श्री रामायण से जुड़े प्रश्न और उत्तर की शृंखला – रामायण की जानकारी

श्री रामायण को हिन्दू धर्म में ऊँचा स्थान प्राप्त हैं. रामायण प्रभु श्री राम की जीवन गाथा हैं. इसको महर्षि वाल्मीकि ने संस्कृत भाषा में लिखा था. रामायण में कुल छ अध्याय हैं. और प्रत्येक अध्याय को कांड कहा जाता हैं. यहा हम रामायण से जुड़े कुछ विशेष पश्नो के उत्तर दे रहे हैं. यह उत्तर हमारे द्वारा रामायण पर शोध के द्वारा प्राप्त हुए हैं. यह ज्ञान विभिन्न परीक्षाओ की दृष्टी से भी महत्वपूर्ण हैं.

ramayan-dashrath-ram-bharat-pita-patni-putra-dada-nana-naam-4

Contents

राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न की माता का नाम क्या था. (ram Lakshman bharat shtrughan ki mata ka naam kya tha)

प्रभु श्री राम जी के माता का नाम कौशल्या, भरत के माता का नाम कैकई, तथा लक्ष्मण और शत्रुघ्न के माता का नाम सुमित्रा था.

राजा दशरथ के कितने पुत्र थे. (raja dashrath ke kitne putra the)

राजा दशरथ में चार पुत्र थे. जिनके नाम राम, भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न था.

सुमित्रा के कितने पुत्र थे? (sumitra ke kitne putra the)

सुमित्रा के दो पुत्र थे. जिनके नाम लक्ष्मण और शत्रुघ्न था.

लक्ष्मण का दूसरा नाम क्या था? (Lakshman ka dusra naam kya tha)

लक्ष्मण रामायण का एक आदर्श पात्र था. लक्ष्मण प्रभु श्री राम के छोटे भाई थे. और उन्होंने रामजी और माता सीताजी के साथ वन में 14 वर्ष काटे थे. रामजी विष्णु के अवतार थे. और लक्ष्मण जी शेषनाग के अवतार थे. रामायण में कही पर भी लक्ष्मण जी के दुसरे नाम की व्याख्या नहीं प्राप्त होती हैं.

राजा दशरथ की कितनी पत्नियां थीं – राजा दशरथ की कितनी रानिया थी (raja dashrath ki kitni raniya/patniya thi)

राजा दशरथ की तीन पत्निया थी. जिनके नाम कौशल्या, कैकई और सुमित्रा था.

राम जी के मामा का नाम क्या हैं? (ram ji ke mama ka naam kya tha)

प्रभु श्री राम को दुनियाभर में विभिन्न रूपों में पूजा जाता हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ में प्रभु श्री राम को भांजे के रूप में पूजा जाता हैं. क्योंकि छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर से 40 किलोमीटर दूर चंदखुरी में रामजी के माताजी कौशल्या का जन्म स्थान हैं. पुरे रामायण में रामजी के मामा का कोई जिक्र प्राप्त नहीं होता हैं. अंत रामजी के मामाजी का कोई प्रमाण भी उपलब्ध नहीं हैं.

सुग्रीव की पत्नी का नाम क्या था – सुग्रीव और बाली की कहानी

राजा दशरथ के पिता का नाम क्या था? (raja dashrath ke pita ka naam kya tha)

राजा दशरथ के पिता का नाम राजा अज था. राजा अज सूर्य वंश के 68 वे राजा थे. राजा अज के पिताजी का नाम राजा रघु था. सूर्य वंश के कोशल राज्य की राजधानी अयोध्या भूमि थी.

राम जी की माता का नाम क्या था? (ram ki mata ka naam kya tha)

राम जी की माता का नाम कौशल्या था.

भरत किसके अवतार थे – भरत और शत्रुघ्न किसके अवतार थे (bharat aur shatrughan kiske awtar the)

प्रभु श्री राम विष्णु भगवान के अवतार थे. राम जी के भाई लक्ष्मण जी शेषनाग के अवतार थे. भरत गरुड़ के अवतार थे. और शत्रुघ्न सुदर्शन के अवतार थे.

शत्रुघ्न की माता का नाम क्या था? (shatrughan ki mata ka naam kya tha)

शत्रुघ्न की माताजी का नाम सुमित्रा था. सुमित्रा के दो पुत्र लक्ष्मण और शत्रुघ्न थे.

शत्रुघ्न की पत्नी का क्या नाम था? (shatrughan ki patni ka kya naam tha)

राजा जनक की चारों पुत्रियों का विवाह राजा दशरथ के चारों बेटो से हुआ. रामजी की पत्नी का नाम माता सीता, लक्ष्मण जी के पत्नी का नाम उर्मिला, शत्रुघ्न की पत्नी का श्रुतकीर्ति, और भरत जी की पत्नी का नाम मांडवी था.

शत्रुघ्न के पुत्र का नाम क्या था? (shatrughan ke putr ka kya naam tha)

शत्रुघ्न की पत्नी का श्रुतकीर्ति था. तथा इनके पुत्रो का नाम शत्रुघाती और सुबाहु था.

कृष्ण किस जाति के थे – वासुदेव किस जाति के थे

दशरथ का असली नाम क्या था? (raja Dashrath ka asli naam kya tha)

महाराज दशरथ का असली नाम मनु था. जब वह मनु थे. तो उन्होंने घोर तपस्या की और भगवान श्री विष्णु को प्रसन्न किया. तब भगवान ने उनसे वर मागने को कहा. मनु ने भगवान से अपने पुत्र के रूप में जन्म लेनी की इच्छा जताई. तब भगवान ने एक भविष्यवाणी की तुम दशरथ के रूप में जन्म लोंगे. और मै उस काल में तुम्हारे पुत्र के रूप में जन्म लूँगा.

ramayan-dashrath-ram-bharat-pita-patni-putra-dada-nana-naam-5-compressed

कैकई के कितने पुत्र थे? (kekai ke kitne putra the)

कैकई का सिर्फ एक ही पुत्र था. जिसका नाम भरत था.

लक्ष्मण के पुत्र का नाम था? (Lakshman ke putra ka naam kya tha)

प्रभु श्री राम के भाई लक्ष्मण के पुत्र का नाम चंद्रकेतु और चित्रागंद था. लक्ष्मण की पत्नी का नाम उर्मिला था.

राम की पत्नी का नाम क्या था? (ram ke pita ka naam kyat ha)

प्रभु श्री राम की पत्नी का नाम सीता जी था. माता सीता राजा जनक की बेटी थी.

राम के कितने भाई थे? (ram ke kitne bhai the)

राम के तीन भाई लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न था.

राम के गुरु का नाम क्या था? (ram ke guru ka naam kyat tha)

राम के गुरु का नाम गुरु वशिष्ठ था. गुरु वशिष्ठ ने ही राम जी के पिताजी दशरथ जी को पुत्र प्राप्ति के लिए अनुष्ठान करने को कहा था.

हनुमान जी के मामा कौन थे? (hanuman ji ke mama kaun the)

हनुमान जी श्री राम के परम भक्त थे. हनुमान जी की माताजी का नाम अंजनी था. अंजनी के माताजी का नाम अहिल्या था. माता अहिल्या महर्षि गौतम की पत्नी थी. माता अहिल्या बक्सर के थे. इस अनुसार बक्सर हनुमान जी का ननिहाल था. रामायण में कही पर हनुमान जी के मामा का जिक्र नहीं मिलता हैं.

रावण के ससुर का नाम क्या था? (ravan ke sasur ka naam kya tha)

रावण की पत्नी का नाम मंदोदरी था. और मंदोदरी के पिताजी का नाम मयासुर था. इस प्रकार से रावण के ससुर का नाम मयासुर था. मयासुर एक प्रचंड ज्योतिष और वास्तुशास्त्री थे.

नल नील किसके पुत्र थे? (nal neel kiske putra the)

रामायण के एक भाग में लंका तक पहुचने के लिए रामजी की वानर सेना पानी के ऊपर पुल का निर्माण करती हैं. इस पुल के निर्माण में नल और नील की अग्रणीय भूमिका होती हैं. नल और नील भगवान विश्वकर्मा के वानर पुत्र थे.

अयोध्या का पुराना नाम क्या था? (ayodhya ka purana naam kya tha)

अयोध्या नगरी सूर्य वंश के राज्य कोशल की राजधानी थी. प्रभु श्री राम के जन्म के समय अयोध्या का नाम अवध था. अयोध्या का शाब्दिक अर्थ ऐसा स्थल जिसे कोई युध्द से जीत नहीं सकता हो.

लक्ष्मण की पत्नी का नाम क्या था? (lakshman ki patni ka naam kya tha)

रामायण में प्रभु श्री राम के भाई लक्ष्मण की पत्नी का नाम उर्मिला था.

लक्ष्मण की माता का नाम क्या था? (lakshman ki mata ka naam kya tha)

लक्ष्मण जी के माता का नाम सुमित्रा था. सुमित्रा के दो पुत्र लक्ष्मण और शत्रुघ्न थे.

रावण के दादा का नाम क्या था? (rawan ke dada ka naam kya tha)

रावण के दादा ब्रह्मा के पुत्र थे. तथा उनका नाम महर्षि पुलस्त्य था. रावण की दादी का नाम हविभुर्वा था.

रावण के पिता का नाम क्या था? (rawan ke pita ka naam kya tha)

रावण के पिता का नाम विश्रवा था. उनकी दो पत्निया थी. जिनका नाम देववर्णिनी और कैकसी था. कैकसी के गर्भ से रावण का जन्म हुआ था.

रावण के माता का नाम क्या था? (rawan ke mata ka naam kya tha)

कैकसी के गर्भ से रावण का जन्म हुआ था. कैकसी एक राक्षनी थी. कैकसी मुनि विश्रवा की दूसरी पत्नी थी.

शत्रुघ्न के पुत्र का नाम क्या था? (shatrughan ke putra ka naam)

शत्रुघ्न का विवाह सीताजी के छोटी बहन श्रुतकीर्ति से हुआ था. शत्रुघ्न और श्रुतकीर्ति के दो पुत्र थे. जिनका नाम शूरसेन और सुबाहु था.

राम की बहन का नाम क्या था? (ram ki bahan ka naam kya tha)

दशरथ जी के चार पुत्रो के अलावा एक पुत्री भी थी. जिसका नाम शांता था. शांता राजा दशरथ और माता कौशल्या की पुत्री थी. शांता प्रभु श्री राम की बड़ी बहन थी. राजा दशरथ ने शांता को अंगदेश के राजा रोमपद को गोद दे दिया था. क्योंकि राजा रोमपद की कोई संतान नहीं थी.

राजा दशरथ किसके पुत्र थे? (raja dashrath kiske putra the)

राजा दशरथ राजा अज के पुत्र थे. राजा अज सूर्य वंश के 68 वे राजा थे. राजा अजा के पिताजी का नाम राजा रघु था. सूर्य वंश के कोशल राज्य की राजधानी अयोध्या भूमि थी.

राम की दादी का नाम क्या था? (ram ki dadi ka naam kya tha)

अयोध्या के सूर्य वंशी राजा रघु के पुत्र राजा अज थे. जिन्होंने इंदुमती से विवाह किया थे. और राजा अज और इंदुमती को ईश्वर के आशीर्वाद से पुत्र प्राप्ति हुई थी. जिसका नाम दशरथ था. इस प्रकार से राम जी के दादी का नाम इंदुमती था.

राम के दादा का नाम क्या था? (ram ke dada ka naam kya tha)

राम के दादा का नाम राजा अज था. और राम के परदादा का नाम राजा रघु था.

भरत की माता का नाम क्या था? (bharat ki mata ka naam kya tha)

भरत की माता का नाम कैकई था. राजा दशरथ की तीन पत्निया थी. जिसमे एक कैकई थी.

राम के नाना का नाम क्या था? (ram ke nana ka naam kya tha)

राम जी माता कौशल्य के पुत्र थे. और रामजी के नाना का नाम सुकौशल और नानी का नाम अमृतप्रभा था.

कात्यायनी मंत्र जप संख्या – माँ कात्यायनी मन्त्र – पूजा करने की विधि

निष्कर्ष

यहा हमने अपने शोध के आधार पर रामायण के विभिन्न प्रश्नों और उनके उत्तरों का समावेश किया हैं. क्योंकि कही बार ऐसे प्रश्न विधार्थी से परीक्षा की दृष्टी से छुट जाते हैं. अंत हमने सभी प्रश्न और उत्तरों को एक जगह लाने का प्रयत्न किया हैं.

10 thoughts on “श्री रामायण से जुड़े प्रश्न और उत्तर की शृंखला – रामायण की जानकारी”

Leave a Comment

x