सुग्रीव की पत्नी का नाम क्या था – सुग्रीव और बाली की कहानी

सुग्रीव की पत्नी का नाम क्या था? (sugriv ki patni ka naam kya tha) – रामायण हिन्दू धर्म में एक आदर्श गाथा हैं. जो मनुष्य को जीने का आदर्श रास्ता बताती हैं. रामायण प्रभु श्री राम के जीवन की कहानी हैं. किस प्रकार से श्री राम अपने पिताजी दशरथ के दिए हुए वचन को पूरा करने के लिए वन में 14 वर्ष तक संघर्ष करते हैं. इन 14 वर्षो में उन्हें किस प्रकार की परेशानिया आती हैं. और प्रभु श्री राम किस प्रकार से सब परेशानियों में धैर्य से सामना करते हैं. इसका जीता जागना चित्रण श्री रामायण में हैं.

sugriv-ki-patni-ka-naam-kya-tha-sugriv-aur-bali-khani-1

सुग्रीव कौन था?

रामायण में जब प्रभु श्री राम को 14 वर्ष का वनवास मिलता हैं. तब श्री राम, उनकी पत्नी माता सीता और उनका भाई लक्ष्मण वन में रहने लगते हैं. एक दिन रावन आकर सीता जी का हरण कर लंका ले जाता हैं. तभी राम और लक्ष्मण सीता जी की ख़ोज में वन में घूमते रहते हैं. इसी वन में सुग्रीव भी अपने भाई बाली से चुप कर बैठा होता हैं. हनुमान जी सुग्रीव के मित्र होते हैं.

सुग्रीव अपने भाई बाली से अपना राज्य और पत्नी दोनों वापस प्राप्त करना चाहता था. लेकिन बाली सुग्रीव से बलशाली था. इसलिए सुग्रीव को प्रभु श्री राम की मदद की जरूरत थी. इसलिए हनुमान जी ने सुग्रीव को रामजी से मिलाया. रामजी ने सुग्रीव को बाली से युद्ध करने को कहा और रामजी ने इस युद्ध में बाली का वध कर मित्र की सहायता की. इस प्रकार से रामजी ने सुग्रीव को अपना राज्य और पत्नी वापस दिलाई.

Bharat ki patni ka naam kya tha – भरत की पत्नी का नाम

सुग्रीव ने अपने मित्र और प्रभु श्री राम की सहायता के लिए वानर सेना को पुरे जंगल में सीता जी को खोजने के लिए भेजा. इस प्रकार से लंका में सीताजी के होने और रावण के द्वारा हरन करनी की बात पता चली. श्री राम ने वानर सेना के साथ रावण के साथ भयंकर युद्ध किया. और रावण का वध करके सीताजी को मुक्त कराया.

जब राम जी वनवास पूरा करके अयोध्या गए तो सुग्रीव भी उनके साथ अयोध्या गए थे. और जब श्री राम ने सरयू में जल समाधि ली तब सुग्रीव भी उपस्थित थे. इस प्रकार सुग्रीव श्री राम के चरणों में रहते थे. और उनकी सेवा का मौका देखते रहते थे.

श्री रामायण से जुड़े प्रश्न और उत्तर की शृंखला – रामायण की जानकारी

सुग्रीव की पत्नी का नाम क्या था? (sugriv ki patni ka naam kya tha)

बाली की पत्नी का नाम तारा और पुत्र का नाम अंगद था. और सुग्रीव की पत्नी का नाम रुमा था. रुमा को तारा की छोटी बहन भी माना जाता हैं.

कृष्ण किस जाति के थे – वासुदेव किस जाति के थे

सुग्रीव और बाली की कहानी

सुग्रीव और बाली दोनों भाई थे. बाली सुग्रीव से बड़ा था. इसलिए बाली राजा था. एक दिन दोनों दुंदुभी के भाई मायावी का वध करने के लिए निकले. मायावी एक गुफा में छुप गया. तभी बाली मायावी के पीछे उसे मारने के लिए गुफा में चला गया. और सुग्रीव को अपने आने तक गुफा के बाहर ही खड़े रहने को कहा. कुछ सालो के बाद भी जब बाली नहीं लौटा तो सुग्रीव उसे मरा हुआ समझ कर गुफा के मुह को पत्थर से बंद कर के चला गया.

sugriv-ki-patni-ka-naam-kya-tha-sugriv-aur-bali-khani-compressed

सुग्रीव ने बाली की पत्नी को भी अपना लिया. लेकिन एक दिन बाली वापस आया. तथा सुग्रीव से उसका राज्य और उसकी पत्नी जबरदस्ती हड़प ली. सुग्रीव अपनी जान बचाने के लिए वहा से भाग गया और पहाड़ो पर छुप गया. उसके बाद उसे श्री राम जी मिले. प्रभु श्री राम ने सुग्रीव को फिर से अपना राज्य और पत्नी दिलाई.

कात्यायनी मंत्र जप संख्या – माँ कात्यायनी मन्त्र – पूजा करने की विधि

निष्कर्ष

रामायण प्रभु श्री राम के आदर्श जीवन पर लिखी गई हैं. रामायण मनुष्य को जीवन जीने की कला बताती हैं. इस आर्टिकल (सुग्रीव की पत्नी का नाम क्या था? (sugriv ki patni ka naam kya tha) ) में हमने आपको सुग्रीव की कहानी बताई हैं. तथा सुग्रीव की पत्नी का नाम रुमा था. रुमा और तारा को कही-कही पर बहने भी बताया जाता रहा हैं.

x