Process management in operating system in hindi? Its various stages in hindi!

Process management in operating system (OS) in hindi

इस आर्टिकल Process management in operating system (OS) in hindi में हम आपको प्रोसेस मैनेजमेंट के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है. किस प्रकार से हमारा कंप्यूटर विभिन्न प्रोसेस का प्रबन्धन करता है. तथा प्रोसेस मैनेजमेंट के कितने स्तर होते है. तथा इसकी श्रृंखला पर भी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी.

प्रोसेस मैनेजमेंट क्या है? (What is process management in operating system in hindi)

प्रोसेस मैनेजमेंट multi tasking का एक भाग है. Multi Tasking मतलब आप अपने कंप्यूटर पर काम कर रहे हो और साथ में media player पर गाने भी चलाते हो. तो कंप्यूटर का ऑपरेटिंग सिस्टम प्रबंधन करता है. कि दोनों कामो को एक साथ कैसे संभाला जाए.

प्रोसेस का हिंदी में अर्थ होता है कार्य. कंप्यूटर पर हम एक समय में विभिन्न कार्य एक साथ कर सकते है. ये सभी कार्य को कंप्यूटर का ऑपरेटिंग सिस्टम प्रभावी रूप से प्रबन्धन करता है. जिसे प्रोसेस मैनेजमेंट कहते है.

Components of operating system in hindi

प्रोसेस मैनेजमेंट में प्रोसेस को बनाना, उन्हें एक्सीक्यूट करने के लिए अनूसूची करना, प्रोसेस को समाप्त या टर्मिनेट करना आदि कार्य शामिल है. ऑपरेटिंग सिस्टम प्रोसेस को पूरा करने के लिए रिसोर्स मौजूद कराता है. जब ऑपरेटिंग सिस्टम किसी प्रोसेस को रैम में प्रोसेस के लिए भेज देता है. तो उसके बाद दुसरे प्रोसेस को प्रोसेस के लिए लेता है.

प्रत्येक प्रोसेसर में कुछ निर्देश होते है. जिन्हें प्रोसेस कोड कहा जाता है. और जो रिसोर्स किसी विशेष प्रोसेसर के लिए उपलब्ध कराया जाता है. उसे प्रोसेस कॉम्पोनेन्ट (Process component) कहा जाता है. इसी अनुसार कुछ प्रोसेस स्तर भी होते है. प्रोसेसर विभिन्न स्तर पर प्रोसेस को आगे बढ़ाता है. जो इस प्रकार से है.

प्रोसेस मैनेजमेंट के विभिन्न स्तर

New

जब किसी प्रोसेस को सेकंड्री मैमोरी से प्राइमरी मैमोरी में लाया जाता है. तो इस स्तर पर एक नया प्रोसेस बनता है.

Ready

इस स्तर पर प्रोसेस के कोड प्राइमरी मैमोरी में जाते है. और एक्सीक्यूट होने के लिए तैयार होते है.

Waiting

इस स्तर पर प्रोसेस CPU और अन्य संसाधन के लिए इंतजार करता है.

Difference between application software and system software in hindi

Executing

इस स्तर पर प्रोसेस को CPU के द्वारा प्रोसेस की प्रक्रिया से निकाला जाता है.

Blocked

इस स्तर पर प्रोसेस इनपुट और आउटपुट घटना का इंतजार प्रोसेस की प्रक्रिया पूरी करने के लिए करता है.

Suspended

इस स्तर पर प्रोसेस प्रोसेसर की प्रक्रिया के तैयार होता है. लेकिन उसे प्रोसेस के लिए अनुसूचित नहीं किया जाता है.

What is Function of operating system in Hindi

Terminated

इस स्तर पर प्रोसेस को उपलब्ध कराए गए सभी संसाधन बिना कार्य के होते है.

निचे तस्वीर में प्रोसेस मैनेजमेंट के विभिन्न स्तर को उनकी श्रृंखला के अनुसार दर्शाया गया है.

process-management-in-operating-system-in-hindi-its-various-stages-in-hindi

ऊपर दिए गए तस्वीर के अनुसार प्रोसेस विभिन्न प्रोसेसर के स्तर से होकर जाता है. सबसे पहले प्रोसेस कोड सेकंड्री मैमोरी से प्राइमरी मैमोरी में प्रोसेस के लिए आता है. उसके बाद waiting स्तर पर जब तक रहते है. तब तक की CPU और अन्य संसाधन उपलब्ध नहीं हो जाए. जब एक बार प्रोसेस समाप्त हो जाता है. तो प्रोसेस खत्म हो जाता है. या टर्मिनेट हो जाता है. इस प्रकार से प्रोसेस के प्रबन्धन की प्रक्रिया लगातार चलती रहती है.

आपने क्या सिखा

इस आर्टिकल Process management in operating system (OS) in hindi को लिखने का हमारा उद्देश्य आपको प्रोसेस मैनेजमेंट और उसके विभिन्न स्तरों के बारे में विस्तार से जानकारी देना है.

Leave a Comment

x