnath-mandir-mein-kis-devta-ki-puja-ki-jaati-hai-history-in-hindi (1)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की somnath mandir mein kis devta ki puja ki jaati hai, somnath temple history in hindiतथा somnath mandir kahan per hai . इसके अलावा इस मंदिर का इतिहास और संपूर्ण जानकारी प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह somnath mandir mein kis devta ki puja ki jaati hai / somnath temple history in hindi आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

 

Leave a Comment

x