Types of OS in hindi? Batch, Multi-programming, Multitasking in hindi

Types of Operating system OS in hindi

इस आर्टिकल में हम आपको Types of operating system (OS) in hindi  के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है.

Batch operating सिस्टम

ये पुराने जमाने का ऑपरेटिंग सिस्टम है. जब कंप्यूटर को input देते के लिये पंच कार्ड का उपयोग होता है. इसमें उपयोगकर्ता को एक ही जैसे जरूरत वाले काम का एक जत्था (batch) बना के देना होता है.

जब तक पूरा batch प्रोसेस हो कर. उसका output बहार नही आ जाए. तब तक processing सिस्टम खाली नही होता था. इसमें CPU निष्क्रिय स्थिति (Idle condition) में रहता था क्यूंकि batch प्रोसेस होने के बाद भी आउटपुट device पर प्रक्रिया देने में समय लगता था.

Multi programming

इस प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम को सर्वर स्तर पर उपयोग होता है. Multi programming में एक से ज्यादा उपभोगकर्ता के लिये होता है. जैसे आप google के सर्च में gmail खोजते हो. और कोई दूसरा व्यक्ति Facebook खोजता है. तो multi programming operating सिस्टम इस प्रकार के काम को google के सर्वर स्तर पर एक से ज्यादा उपयोगकर्ता के निवेदन (request) का प्रभावपूर्ण ढंग से और निपुणता से  प्रबधन करता है.

इस प्रोसेसर में CPU निष्क्रिय स्थिति (Idle condition) में नही रहता है.

Multitasking

जब आप अपने कंप्यूटर पर एक से ज्यादा application का उपयोग करते हो. जैसे टाइपिंग और song सुनना साथ में हो रहा है. तब multi tasking operating सिस्टम दोनों कामो को एक साथ चलाता है. Multi tasking operating सिस्टम एक समय में एक ही application को चला (RUN) कर. उसका output, output device को भेज कर. दूसरी application को चलाता (Run) है.

ये काम इतना तेज स्पीड में होता है. कि आपको पता नही लगता है कि कब processor एक कार्य से दुसरे कार्य में चला जाता है. और हमे लगता है की दोनों काम एक साथ हो रहे है. और ये लगातार होता रहता है.

Multi programming में एक ही उपभोगकर्ता के लिये होता है. स प्रोसेसर में CPU निष्क्रिय स्थिति (Idle condition) में नही रहता है.

Multi processing

इस प्रकार केऑपरेटिंग सिस्टम में एक से ज्यादा CPU (center processing unit) एक ही कंप्यूटर से जुड़े हुए होते है. और main memory (RAM) को भी आपस में साझा करते है.

Multi processing operating सिस्टम में एक से ज्यादा CPU एक साथ समांतर काम करते है. इस प्रकार Dual core processor में दो प्रोसेसर एक साथ काम करते है. जिससे processing स्पीड दुगुनी हो जाती है.

Quad core प्रोसेसर में स्पीड चार गुना हो जाती है.

इस प्रकार के प्रोसेसर का एक फायदा यह भी है कि अगर इन 10 CPU लगे हुए तो और उन में से एक या दो CPU ख़राब भी हो जाए तो प्रोसेसर की स्पीड में ज्यादा फर्क नही पड़ता है.

Real Time processing

Real Time processing वो ऑपरेटिंग सिस्टम है जहा पर बहुत काम समय अन्तराल में input को प्रोसेस के प्रतिक्रिया करने की जरूरत होती है. Robotic technology और IoT तकनीक में बहुत ही काम समय में निर्णय लेना होता है. यह पर Real Time processing का उपयोग होता है.

ऐसे operating सिस्टम अच्छी तरह से निश्चित समय में output देने से विकसित किये जाते है.

Time sharing operating system

इस प्रकार का ऑपरेटिंग सिस्टम एक से ज्यादा उपयोगकर्ता (multiple user) के लिये होता है. इसमें प्रत्येक उपयोगकर्ता के लिये समय निधरित होता है. ऑपरेटिंग सिस्टम इस प्रकार से प्रबन्ध करता ही की सिस्टम बहुत ही कम समय में एक यूजर से दुसरे यूजर स्विच होता रहता है. प्रत्येक यूजर को समय मिलता है.

जब समय अन्तराल ख़त्म हो जाता है तो system दुसरे उपभोगकर्ता को ले लेता है. CPU scheduling और multi programming का उपयोग Time sharing operating सिस्टम में होता है.

Distributed operating system

Distributed operating system में बहुत सारे CPU एक दुसरे से कनेक्ट होते है. और प्रत्येक CPU का अपना प्रोसेसर और RAM होती है. इस प्रकार के operating सिस्टम की खासयत ये है की कोई भी उपयोगकर्ता किसी भी कंप्यूटर सिस्टम से फाइल रिमोट access से ले सकता है.

Distributed operating सिस्टम में अगर कोई CPU ख़राब हो जाए तो पुरे network पर कोई असर नही होता है. लेकिन अगर main network जहा पर सारे कंप्यूटर जुड़े है . वो ख़राब हो जाए तो पूरा network सिस्टम ख़त्म हो जाता है.

इस प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम में उपयोगकर्ता आपस में एक दुसरे से इतने जुड़े नही होते है और आसानी से बातचीत कर पाते है. इस कारण इसको loosely coupled system कहते है.

Network operating system

इस प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम server स्तर पर काम करता  है. इसका प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम का मुख्य कार्य उपयोगकर्ता को data, security और network का प्रबधन की जिम्मेदारी देना होता है.

इस प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम hardware उपयोग करने की अनुमति network में देते है. इसका एक बहुत ही अच्छा उदाहरन आपके ऑफिस में लगा प्रिंटर है. जिस पर ऑफिस के किसी कंप्यूटर से प्रिंट दी जा सकती है.

इस प्रकार के operating सिस्टम में उपयोगकर्ता आपस में एक दुसरे से जुड़े होते है और आसानी से बातचीत कर पाते है. इस कारण इसको tight coupled system कहते है.

आपने क्या सिखा

इस आर्टिकल को लिखने का हमारा उद्देश्य आपको Types of operating system (OS) in hindi के बारे में पूरी जानकारी देना है. जिससे ये जानकारी आपके परीक्षा की तैयारी और आपके ज्ञान में बढोतरी करे.

Leave a Comment

x