तम्बाकू पर किस शासक ने प्रतिबन्ध लगाया था | तंबाकू का सेवन सर्वप्रथम किसने किया

भारत में तम्बाकू का इतिहास | तंबाकू का सेवन सर्वप्रथम किस मुगल सम्राट ने किया था | तम्बाकू पर किस शासक ने प्रतिबन्ध लगाया था | tambaku par kis shasak ne pratibandh lagaya | भारत में तम्बाकू की खेती कहा की जाती है – धुम्रपान हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. यह बात हमारे देश में बच्चे-बच्चे को पता है. और सरकार के द्वारा धुम्रपान को रोकने के समय-समय पर लिए टेलीविज़न और अखबारों में विज्ञापन भी दिए जाते है. लेकिन इसके बावजूद भी जनता धुम्रपान के प्रति सतर्क नहीं है. धूम्रपान से कैंसर जैसी घातक बीमारी भी होती है.

लेकिन आपको पता है की आज से सैकड़ो साल पहले भी एक शासक ने तम्बाकू के दुष्प्रभाव को देखते हुए हमारे देश में तम्बाकू के सेवन को रोकने के लिए कानून बनाया था. तो इस आर्टिकल में हम जानेगे की किस शासक ने तम्बाकू पर प्रतिबन्ध लगाने के लिए सबसे पहले कानून बनाया था. इसके साथ ही इस आर्टिकल में हम जानेगे की भारत में तम्बाकू का चलन कैसे शुरू हुआ. और किस शासक ने सर्वप्रथम भारत में तम्बाकू का सेवन किया था.

tambaku-par-kis-shasak-ne-pratibandh-lagaya-sewan-sarwpratham-kis-mugal-smrat-1

तम्बाकू पर किस शासक ने प्रतिबन्ध लगाया था | tambaku par kis shasak ne pratibandh lagaya

तम्बाकू पर मुग़ल बादशाह जहागीर ने प्रतिबन्ध लगाया था.

तम्बाकू पर प्रतिबन्ध क्यों लगाया गया था?

भारत में तम्बाकू की शुरुआत मुग़लकाल में हुई थी. उसके पहले भारत में तम्बाकू को कोई जानता भी नहीं था. बादशाह के द्वारा तम्बाकू मंत्रियो और मंत्रियो के द्वारा तम्बाकू आम जन तक पहुच गई थी. इस प्रकार तम्बाकू की लोकप्रियता बहुत बढ़ गई थी. इसको देखते हुए मुगलकाल में बादशाह जहागीर के समय में तम्बाकू की खेती भी भारत में शुरू हो गई थी.

बिहार में स्वराज दल का गठन किसने किया | स्वराज पार्टी के अध्यक्ष कौन थे

तम्बाकू की खेती देश के अन्दर ही होने से अब यह आसानी से आम आदमी को उपलब्ध हो जाती थी. जिससे लोग तम्बाकू सेवन के आदी बनने लगे थे. और जनता के स्वास्थ्य पर इसका दुष्प्रभाव भी देखने को मिल रहा था. जिससे के चलते बादशाह जहागीर ने तम्बाकू के सेवन को रोकने के लिए सन 1617 में तम्बाकू निषेध कानून भी बनाया था.

लेकिन इस कानून का प्रभाव कभी नहीं दिखा उल्टा लोग तम्बाकू को प्राप्त करने के लिए अत्यधिक मूल्य देने के लिए पूरी तरह से तैयार हो गए थे. इस प्रकार कानून का तम्बाकू की लोकप्रियता पर कोई असर नहीं हुआ. इस पर इटाली यात्री मानुस ने लिखा की सिर्फ दिल्ली में ही तम्बाकू पर लगाई गई चुंगी कर से प्रत्येक दिन सरकार को 5000 से ज्यादा पूंजी प्राप्त हो रही थी.

रौलट एक्ट कब पारित हुआ था | इतिहास का सबसे क्रूर कानून

भारत में तम्बाकू का इतिहास | तंबाकू का सेवन सर्वप्रथम किस मुगल सम्राट ने किया था

विद्वानों के अनुसार भारत में मुग़ल साम्राज्य से पहले तम्बाकू को कोई जानता भी नहीं था. बादशाह अकबर के काल में एक पुर्तगाली बादशाह के दरबार में आया. था जिसका नाम वर्नेल था. उसने सबसे पहले बादशाह को एक तम्बाकू और चिलम भेट की थी. उसने बादशाह को चिलम पिने और मुह से धुआ उड़ाने का अभ्यास कराया था.

बादशाह अकबर को चिलम और उसका सस्का बहुत पसंद आया. इसलिए बादशाह ने पुर्तगाली के जाने के पश्चात् भी इसे जारी रखा. बादशाह को धुआ उड़ाते देख दरबार में बैठे मंत्री का भी मन चिलम फुकने का हुआ. इस प्रकार यह शौक बादशाह से मंत्रियो में और मंत्रियो से जनमानस तक फैलता गया. जिसका दुष्प्रभाव आज भी देश भुगत रहा है.

माँ काली की घर में फोटो क्यों नहीं रखनी चाहिए | माँ काली को बुलाने का मंत्र

भारत में हुक्के की शुरुआत कैसे हुई थी

tambaku-par-kis-shasak-ne-pratibandh-lagaya-sewan-sarwpratham-kis-mugal-smrat-2

15 वी में सदी अकबर के ही शासनकाल में एक राज कारीगर अब्दुल ने हुक्के का अविष्कार किया था. इस प्रकार हुक्के की शुरुआत भी हमारे देश में मुग़लकाल में हुई थी. उस कारीगर के अनुसार पानी के माध्यम से धुम्रपान करने से शरीर को कोई नुकसान नहीं होता है. और लोगो ने इस तथ्य को सही मानकर हुक्के को अपना भी लिया था. लेकिन शोध अनुसार तथ्य बिल्कुल गलत है.

भारत में वर्तमान में 7 करोड़ से भी ज्यादातर लोग किसी ना किसी रूप में तम्बाकू का सेवन करते है.

भारत में तम्बाकू की खेती कहा की जाती है?

पुरे विश्व में सबसे ज्यादा तम्बाकू का उत्पादन अमेरिका में होता है. उसके पश्चात् चीन का नंबर आता है. भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा तम्बाकू उत्पादक देश है. भारत में उत्पाद होने वाली तम्बाकू का 85 प्रतिशत भाग सिर्फ चार राज्यों से आता है. यह चार राज्य कर्नाटक, गुजरात, आंध्र प्रदेश और बिहार है.

16 Somvar Vrat Katha Vidhi in HINDI PDF Free

तम्बाकू में निकोटिन उपस्थित होता है. यह निकोटिन एंटी बैक्टीरिया का कार्य करता है. इसलिए तम्बाकू का उपयोग दवाईयो के निर्माण में भी किया जाता है. शोधकर्ताओ के अनुसार भारत में उत्पाद तम्बाकू के एक पत्ते में 4 प्रतिशत निकोटिन होता है.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल (भारत में तम्बाकू का इतिहास | तंबाकू का सेवन सर्वप्रथम किस मुगल सम्राट ने किया था | तम्बाकू पर किस शासक ने प्रतिबन्ध लगाया था | tambaku par kis shasak ne pratibandh lagaya | भारत में तम्बाकू की खेती कहा की जाती है) को लिखने का हमारा उद्देश्य आपको तम्बाकू और इसके इतिहास की जानकारी देना है. हिंदुस्तान में बादशाह जहागीर ने तम्बाकू के सेवन को रोकने के लिए सन 1617 में तम्बाकू निषेध कानून बनाया था. और तम्बाकू की शुरुआत भारत में बादशाह अकबर से होती है. उससे पहले हमारे देश में कोई भी व्यक्ति तम्बाकू को जानता भी नहीं था.

प्रकाश वर्ष किसका मात्रक है | एक प्रकाश वर्ष तुल्य होता है

अखिल भारतीय किसान कांग्रेस की स्थापना किसने की थी

प्रोटीन कितने प्रकार के होते है | प्रोटीन के पांच सबसे बड़े स्त्रोत

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हैं. यह हमे तभी पता चलेगा जब आप हमे निचे कमेंट करके बताएगे. यह आर्टिकल विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओ की दृष्टी से भी महत्वपूर्ण हैं. इसलिए इस आर्टिकल को उन लोगो और दोस्तों तक पहुचाए जो प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. क्योंकि ज्ञान बाटने से हमेशा बढ़ता हैं. धन्यवाद.

2 thoughts on “तम्बाकू पर किस शासक ने प्रतिबन्ध लगाया था | तंबाकू का सेवन सर्वप्रथम किसने किया”

Leave a Comment

x