तुलसी सूखने के कारण / तुलसी के पौधे में कौन सी खाद डालें

तुलसी सूखने के कारण / तुलसी के पौधे में कौन सी खाद डालें – तुलसी आपको लगभग प्रत्येक भारतीय के घर में देखने को मिल जाएगी. तुलसी का पौधा पूजनीय होने के साथ-साथ औषधीय गुणों से भी भरपूर होता हैं. इसलिए काफी लोग अपने घरों में तुलसी का पौधा लगाते हैं. ऐसा माना जाता है की तुलसी का पौधा हमारे स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. काफी लोग तुलसी का इस्तेमाल विभिन्न प्रकार की बीमारी ठीक करने में करते हैं.

Tulsi-sukhane-ke-karan-paudhe-me-kaun-si-khad-dale (2)

इसलिए काफी लोग तुलसी का पौधा अपने घरो में लगाते हैं. लेकिन कुछ दिन बाद तुलसी का पौधा सूखने लगता हैं. अगर तुलसी के पौधे की सही देखरेख न की जाए तो भी तुलसी का पौधा सूखने लगता हैं. तुलसी का पौधा सूखने के पीछे काफी सारे कारण हो सकते है. यह कारण जानने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से तुलसी सूखने के कारण बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

तुलसी सूखने के कारण

अगर आपके घर में मौजूद तुलसी भी सुख जाती हैं. तो तुलसी सूखने के पीछे निम्नलिखित कारण हो सकते हैं:

  • अगर आप भी अपनी तुलसी को हरीभरी रखना चाहते है. तो तुलसी पर मौजूद मंजरी (बीज) को समय समय पर काट दीजिए. क्योंकि तुलसी के पौधे की संपूर्ण एनर्जी मंजरी को स्वस्थ रखने में चली जाती हैं. और इस वजह से तुलसी का पौधा जल्दी सुख जाता हैं. तथा तुलसी के पौधे की ग्रोथ होना रुक जाती हैं.
  • तुलसी के पौधे को अधिक से अधिक धुप की जरूरत होती हैं. अगर आपने अपनी तुलसी को छाव में रखा हैं. तो आपकी तुलसी सूखने लगती हैं. तुलसी को धुप में रखने से तुलसी खाने वाले किट का नाश होता हैं. तथा तुलसी के लिए धुप बहुत ही आवश्यक होती हैं. इसलिए अगर आप चाहते है. की आपकी तुलसी न सूखे तो उसे सूर्य प्रकाश की सीधी किरण में रखे. ताकि आपकी तुलसी को धुप मिल सके.
  • अगर ठंडी का मौसम है. तो तुलसी का पौधा जल्दी सूखने लगता हैं. तुलसी के लिए ठंडी का मौसम सही नहीं माना जाता हैं. इसलिए टंडी की मौसम में तुलसी को ऐसी जगह रखे. जहां उसे धुप मिल सके. इसके अलावा अपने तुलसी को किसी ठंड वाली जगह पर रखा है. जहां का तापमान 10°C से कम हैं. तो ऐसी जगह पर आपकी तुलसी जल्दी सूखने लगती हैं.
  • गर्मी के मौसम में तुलसी पानी की कमी की वजह से जल्दी सुख जाती हैं. गर्मी के मौसम में अगर आपने सुबह के समय तुलसी में पानी डाला हैं. तो शाम होते होते तो आपको तुलसी सुख जाएगी. इसलिए गर्मी के मौसम में तुलसी में अधिक से अधिक पानी डाले.

Tulsi-sukhane-ke-karan-paudhe-me-kaun-si-khad-dale (3)

नशा छुड़ाने के ज्योतिष उपाय / शराब छुड़ाने के उपाय तांत्रिक उपाय तथा देवी देवता 

तुलसी के पौधे में कौन सी खाद डालें 

तुलसी के पौधे के अच्छे विकास के लिए आप गाय का गोबर खाद के तौर पर डाल सकते हैं. गाय का गोबर सुखाने के बाद उसका पाउडर बनाकर तुलसी में डालने से तुलसी का अच्छा विकास होता हैं.

गायत्री मंत्र के नुकसान – गायत्री मंत्र कब करना चाहिए

तुलसी के पौधे को हरा भरा कैसे बनाएं / तुलसी के पौधे की देखभाल

तुलसी को हराभरा रखने के लिए नीचे दी गई बातों को ध्यान में रखे.

  • सबसे पहले तो तुलसी के बीज की समय समय पर कटाई करते रहे.
  • इसके बाद गर्मी के मौसम में अधिक से अधिक पानी डाले.
  • गाय के गोबर का पाउडर तुलसी के अच्छे ग्रोथ के लिए बेहतरीन माना जाता हैं. इसलिए गाय के गोबर को सुखाकर उसका पाउडर खाद के रूप में तुलसी में डालने से आपकी तुलसी हरीभरी रहेगी.
  • तुलसी को हराभरा रखने के लिए अधिक से अधिक धुप वाली जगह पर रखे.
  • और समय समय पर तुलसी के गमले की साफ-सुफाई करते रहे.

मीन राशि वालों को कौन सा धागा पहनना चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी

तुलसी में लगने वाले रोग

तुलसी में अंकुर झुलसा, खस्ता फफूंदी तथा जड़ सडन जैसे आदि रोग लग जाते हैं.

Tulsi-sukhane-ke-karan-paudhe-me-kaun-si-khad-dale (1)

हर काम में सफलता के उपाय – सरल कारगर ज्योतिष उपाय

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से तुलसी सूखने के कारण तथा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ है. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह तुलसी सूखने के कारण / तुलसी के पौधे में कौन सी खाद डालें आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

जमीन में गड़ा धन निकालने के उपाय – जमीन में गड़ा धन देखने का मंत्र

x