वचन बदलो क्या हैं? चिड़िया का बहुवचन (chidiya ka bahuvachan)

वचन बदलो क्या हैं? चिड़िया का बहुवचन (chidiya ka bahuvachan – हिंदी व्याकरण के अनुसार वाक्य में वह सज्ञा और सर्वनाम शब्द जो किसी वस्तु या प्राणी की संख्या का बोध कराते हैं. उसे वचन कहा जाता हैं.

vachan-badlo-in-hindi-chidiya-hathi-ped-ka-bahuvachan

हिंदी व्याकरण के अनुसार वचन दो प्रकार के होते हैं.

  • एकवचन
  • बहुवचन

एकवचन: एकवचन शब्द वह शब्द होते हैं जो किसी वस्तु या व्यक्ति या प्राणी के सिर्फ एक मात्रा में होने का बोध कराते हैं.

बहुवचन: बहुवचन शब्द वह शब्द होते हैं जो किसी वस्तु या व्यक्ति या प्राणी का एक से अधिक मात्रा में होने का बोध कराते हैं.

Kriya ke kitne bhed hote hain – क्रिया की परिभाषा

वचन बदलो क्या हैं. या वचन बदलो से क्या तात्पर्य हैं. (vachan badlo)

अकसर विभिन्न परीक्षाओ में हिंदी व्याकरण विषय में किसी शब्द को दिया जाता हैं. परीक्षार्थी को उस शब्द का एकवचन या बहुवचन ज्ञात करना होता हैं. अगर शब्द एकवचन में हैं तो उसे बहुवचन में बदलने की जरूरत होती हैं. और अगर शब्द बहुवचन में हैं तो उसे एकवचन में बदलने की जरूरत होती हैं. जिसे ही वचन बदलो कहा जाता हैं.

जैसे ‘कुत्ता’ शब्द से स्पष्ट हैं की कुत्तों की संख्या एक हैं. अगर इसका वचन बदलना होता हैं. तो इसे बहुवचन में बदलना होता हैं. जिससे यह वाक्य ‘कुत्ते’ हो जाता हैं.

रस के कितने अंग होते हैं? (ras ke kitne ang hote hain) – रस की परिभाषा

इसी प्रकार निचे सारणी में हम अनेक शब्दों को एकवचन और बहुवचन में दे रहे. यह ज्ञान आपके हिंदी व्याकरण की परीक्षा की दृष्टी से बहुत महत्वपूर्ण हैं. इसके साथ विभिन्न प्रतिस्पर्धा परीक्षा के लिए भी आवश्यक हैं. (list of singular and plural words in hindi)

चिड़िया का बहुवचन (chidiya ka bahuvachan) चिड़ियाँ
पेड़ का बहुवचन (ped ka bahuvachan) पेड़
हाथी का बहुवचन hathi ka bahuvachan हाथी
पक्षी का बहुवचन (pakshi ka bahuvachan) पक्षीवृंद
राजा का बहुवचन क्या है (raja ka bahuvachan) राजा
दवा का बहुवचन (dawa ka bahuvachan) दवाइयाँ
वस्तु का बहुवचन (vastu ka bahuvachan) वस्तुएँ
गुरु का बहुवचन  (guru ka bahuvachan) गुरुओं या गुरुजन
फूल का बहुवचन  (phool ka bahuvachan) फूलों
आँख का बहुवचन ( aankh ka bahuvachan) आँखें
माला का बहुवचन (mala ka vastu ka bahuvachan) मालाएँ
नदी का बहुवचन (nadi ka bahuvachan) नदियाँ
पुष्तक का बहुवचन ( pustak ka bahuvachan) पुस्तकें
लड़की का बहुवचन ( ladki ka bahuvachan) लड़कियाँ
गाय का बहुवचन (gay ka bahuvachan) गायें
कवि का बहुवचन (kavi ka bahuvachan) कवि
लड़का का बहुवचन (ladka ka bahuvachan) लड़के
कुर्सी का बहुवचन (kursi ka bahuvachan) कुर्सियाँ
बालक का बहुवचन (balak ka bahuvachan) बालक
लता का बहुवचन ( lata ka bahuvachan) लताएँ
कहानी का बहुवचन ( kahani ka bahuvachan) कहानिया
शिक्षक का बहुवचन ( shikshak ka bahuvachan) शिक्षक
बिल्ली का बहुवचन ( billi ka bahuvachan) बिल्लिया
तितली का बहुवचन (titli  ka bahuvachan) तितलिया
आम का बहुवचन (aam ka bahuvachan) आम
नेता का बहुवचन ( neta ka bahuvachan) नेता
घर का बहुवचन (ghar ka bahuvachan) घरों
अध्यापिक का बहुवचन ( adhyapika ka bahuvachan) अध्यापिकाएँ
दवाई का बहुवचन ( dawai ka bahuvachan) दवाइयाँ
चाकू का बहुवचन ( chaku ka bahuvachan) चाकूएँ
शेर का बहुवचन (sher ka bahuvachan) शेरों
घोड़ा का बहुवचन ( ghoda ka bahuvachan) घोड़े
मित्र का बहुवचन (mitr ka bahuvachan) मित्रों
खिलाड़ी का बहुवचन (khiladi bahuvachan in hindi) खिलाड़ी

Leave a Comment

x