तिल किस कमी से होते है / शरीर पर तिल के फायदे / काला तिल कैसे हटाए

तिल किस कमी से होते है / शरीर पर तिल के फायदे / काला तिल कैसे हटाए – हमारे शरीर पर तिल का होना एक आम बात है. किसी के शरीर पर तिल जन्मजात से होते है. तो किसी के शरीर पर तिल जन्म के काफी साल बाद भी निकल आते हैं. कभी कभी तिल जीवनभर हमारे शरीर पर रहते है. तो कभी कभी तिल शरीर पर से अपने आप गायब भी हो जाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है हमारे शरीर पर तिल किस कमी से होते है.

Teel-kis-kami-se-hote-h-fayde-kaise-htae-sharir (3)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से तिल किस कमी से होते है इस बारे में बताने वाले हैं. तथा शरीर पर तिल के फायदे और काला तिल कैसे हटाए इस बारे में भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

तिल किस कमी से होते है

तिल आमतौर पर किसी के शरीर पर अधिक मात्रा में होते है. तो किसी के शरीर पर बड़े-बड़े तिल निकल आते हैं. यह तिल काले और भूरे रंग के होते हैं. आमतौर पर देखा जाए तो 25 साल की उम्र के पहले किसी भी व्यक्ति के शरीर पर तिल निकल आते हैं.

यह तिल हार्मोन में असंतुलन होने की वजह से निकल आते हैं. तिल तब दिखाई देते है. जब त्वचा की कोशिकाएं फैलने की बजाय एक जगह ही इकट्ठा होती हैं. त्वचा की इन कोशिकाओं को मेलेनोसाइट्स के नाम से जाना जाता हैं. यह कोशिकाएं एक प्रकार का लिक्विड बनाती है. जो आपकी त्वचा रंग देती हैं. इस वजह से शरीर पर तिल होते हैं.

विवाहित स्त्री को कैसे पटाए जाने सबसे सरल उपाय जो आप भी कर पाएँगे

शरीर पर तिल के फायदे

अगर वैज्ञानिक तौर पर देखा जाए तो हमारे शरीर पर होने वाले तिल हमें कोई भी फायदा या नुकसान नही करते हैं. लेकिन ऐसा माना जाता है की अगर शरीर पर अधिक प्रमाण में तिल है. तो यह आप के लिए कैंसर का खतरा भी बन सकता हैं.

Teel-kis-kami-se-hote-h-fayde-kaise-htae-sharir (2)

लेकिन अगर ज्योतिष शास्त्र के अनुसार देखा जाए. तो शरीर पर तिल होने के काफी फायदे हैं. शरीर पर तिल होने के फायदे हमने नीचे दिए हैं.

  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माना जाता है. की अगर किसी के कंधे पर तिल है. तो उसे जीवन में बहुत ही मान-सम्मान मिलने वाला हैं. ऐसे व्यक्ति के जीवन में कोई भी प्रकार की कमी नही होती हैं.
  • अगर किसी व्यक्ति के पैर के तलवे में तिल है. तो ऐसा माना जाता है की वह देश-विदेश की यात्रा करने वाले हैं.
  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी व्यक्ति के कमर पर मौजूद तिल उस के लिए अशुभ माना जाता हैं. कमर पर तिल होने की वजह से व्यक्ति हमेशा समस्याओं से गिरा रहता हैं. इनके पास धन की कमी होती हैं. अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए व्यक्ति को दुसरें से उधार लेकर काम चलाना पड़ता हैं.
  • अगर किसी व्यक्ति के पेट के मध्य में तिल है. तो वह व्यक्ति संपन्न और भाग्यशाली माना जाता हैं.
  • अगर किसी व्यक्ति के सीने पर तिल मौजूद है. तो वह व्यक्ति धनवान और भाग्यशाली होता हैं.

बिना शादी के बच्चे कैसे पैदा होते हैं – सम्पूर्ण जानकारी

काला तिल कैसे हटाए

वैसे तो चेहरे या शरीर पर मौजूद काले तिल से कुछ भी नुकसान नहीं हैं. लेकिन कुछ लोगो के चेहरे पर अनचाहे काले तिल हो जाते हैं. जो बिल्कुल भी अच्छे नही लगते हैं. इसलिए हमने काला तिल हटाने के कुछ घरेलू उपाय नीचे दिए हैं.

Teel-kis-kami-se-hote-h-fayde-kaise-htae-sharir (1)

  • अगर कोई काला तिल हटाना चाहता है. तो उस के लिए सबसे बेस्ट है एपल विनेगर. जिसे सेब का सिरका भी बोला जाता हैं. इस के लिए आपको अच्छी गुणवत्ता वाला एपल विनेगर लाना हैं. जो आसानी से मार्केट में मिल जाएगा.
  • अब रात को सोने के समय एपल विनेगर से काले तिल वाली जगह पर हल्के से मसाज करनी हैं. और सुबह उठकर तिल वाली जगह को अच्छे से धो लेनी हैं. यह प्रक्रिया थोड़े दिन तक लगातार करनी हैं. कुछ ही दिन में आपके अनचाहे काले तिल चले जाएगे.
  • इसके अलावा आप लहसुन वाला उपाय भी कर सकते हैं. इस के लिए आपको लहसुन की पेस्ट बनानी हैं. और काले तिल वाली जगह पर लगानी हैं. अब थोड़ी देर तक पेस्ट ऐसे ही रहने दे और सूखने दे. ऐसा नियमित रूप से करने से काले तिल धीरे धीरे हट जाएगे.
  • फूलगोभी का रस निकालकर तिल वाली जगह पर लगाने से काले तिल गायब होते हैं.

पुरुष की दाई और बाएं (right/lieft) जांघ पर तिल होने का संकेत जाने

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से तिल किस कमी से होते है इस बारे में विस्तारपूर्वक बताया हैं. इसके अलावा हमने शरीर पर तिल से होने वाले फायदे और काले तिल हटाने के कुछ घरेलू उपाय भी बताए हैं. हम उम्मीद करते है की आप के लिए हमारा यह आर्टिकल उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह तिल किस कमी से होते है शरीर पर तिल के फायदे आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

कान में सोने की बाली पहनने के फायदे जाने | कान छिदवाने का शुभ दिन

दूसरों की चप्पल पहनने से क्या होता है | नए जूते किस दिन पहना और खरीदनाचाहिए

ghar se chipkali bhagane ka aasan tarika aur upay

2 thoughts on “तिल किस कमी से होते है / शरीर पर तिल के फायदे / काला तिल कैसे हटाए”

Leave a Comment

x