What is all networking devices in hindi? ये क्या कार्य करते है?

What is all networking devices in hindi

इस आर्टिकल What is all networking devices in hindi  में हम आपको एक सक्षम और शक्तिशाली नेटवर्क को विकसित करने के लिए नेटवर्क में विभिन्न हार्डवेयर उपकरणों को लगाना होता है. तथा नेटवर्क में प्रत्येक हार्डवेयर उपकरण का अपना विशेष कार्य होता है. नेटवर्क में लगने वाले कुछ महत्वपूर्ण उपकरण इस प्रकार से है.

Router (राऊटर)

राऊटर एक नेटवर्क उपकरण है. जिसका उपयोग नेटवर्क में उपकरणों के बिच डाटा पैकेज को प्राप्त करने, भेजने और जाँचने के लिए किया जाता है. राऊटर नेटवर्क में डाटा पैकेट के गंतव्य स्थान, हैडर, फोर्वार्डिंग टेबल (forwarding table) को जाचता और परखता है. और डाटा पैकेट को गंतव्य तक पहुचाने के लिए उचित रास्ता देता है. Cisco, HP, juniper, और D-link कुछ ऐसी लोकप्रिय कंपनी है. जो राऊटर को बनाती है.

Router

Hub (हब)

हब एक सामान्य नेटवर्क उपकरण होता है. जिसका मुख्य कार्य नेटवर्क में उपस्थित उपकरणों को आपस में जोड़ना है. इसके साथ ही ये लम्बी दूरी के नेटवर्क में सिग्नल के शक्ति को बढ़ा देता है. हब डिजिटल और एनालॉग दोनों प्रकार के सिग्नल पर कार्य करता है.

हब नेटवर्क में यातायात के फ़िल्टर और प्रबंधन सम्बन्धित कार्य को करने में सक्षम नहीं होता है. ये सिर्फ डाटा पैकेट को नेटवर्क से जुड़े बाकि उपकरणों को भेज देता है. ये नेटवर्क के OSI मॉडल के फिजिकल लेयर में कार्य करता है.

Switch (स्विच)

स्विच की भूमिका नेटवर्क में हब से भी ज्यादा महत्वपूर्ण होती है. क्योंकि ये डाटा पैकेट में मौजूद गंतव्य स्थल के उपकरण के IP एड्रेस पढने में सक्षम होता है. जिससे ये नेटवर्क में यातायात का प्रबन्धन उचित रूप से कर पाता है.

स्विच नेटवर्क की दक्षता को बढ़ा देता है. इसके साथ ही ये नेटवर्क के डाटा को भी सुरक्षा देता है. क्योंकि स्विच एक वर्चुअल उपकरण होता है. जिसे नेटवर्क में निगरानी में रखना कठिन होता है. आप ये समझ सकते हो कि स्विच हब और राऊटर का मिश्रण होता है. जिससे दोनों उपकरणों के लाभ लिए जाना संभव हो पाता है. आप दो स्विच का उपयोग कर सकते हो. और प्रत्येक को डाटा लिंक लेयर और नेटवर्क लेयर दोनों में लगा सकते हो. जो राऊटर और हब दोनों का कार्य करता है.

What-is-all-networking-devices-in-hindi

Bridge (ब्रिज)

Bridge कंप्यूटर नेटवर्क में एक उपकरण है जो नेटवर्क में एक समान प्रोटोकॉल का अनुसरण करने वाले नेटवर्क को आपस मिलाती है. इसी प्रकार bridge कंप्यूटर नेटवर्क को विभिन्न भागों में बाट देती है. Bridge नेटवर्क के OSI मॉडल में data link layer में कार्य करता है.

इसका मुख्य कार्य आने वाले नेटवर्क में डाटा के यातायात को परखना और उसे आगे बढ़ाना होता है.

Gateway (गेटवे)

गेटवे उपकरण नेटवर्क में OSI मॉडल में ट्रांसपोर्टेशन और सेशन लेयर में कार्य करता है. नेटवर्क के ट्रांसपोर्टेशन लेयर में विभिन्न वेंडर के अनुसार प्रोटोकॉल और नियम होते है. जिसे गेटवे उपकरण के द्वारा प्रबन्धन किया जाता है. ये ओपन सिस्टम इंटर-कनेक्शन (OSI) और ट्रांसपोर्ट कंट्रोल प्रोटोकॉल के बिच में समन्वय स्थापित करता है. इस प्रकार से ये दो नेटवर्क को विभिन्न स्तर जैसे प्रोटोकॉल, डोमेन नाम सर्विस, और नेटवर्क प्रबन्धन नियम के अनुसार आपस में जोड़ता है.                                                                

Modem (मॉडेम)

मॉडेम डिजिटल सिग्नल को एनालॉग सिग्नल में परिवर्तित करने के लिए उपयोग में लिया जाता है. जिससे ये सिग्नल टेलीफोनिक लाइन के जरिये यातायात करने में सक्षम होते है. इन सिग्नल को मॉडेम के द्वारा विभिन्न फ्रीक्वेंसी के साथ परिवर्तित किया जाता है और उन्हें गंतव्य स्थान पर भेजा जाता है. ये फिजिकल और डाटा लिंक लेयर दोनों में कार्य करता है.

What-is-all-networking-devices-in-hindi

Repeater (रिपीटर)

रिपीटर नेटवर्क में सिग्नल की शक्ति को बढ़ाता है. जिससे सिग्नल लंबी दूरी तक पहुचने में सक्षम होता है. रिपीटर प्राप्त सिग्नल को हाई पॉवर के साथ निष्पादित करता है. जिससे सिग्नल लगभग लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) में 100 मीटर की दूरी तय कर सकता है. ये नेटवर्क की फिजिकल लेयर के कार्य करता है.

आपने क्या सिखा

इस आर्टिकल What is all networking devices in hindi को लिखने का उद्देश्य आपको नेटवर्क में उपयोग होने वाले विभिन्न उपकरणों के बारे में बताना है. जिससे आप समझ सकते है कि एक शक्तिशाली नेटवर्क को बनाने के लिए कितने प्रकार के उपकरण का प्रयोग होता है. साथ में उसका नेटवर्क में भूमिका भी आर्टिकल में बताई गई है.

हमारी पूरी कोशिश रहती है कि हम आप तक संपूर्ण जानकारी बिल्कुल आसान भाषा में ले के आए. जिससे आपकी पढने में रूचि बनी रहे. मैं उम्मीद करता हुं आपको ये आर्टिकल  पढने में मज़ा आया होगा.

अगर आपको ये What is all networking devices in hindi  आर्टिकल अच्छा लगा है. तो इसे अपने उन सब दोस्तों के पास पहुँचाए जो Competition Exam की तैयारी कर रहे है. नीचे Comment लिख कर बताए. आपको किस Topic पर आसान  भाषा में जानकारी चाहिए. कृपया इसको अपने दोस्तों के साथ Whatapp, Facebook या link share करे.

 

Leave a Comment

x