उल्लू को मारने से क्या होता है | उल्लू के दर्शन कैसे होते हैं

उल्लू को मारने से क्या होता है / उल्लू के दर्शन कैसे होते हैं | उल्लू को घर में रखने से क्या होता है दोस्तों आपने उल्लू का नाम तो सुना ही होगा. जो अक्सर आपको रात के समय और खंडर जगह पर देखने मिलता हैं. यह एक ऐसा जीव है जिसे रात्रि के समय ही दिखता हैं. दिन में यह किसी को भी देख नहीं पाते हैं.

उल्लू मांसाहारी जीव है. जो अपने भोजन के लिए रात के समय ही निकलते हैं. कुछ लोग उल्लू को अशुभ मानते हैं. उनका मान ना है की उल्लू का दिखना हमारे ऊपर कोई मुसीबत आने का संकेत हैं.

ullu-ko-marne-se-kya-hota-hai-darshan-kaisa-kimat-prakr (1)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से उल्लू को मारने से क्या होता हैं. तथा उल्लू से जुडी काफी सारी जानकारी आपको प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये इस बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हैं.

उल्लू को मारने से क्या होता है

उल्लू का दिखना और उल्लू का हमारे घर में आना इसे लोग अशुभ मानते हैं. कुछ लोगो को लगता है. ऐसा होने से हमारे ऊपर कोई मुसीबत आने का संकेत हैं. इसलिए लोग अगर घर में उल्लू दिखता है. तो उसे भगा देते है. या फिर मार देते हैं.

शादी से पहले फोन पर बात कैसे और क्या बात करे

लेकिन ऐसा नही करना चाहिए उल्लू माँ लक्ष्मी का वाहन माना जाता हैं. उल्लू को मारने से माँ लक्ष्मी का अपमान होता हैं. और माँ लक्ष्मी का अपमान होने पर धन की कमी भी हो सकती हैं. इसलिए उल्लू को मारना उचित नहीं हैं.

ullu-ko-marne-se-kya-hota-hai-darshan-kaisa-kimat-prakr (2)

उल्लू को घर में रखने से क्या होता है

अगर उल्लू आपके घर में आता है. या फिर आप उल्लू को अपने घर में रखते है. तो नीचे दिए गए कुछ शुभ-अशुभ संकेत मिलते हैं.

  • अगर उल्लू दिन के समय आपके घर में आता है. तो उसे अशुभ माना जाता हैं. लेकिन रात के समय अगर उल्लू आपके घर में आकर बैठ जाए तो शुभ माना जाता हैं. रात को घर में उल्लू का आना मतलब आपको धन लाभ होने वाला हैं.
  • अगर उल्लू दिन के समय बार-बार आपके घर में आ रहा हैं. और आपके घर में आकर बोल रहा है. तो यह आप के लिए अशुभ हैं. तो उसे घर में आने से रोकना चाहिए. उल्लू का दिन में ऐसे बार-बार घर में आने का मतलब आपका मकान खंडर में बदलने वाला हैं.
  • यदि उल्लू आपके मकान की छत पर आकर बोल रहा है. तो समझ ले आपका मकान बहुत जल्द खंडर होने वाला हैं. आपके वंश का विनाश होने वाला हैं. अगर ऐसा होता है तो उल्लू को छत पर आने से रोके.

घर में कौन सा कछुआ पालना चाहिए / पीतल का कछुआ किस दिशा में रखना चाहिए

उल्लू के दर्शन कैसे होते हैं

उल्लू के दर्शन को लेकर कुछ मान्यताएं जो हमने नीचे दी हैं.

  • अगर आपको उल्लू के दर्शन होते हैं. और उल्लू की नजर से आपकी नजर मिल जाती हैं. तो माना जाता है की आपको बहुत जल्दी धनलाभ होने वाला हैं. आप धनवान बनने वाले हैं.
  • अगर आपको उल्लू आपकी दाहिनी तरफ दिखे तो यह अशुभ माना जाता हैं. यह आपके घर में कुछ नुकसान होने का संकेत देता हैं.
  • अगर आपको पूर्व दिशा की तरफ सुबह के समय उल्लू के दर्शन होते है. तो यह शुभ माना जाता हैं. इससे आपको धन की प्राप्ति हो सकती हैं.
  • अगर आपको बार-बार उल्लू के दर्शन होते है तो समझ ले की माँ लक्ष्मी आप से प्रभावित है. उनकी कृपा जल्द ही आप पर बरस ने वाली हैं.

चरित्रहीन पुरुष के लक्षण क्या होते है | भाग्यशाली पुरुष के लक्षण

ullu-ko-marne-se-kya-hota-hai-darshan-kaisa-kimat-prakr (3)

उल्लू की कीमत क्या है

उल्लू की कीमत उसके वजन, पंख के फैलाव, आकार आदि पर निर्भर करता हैं. फिर भी उल्लू की कीमत देखा जाए तो 2000 से 5000 रूपये के आसपास हैं.

उल्लू कितने प्रकार के होते हैं

उल्लू की 225 प्रजातियां होती हैं. और 18 प्रकार के उल्लू पाए जाते हैं.

सरस्वती शिशु मंदिर भोजन मंत्र | भोजन मंत्र का अर्थ

उल्लू के पंख के फायदे

उल्लू के पंख का उपयोग तांत्रिक लोग अपनी विधि में करते हैं. ऐसा माना जाता है की वशीकरण करने के लिए उल्लू के पंख का इस्तेमाल किया जाता हैं. उल्लू के पंख की राख को कसूरी के साथ घिसकर शरीर पर लगाने से इसमें अचूक लाभ मिलता हैं.

बुखार उतारने का मंत्र | बुखार उतारने के घरेलु उपचार और आयुर्वेदिक औषधि

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से उल्लू को मारने से क्या होता हैं / उल्लू के दर्शन कैसे होते हैं. इस बारे में बताया. तथा उल्लू से जुडी सभी जानकारी आपको प्रदान की हैं.

दोस्तों हम आशा करते है की यह उल्लू को मारने से क्या होता हैं / उल्लू के दर्शन कैसे होते हैं आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

पारस पत्थर क्या हैं | पारस पत्थर की पहचान क्या है

सबसे पुराना वेद कौन सा हैं – सबसे प्राचीन वेद कौन सा हैं

कृष्ण किस जाति के थे – वासुदेव किस जाति के थे

x