सिर पर तिल होने का मतलब | हाथ, नाक, कमर, गले पर तिल का मतलब

सिर पर तिल होने का मतलब | हाथ, नाक, कमर, गले पर तिल का मतलब – व्यक्ति के शरीर के विभिन्न हिस्सों पर तिल मौजूद होते हैं. ऐसा माना जाता है की शरीर के विभिन्न हिस्सों पर मौजूद तिल व्यक्ति के भविष्य और स्वभाव के बारे में बहुत कुछ बताते हैं. व्यक्ति के अलग-अलग अंगों पर मौजूद तिल का मतलब भी अलग-अलग होता हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शरीर के विभिन्न अंगों पर तिल का होना उसका एक विशेष महत्व हैं.

Sir-par-til-hone-ka-matlab-hath-nak-kamar-gale-purush (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सिर पर तिल होने का मतलब क्या होता है. इसके बारे में बताने वाले हैं. तथा शरीर के विभिन्न अंगों पर मौजूद तिल का क्या महत्व होता है. इसके बारे में भी संपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये इस बारे में हम आपको विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हैं.

सिर पर तिल होने का मतलब

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना जाता है की अगर किसी व्यक्ति के सिर पर तिल है. तो उसका आत्मविश्वास बढेगा और उसे जीवन में सफलता प्राप्त होगी. किसी के सिर पर तिल होना यह दर्शाता है की वह व्यक्ति मोटीवेटेड हैं. वह जीवन में अपना लक्ष्य पाने में सक्षम होता हैं.

स्त्री का कौन सा अंग नहीं देखना चाहिएस्त्री का कौन सा अंग खाया जाता है 

पुरुष के कान पर तिल का मतलब

अगर किसी पुरुष के कान पर तिल है. तो उसे अनपेक्षित धन और यश की प्राप्ति होने वाली हैं. अगर पुरुष के दायिने कान पर तिल है तो ऐसा माना जाता है की उसका विवाह जल्दी होने वाला है. तथा उसे सुंदर पत्नी मिलने वाली हैं. जिस व्यक्ति के कान पर तिल होता है उसे कोई भी आर्थिक कमी नहीं होती हैं.

हाथ पर तिल का मतलब 

अगर किसी पुरुष के हाथ की पिछली तरफ तिल है. तो इसका मतलब होता है की वह व्यक्ति बुद्धिमान है. और एक कामयाब व्यापारी होने की काबिलियत रखता हैं. अगर किसी स्त्री के हाथ के पिछली तरफ तिल है. तो इसका मतलब है वह स्त्री बहुत ही समझदार है. और अपना जीवन काफी अच्छे से व्यतीत करने में सक्षम हैं.

दूसरों की चप्पल पहनने से क्या होता है | नए जूते किस दिन पहना और खरीदनाचाहिए

नाक पर तिल होने का मतलब

Sir-par-til-hone-ka-matlab-hath-nak-kamar-gale-purush (3)

ऐसा माना जाता है की अगर किसी के नाक की टिप पर तिल है. तो उस व्यक्ति को गुस्सा बहुत ही जल्द आता हैं. वह छोटी-छोटी बात पर भी गुस्सा करने वाले होते हैं. लेकिन अगर कोई सम्मान के लायक है तो उन्हें सम्मान भी देते हैं. अगर किसी की नाक के बाए तरफ तिल है. तो उसे गरीबी और तनाव का सामना करना पड सकता हैं. और नाक के बाए तरफ तिल है. तो वह प्रतिनिधित्व करने वाला व्यक्ति होता हैं.

कंधे पर तिल होने का मतलब

अगर किसी के दाए कंधे पर तिल है. तो वह व्यक्ति स्मार्ट और हिम्मत वाला होता हैं. और अगर बाएं कंधे पर तिल है. तो वह व्यक्ति बेवजह की लड़ाई करने में माहिर होता हैं.

शादी से पहले फोन पर बात कैसे और क्या बात करे

कमर पर तिल होने का मतलब

अगर किसी व्यक्ति के कमर पर तिल है. तो वह व्यक्ति अपने परिवार और मित्र को अधिक समय देने वाला होता हैं. ऐसे व्यक्ति मिलनसार स्वभाव के होते हैं. ऐसे व्यक्ति को अपने परिवार के स्वास्थ्य के बारे में चिंता रहती हैं.

गले पर तिल का मतलब

Sir-par-til-hone-ka-matlab-hath-nak-kamar-gale-purush (1)

अगर किसी व्यक्ति के गले पर तिल है. तो इसका मतलब यह है की वह व्यक्ति बहुत ही आक्रमक स्वभाव का हैं. वह व्यक्ति अपने लक्ष्य को पाने के लिए गलत रास्ता भी चुन सकता हैं.

गोवा रात का जीवनकैसा होता है गोवा में कैसे कपडे पहने जाते है और सही समय

चेहरे पर तिल का मतलब

अगर किसी के चेहरे पर तिल है. तो इसका मतलब यह है की वह व्यक्ति अपने परिवार को बहुत प्यार करने वाला तथा बड़ो को मान-सम्मान देने वाला व्यक्ति हैं. वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ अधिक समय बिताना पसंद करते हैं.

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सिर पर तिल होने का मतलब और शरीर के अन्य अंगों पर तिल होने का क्या मतलब है. उसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है आप के लिए यह आर्टिकल उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ है तो आगे जरुर शेयर करे.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह सिर पर तिल होने का मतलब / हाथ, नाक, कमर, गले पर तिल का मतलब आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

आइसलैंड शादी नियम |आइसलैंड जाने के लिए क्या करना होगा | आइसलैंड की लड़कियों के व्हाट्सएप नंबर

ghar se chipkali bhagane ka aasan tarika aur upay

शादी के बाद पुरुष के शरीर में परिवर्तन क्या होते है (मुख्य 4 परिवर्तन)

x