What is time sharing operating system in hindi?

What is time sharing operating system in hindi?

इस आर्टिकल (What is time sharing operating system in hindi) में हम आपको time sharing operating system के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है. साथ में कैसे कार्य करता है और इसके फायदे और नुकसान भी बताएगे.

What is operating system in hindi?

कंप्यूटर में ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर सॉफ्टवेर का भाग होता है. जो कंप्यूटर पर होने वाली प्रत्येक गतिविधि का उचित प्रबन्धन करता है. और कंप्यूटर को सहज कार्य करने के लिए मदद करता है. ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर हार्डवेयर और उनके प्रभावी उपयोग का भी प्रबन्धन करता है.

What is Time sharing operating system in hindi?

टाइम शेयरिंग ऑपरेटिंग सिस्टम वो सिस्टम है जो एक से ज्यादा स्थानों पर मौजूद यूजर के बिच में किसी एक कंप्यूटर को चलाने के लिए प्रभावी प्रबन्धन करता है. जिससे प्रत्येक यूजर उस कंप्यूटर का उपयोग कर सकता है. ये एक से अधिक यूजर के बिच में समय को बाटता है. इसी कारन इसे टाइम शेयरिंग ऑपरेटिंग सिस्टम कहते है.

इस प्रकार का ऑपरेटिंग सिस्टम एक से ज्यादा उपयोगकर्ता (multiple user) के लिये होता है. इसमें प्रत्येक उपयोगकर्ता के लिये समय निधरित होता है. Operating सिस्टम इस प्रकार से प्रबन्ध करता ही की सिस्टम बहुत ही कम समय में एक यूजर से दुसरे यूजर स्विच होता रहता है. प्रत्येक यूजर को समय मिलता है.

जब समय अन्तराल ख़त्म हो जाता है तो ऑपरेटिंग सिस्टम दुसरे उपभोगकर्ता को ले लेता है. CPU scheduling और multiprogramming का उपयोग Time sharing operating सिस्टम में होता है.

टाइम शेयरिंग ऑपरेटिंग सिस्टम के फायदे

ये बहुत ही कम वक्त में प्रतिक्रिया करता है.

ये CPU को आइडल अवस्था में रहने नहीं देता है.

एक समय में एक ये ज्यादा यूजर कंप्यूटर का उपयोग कर सकते है.

टाइम शेयरिंग ऑपरेटिंग सिस्टम के नुकसान

इस ऑपरेटिंग सिस्टम के कार्यशैली की विश्वसनीयता पर प्रश्न है.

इस ऑपरेटिंग सिस्टम में यूजर के डाटा की सुरक्षा पर प्रश्न है.

डाटा के प्रभावी यातायात के लिए ये कारगर नहीं है.

आपने क्या सिखा

इस आर्टिकल (What is time sharing operating system in hindi) को लिखने का हमारा उद्देश्य आपको Time sharing operating system के बारे में पूरी जानकारी देना है. जिससे ये जानकारी आपके परीक्षा की तैयारी और आपके ज्ञान में बढोतरी करे.

Leave a Comment

x