जमीन का नक्शा देखने के लिए वेबसाइट और एप्स – आज के समय में लगभग सभी कार्य ऑनलाइन माध्यम से ही होते हैं. इसका फायदा यह है की आपका कार्य घर बैठे हो जाता हैं. आप बहुत से काम ऑनलाइन कर सकते हैं. वैसे ही आपकी जमीन का विवरण भी ऑनलाइन देख सकते हैं.
जमीन विवरण देखने के लिए पहले हमें सरकारी ऑफिस में जाना पड़ता था. लेकिन अब कही जाने कि आवश्यकता नहीं है. घर बैठे ही आप अपनी जमीन का विवरण देख सकते हैं.
अब आप भुलेख, भू नक्शा और जमाबंदी का विवरण ऑनलाइन देख सकते हैं. इसलिए सरकार ने सभी राज्यों को सुविधा उपलब्ध कराई हैं. आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको जमीन का नक्शा कैसे देखे उसकी संपूर्ण जानकारी प्रदान करेगे. तथा जमीन का नक्शा देखने के लिए वेबसाइट प्रदान करेगे और एप्स के बारें में भी बताएगे.
जमीन का नक्शा देखने के लिए सभी राज्यों की वेबसाइट अलग अलग होती हैं. तो इस आर्टिकल में हम आपको राज्यों की वेबसाइट भी उपलब्ध कराएगे.
जमीन का नक्शा देखने के लिए वेबसाइट और एप्स
सबसे पहले तो हम जमीन का नक्शा कैसे देख सकते है उस बारे में एक राज्य को उदाहरण के तौर पर लेकर आपको बताएगे उसके बाद सभी राज्यों की वेबसाइट आपको उपलब्ध कराएगे.
जमीन का नक्शा ऑनलाइन कैसे देखे
जमीन का नक्शा देखने के लिए निम्नलिखित स्टेप का पालन करे:
- अगर आप उत्तर प्रदेश के नागरिक है. और जमीन का नक्शा देखना चाहते है. तो http://upbhulekh.gov.in/ दिए गए लिंक पर क्लिक करे.
- लिंक ओपन होते ही आपको नीचे दी गई तस्वीर दिखेगी. वहा आप “खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नक़ल देखे” इस ऑप्शन का चुनाव करे.

- अब आपको नीचे दी गई तस्वीर दिखेगी. जिसमें captcha Code डालकर सबमिट पर क्लीक करे.

- अब आपको नीचे दी गई तस्वीर दिखेगी. जिसमे आपको जनपद, तहसील और ग्राम चुनना होगा.

- अब आपको नीचे दी गई तस्वीर दिखेगी. जिसमें आप खसरा/गाटा संख्या, खाता संख्या, खातेदार का नाम तथा नामांतरण दिनांक इसमें से किसी भी ऑप्शन के द्वारा आप अपनी या किसी की भी जमीन का विवरण देखे सकते हैं.

- जैसे ही आप यह प्रोसेस करेगे आपके सामने जमीन का पूरा विवरण आ जाएगा.
तो दोस्तों इस तरीके से आप अपनी या किसी का भी जमीन विवरण या नक्शा घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से देख सकते.
यह हमने उत्तर प्रदेश का जमीन विवरण देखने का प्रोसेस आपको बताया. लेकिन सभी राज्यों की वेबसाइट अलग अलग होती हैं तो हम आपको सभी राज्यों की वेबसाइट इस आर्टिकल में बताएगे उस लिंक पर क्लीक करके आप किसी भी राज्य का जमीन का नक्शा देख सकते हैं.
जमीन का नक्शा देखने के लिए वेबसाइट
Sr.No. | राज्य के नाम (STATES) | वेबसाइट लिंक (BHULEKHA/BHUNAKSHA) |
1. | उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) | http://upbhulekh.gov.in/ |
2. | दिल्ली (Delhi) | https://dlrc.delhigovt.nic.in/ |
3. | राजस्थान (Rajasthan) | http://apnakhata.raj.nic.in/LRCLogin.aspx |
4. | गुजरात (Gujarat) | https://anyror.gujarat.gov.in/ |
5. | गोवा (Goa) | https://egov.goa.nic.in/dslr/homepage.aspx |
6. | झारखंड (Jharkhand) | https://jharbhoomi.nic.in/jhrlrmsmis/MISROR_REG2/MISROR_REG2.aspx |
7. | छतीसगढ़ (Chhattisgarh) | https://bhuiyan.cg.nic.in/ |
8. | महाराष्ट्र (Maharashtra) | https://bhulekh.mahabhumi.gov.in/ |
9. | वेस्टबंगाल (West Bengal) | https://banglarbhumi.gov.in/BanglarBhumi/Home.action |
10. | असाम (Assam) | http://onlineedistrict.amtron.in/ |
11. | पंजाब (Punjab) | http://jamabandi.punjab.gov.in/ |
12. | हरियाणा (Haryana) | https://jamabandi.nic.in/ |
13. | आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) | https://jharbhoomi.nic.in/jhrlrmsmis/MISROR_REG2/MISROR_REG2.aspx |
14. | बिहार (Bihar) | http://biharbhumi.bihar.gov.in/BiharBhumi/MISRegister2/Banka.aspx |
15. | हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) | https://lrc.hp.nic.in/lrc/Revenue/viewlandrecords.aspx |
16. | कर्नाटका (Karnataka) | https://landrecords.karnataka.gov.in/service2/RTC.aspx |
17. | मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) | http://landrecords.mp.gov.in/ |
18. | मणिपुर (Manipur) | https://louchapathap.nic.in/MIS/frmROR45 |
19. | केरला (Kerala) | http://erekha.kerala.gov.in/ |
20. | त्रिपुरा (Tripura) | https://jami.tripura.gov.in/site/index_eng.htm |
21. | तेलंगाना (Telangana) | https://dharani.telangana.gov.in/homePage?lang=en |
22. | ओड़िसा (Odisha) | http://bhulekh.ori.nic.in/BhulekhError.aspx |
23. | उतराखंड Uttarakhand) | https://bhulekh.uk.gov.in/ |
दोस्तों आपकी सुविधा के लिए हमने सभी राज्यों के वेबसाइट उपलब्ध करवा दिए हैं. आप जिस राज्य का जमीन का नक्शा देखना चाहते है. उस वेबसाइट पर क्लिक करे. और हमने ऊपर जैसे उत्तरप्रदेश का जमीन का नक्शा देखने के लिए जो स्टेप बताए उस तरीके से स्टेप का पालन करे.
हालाकि वेबसाइट में राज्य के हिसाब से जमीन का नक्शा देखने के लिए थोडा बहुत प्रोसेस में अंतर हो सकता हैं. लेकिन हमने उदाहरण दिया है इससे आपको समझने में शरलता रहेगी.
जमीन का नक्शा देखने के लिए एप्स
जमीन का नक्शा देखने के लिए एप्स भी उपलब्ध हैं. जिससे आप अपने मोबाइल में एप्स डाउनलोड करके भी जमीन नक्शा, भू नक्शा देख सकते हैं.
जमीन का नक्शा देखने के लिए एप्स कैसे डाउनलोड करे
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के play store में जाना हैं. वहा आपको Bhunaksha online ऐसा सर्च करना हैं. अब आपके सामने एक एप्स आएगी. जिसकी तस्वीर हमने नीचे दी है. इस एप्स को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लेना हैं.

इनस्टॉल करने के बाद जैसे ही आप एप्स को ओपन करेगे. आपके सामने सभी राज्य के नाम आ जाएगे. आप जिस राज्य का जमीन विवरण या नक्शा देखना चाहते है उस राज्य का चुनाव करके देख सकते हैं.
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल (जमीन का नक्शा देखने के लिए वेबसाइट और एप्स) के माध्यम से आपको जमीन का नक्शा देखने की संपूर्ण जानकारी प्रदान की है. इसके अलावा हमने सभी राज्यों के वेबसाइट भी आपको बताए हैं. आप चाहे तो एप्स के माध्यम से भी जमीन का नक्शा देख सकते है. हमने एप्स के बारे में भी जानकारी प्रदान की हैं.
हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल (जमीन का नक्शा देखने के लिए वेबसाइट और एप्स) उपयोगी साबित होगा. दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद.