स्वर्गीय पिता पर कविता, जन्मदिन पर शायरी, स्टेटस in English and hindi

स्वर्गीय पिता पर कविता, जन्मदिन पर शायरी, स्टेटस in English and hindi | पिता की पुण्यतिथि पर क्या करना चाहिए – दोस्तों आमतौर पर देखा जाए तो एक बच्चे का जुडाव सबसे अधिक अपने माता-पिता के प्रति होता हैं. माँ की ममता और माँ के त्याग और महानता के बारे में तो हम सभी जानते ही हैं. लेकिन पिता भी हमारे जीवन का आधार स्तंभ होते हैं. पिता हमारे जीवन के सच्चे हीरो होते हैं. वही हमारा जीवन एक अच्छी दिशा की तरफ लेकर जाते हैं.

लेकिन पिता जब बिछड़ जाते है. तब उनकी यादों के सहारे ही जीवन गुजारना पड़ता हैं. आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आप के लिए लेकर आए है. स्वर्गीय पिता पर हिंदी कविताएँ और शायरी जिसे पढ़कर आपको अच्छा लगेगा.

swargiy-pita-ji-par-kavita-janamdin-par-shayri-status (1)

स्वर्गीय पिता पर कविता

मेरी एक मुस्कान के लिए तरस जाते थे मेरे पिता,

मुझे आज भी याद है वो बचपन के दिन,

जब थके हारे भूखे प्यासे काम से लौटकर घर आते थे पिता,

मुझे रोता देखकर कंधो पर बैठाकर मेरी ख़ुशी के लिए बहुत दूर निकल जाते थे पिता,

सच कहूँ तो बहुत ही याद आते है पिता,

हमने जिंदगी का संघर्ष उन्ही से सिखा एक एक रुपया बचाकर हमारे मन की इच्छा पूरी करते थे पिता,

वह चाहे रहे भूखे प्यासे लेकिन हमने जो मांगा वह दिलाया कितने महान थे हमारे पिता,

हम चाहे लाख करले गलतिया फिर भी हसकर माफ़ कर दिया करते थे पिता,

सच कहूँ तो बहुत याद आते है पिता,

कांधे पर जब तक हाथ था उनका, कभी नही सोचा मुझे क्या है करना,

उन्होंने दिखाए जो सपने अधूरे ही रह गए, पिताजी चले गए बस आसूं ही रह गए,

याद आती है अब भी वो बातें जो पिता जी कहा करते थे, सच कहू तो बहुत याद आते है पिता,

सुनी पड़ी माँ की मांग अभी देखि नहीं जाती, चूड़ी माँ की कलाई पर अभी नजर नहीं आती,

सच कहूँ तो बहुत ही याद आते है पिता

swargiy-pita-ji-par-kavita-janamdin-par-shayri-status (2)

स्वर्गीय पिता के जन्मदिन पर शायरी

पुरे परिवार के लिए जीवन समर्पित करने वाला एक ही इंसान होता है. और वह है ‘पिता’. जब तक पिता हमारे साथ होते है. सभी जिम्मेवारी निभाती है. लेकिन हमें इस बात का अहसास कभी नहीं होता. इस बात का अहसास उनके चले जाने के बाद होता हैं. हमने पिता के लिए कुछ शायरी आपके साथ शेयर करने का प्रयास किया हैं.

जमीन का नक्शा देखने के लिए वेबसाइट और एप्स – सम्पूर्ण जानकारी

स्वर्गीय पिता के जन्मदिन पर शायरी 1

यूँ तो दुनिया के सभी गम

मैं हंस कर सह लेता हूँ,

लेकिन जब भी आपकी आती है,

अक्सर में रो देता हु,

स्वर्गीय पिता के जन्मदिन पर शायरी 2

कैसे चुकाऊंगा कर्ज उस पिता का इस जन्म में,

जिनके बूढ़े हाथों ने मेरी तक़दीर बनाई थी,

अपने जीवन के सभी रंग छोड़कर,

मेरे भविष्य की सुनहरी तस्वीर बनाई थी.

स्वर्गीय पिता के जन्मदिन पर शायरी 3

पापा आपसे यह वादा है जब तक जी रहा हु,

आपके दिए हुए संस्कारो पर चलना मेरा काम रहेगा,

हा मानता हु की मेरी जिंदगी में आपका साथ नहीं,

मगर मरते दम तक मेरे नाम के साथ आपका नाम रहेगा.

स्वर्गीय पिताजी के लिए स्टेटस in English and hindi

स्वर्गीय पिताजी के लिए स्टेटस in English and hindi 1

अगर दिल होतो एक पिता के जैसा हो

जो अपने जीवन में हर दुःख को सह लेता है,

फिर भी अपने संतान को सिर्फ खुशियां ही खुशियां देता है.

Agar Dil hoto ek pita kai jaisa ho,

Jo Apne Jeevan Mein Har Dukh Ko Sah Laita Hai,

Fir Bhi Apne Santan Ko Sirf Khushiya Hi Khushiya Deta Hai,

स्वर्गीय पिताजी के लिए स्टेटस in English and hindi 2

उन्होंने अपने सपनों को लुटाकर,

मेरे सभी सपनों को पूरा किया हैं,

कभी बताया नहीं उन्होंने,

लेकिन मेरे पापा ने मुझे बहुत ही प्यार दिया हैं.

स्वर्गीय पिताजी के लिए स्टेटस in English and hindi 3

Unhone Apne Sapno Ko Lutakar,

Mere Sabhi Sapno Ko Pura Kiya Hai,

Kabhi Bataya Nahi Unhone,

Lekin Mere Papa Ne Mujhe Bahut Hi Pyar Diya Hai.

swargiy-pita-ji-par-kavita-janamdin-par-shayri-status (3)

पिताजी के लिए श्रद्धांजलि

पिताजी के लिए श्रद्धांजलि 1

आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता हो,

आपने हमें हमेशा ही बहुत प्यार दिया,

भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे, ओम शांति

पिताजी के लिए श्रद्धांजलि 2

पिता जी भले ही आप आज हमारे बिच मौजूद नहीं है,

लेकिन आप हमारे दिलो में हमेशा मौजूद रहेगे,

कृपया मेरी और से श्रद्धांजलि स्वीकार करे, ओम शांति

पिताजी के लिए श्रद्धांजलि 3

आप हमेशा के लिए हमें छोड़कर चले गए,

मैं भगवान से यही प्रार्थना करुगा की आप जहा कही भी रहे खुश रहे, ओम शांति

पिता की पुण्यतिथि पर क्या करना चाहिए

जिस तिथि या दिनांक को कोई दिवंगत होता है उस तिथि या दिनांक को पुण्यतिथि के रूप में मनाया जाता हैं. पिता की पुण्यतिथि पर सभी घर के सदस्यों को मिलकर उनकी तस्वीर पर फुल आदि चढ़ा के उनको याद करना चाहिए.

दूध से बनी खीर तथा घर में बने पकवान का भोग उन्हें लगाकर कौवों को खिलाना चाहिए. तथा उन्हें आत्मीय रूप से श्रद्धा-सुमन अर्पित करना चाहिए. इसके अलावा पशु-पक्षी को खाना खिलाना चाहिए. किसी ब्राह्मण को दान करना चाहिए. यह सभी करने से स्वर्गीय आत्मा के आशीर्वाद आप पर हमेशा बने रहते हैं.

अनिरुद्ध आचार्य जी की शादी हुई कि नहीं | उनके मोबाईल नंबर, पत्नी का नाम

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल (स्वर्गीय पिता पर कविता, जन्मदिन पर शायरी, स्टेटस in English and hindi | पिता की पुण्यतिथि पर क्या करना चाहिए ) के माध्यम से आपको पिता की याद में हिंदी कविता और शायरी आपके साथ शेयर करने का प्रयास किया है. तथा उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें याद करना चाहिए. जिससे उनके आशीर्वाद आप पर बने रहेगे.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद.

रजनीगंधा पान मसाला कैसे बनता है | रजनीगंधा का मालिक कौन है

सच्चा प्यार कैसे पता चलता है | सच्चे प्यार और झूठे प्यार में अंतर जाने

शादी के कितने दिन पहले फेशियल करना चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी

1 thought on “स्वर्गीय पिता पर कविता, जन्मदिन पर शायरी, स्टेटस in English and hindi”

Leave a Comment

x