उर्दू भाषा की लिपि क्या हैं | उर्दू शब्द का हिंदी अर्थ

उर्दू भाषा की लिपि क्या हैं | उर्दू शब्द का हिंदी अर्थ | urdu bhasha ki lipi kya hai | urdu ki lipi kya hai – हमारे देश में उर्दू को तहजीब वाली भाषा का दर्जा प्राप्त हैं. हमारे देश में गजले और शायरी के रूप में उर्दू भाषा को प्रत्येक व्यक्ति जानता हैं. उर्दू एक मीठी और सभ्य बोली हैं. उर्दू हमारे देश के जम्मू और कश्मीर राज्य की शासकीय भाषा भी हैं. लेकिन आपको पता उर्दू भाषा की लिपि क्या हैं. तो इस आर्टिकल में हम उर्दू भाषा की लिपि के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं.

urdu-bhasha-ki-lipi-kya-hai-urdu-shabd-ka-hindi-arth-1

उर्दू भाषा की जानकारी

उर्दू भाषा भारत की शासकीय भाषाओ में से एक हैं. तथा हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान की राष्ट्रिय भाषा हैं. इसके साथ ही उर्दू भारत के जम्मू और कश्मीर प्रान्त की प्रशासनिक भाषा भी हैं. तेलगाना, दिल्ली, बिहार और उत्तर प्रदेश राज्य की अतिरिक्त शासकीय भाषा के रूप में उर्दू भाषा को मान्यता मिली हैं. उर्दू भाषा में संस्कृत के तत्सम शब्द न्यून हैं. और अरबी-फारसी और संस्कृत भाषा के तद्भव शब्द अधिक हैं.

Hindi bhasha ki lipi kya hai – हिंदी भाषा की लिपि क्या हैं?

उर्दू शब्द का अर्थ और व्युत्पत्ति | उर्दू शब्द का हिंदी अर्थ

उर्दू शब्द का अर्थ ‘शाही शिविर’ या ‘खेमा (तम्बू)’ होता हैं. उर्दू एक तुर्की शब्द हैं. जो तुर्कों के साथ ही भारत में आया था. इसका अर्थ तुर्की भाषा में ‘सैन्य पड़ाव से’ हैं. शाहजहा ने जब दिल्ली में लालकिला का निर्माण कराया था. तब लालकिले को ‘उर्दू ए मुअल्ला’ कहा जाता था. क्योंकि लालकिला सेना के ठरने का शाही पड़ाव ही था. तथा यहा बोली जाने वाली भाषा ‘ज़बान ए उर्दू ए मुअल्ला’ कहलाती थी. भाषा विशेष के अर्थ में ‘ज़बान ए उर्दू ए मुअल्ला’ का संक्षेप रूप ही उर्दू हैं.

विकारी शब्द किसे कहते हैं – अविकारी शब्द किसे कहते हैं – उदाहरण सहित

उर्दू भाषा की लिपि क्या हैं | Urdu bhasha ki lipi kya hai

urdu-bhasha-ki-lipi-kya-hai-urdu-shabd-ka-hindi-arth-2

उर्दू भाषा की लिपि नस्तालीक़ हैं. नस्तालीक़ लिपि अरबी-फ़ारसी का ही एक रूप हैं. उर्दू भाषा को लिखते समय नस्तालीक़ लिपि में दाए से बाए की ओर लिखा जाता हैं. नस्तालीक़ लिपि का एक रूप फ़ारसी भाषा लिखने में भी होता हैं.

नस्तालीक़ का जन्म इरान में चौदहवीं-पन्द्रहवीं शताब्दी में हुआ था. यह इस्लामिक लेखन की पध्दति हैं. इसका उपयोग अरबी भाषा के शीर्षक लिखने में भी होता हैं. इस लिपि का उपयोग इरान, दक्षिण एशिया, और तुर्की के क्षेत्रो में मुख्यरूप से होता हैं.

Punjabi bhasha ki lipi kya hai – सम्पूर्ण जानकारी

वर्तमान में उर्दू भाषा की स्थिति और महत्त्व

वर्तमान में उर्दू भाषा भारत और पाकिस्तान में बड़ी मात्रा में बोली जाती हैं. उर्दू में विभिन्न गजले और शायरी भी लिखी जाती हैं. हमारे देश में उर्दू को तहजीब वाली भाषा माना जाता हैं. उर्दू भाषा के महत्त्व को आप निचे सारणी में इस भाषा को बोलने वाले लोगो की संख्या से समझ सकते हैं.

  • भारत- 6.81 करोड़
  • पाकिस्तान- 1.87 करोड़
  • बांग्लादेश- 6.5 लाख
  • ब्रिटेन- 4 लाख
  • क़तर– 15000
  • सऊदी अरब- 3.82 लाख
  • संयुक्त अरब अमीरात- 6 लाख
  • कनाडा– 80895
  • फ़्रांस- 15 000

Boli kise kahate hain – बोली किसे कहते हैं

निष्कर्ष

इस आर्टिकल (उर्दू भाषा की लिपि क्या हैं | उर्दू शब्द का हिंदी अर्थ | urdu bhasha ki lipi kya hai |urdu ki lipi kya hai ) को लिखने का हमारा उद्देश्य आपको उर्दू भाषा की लिपि के बारे में विस्तार से जानकारी देना हैं. उर्दू भाषा की लिपि नस्तालीक़ हैं. नस्तालीक़ लिपि अरबी-फ़ारसी का ही एक रूप हैं. भारत के अनेक राज्य जैसे जम्मू और कश्मीर, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में उर्दू प्रचुर मात्रा में बोली जाती हैं. उर्दू भाषा का साहित्य भी समृध्द हैं. इस आर्टिकल में हमने उर्दू शब्द की शाब्दिक व्याख्या भी की हैं. और उर्दू भाषा के वर्तमान स्थिति और महत्त्व को भी समझाया हैं.

सयुंक्त व्यंजन किसे कहते हैं – सयुंक्त अक्षर किसे कहते हैं

अकबर का वित्त मंत्री कौन था | Akbar ka vitt mantri kaun tha

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हैं. यह हमे तभी पता चलेगा जब आप हमे निचे कमेंट करके बताएगे. यह आर्टिकल विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओ की दृष्टी से भी महत्वपूर्ण हैं. इसलिए इस आर्टिकल को उन लोगो और दोस्तों तक पहुचाए जो प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. क्योंकि ज्ञान बाटने से हमेशा बढ़ता हैं. धन्यवाद.

1 thought on “उर्दू भाषा की लिपि क्या हैं | उर्दू शब्द का हिंदी अर्थ”

Leave a Comment

x