What is network operating in hindi? फायदे और नुकसान.

Network operating system in hindi

इस आर्टिकल Network operating system in hindi में हम आपको नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है. इसके साथ ही इसके फायदे और नुकसान की भी जानकारी देगे.

Operating system in hindi

कंप्यूटर का ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर के पास उपलब्ध हार्डवेयर उपकरणों को प्रभावी रूप से उपयोग में लेने के लिए प्रबन्धन करता है. ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर सॉफ्टवेर का महत्वपूर्ण अंग होता है.

Network operating system in hindi

नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम एक ऑपरेटिंग सिस्टम का एक महत्वपूर्ण भाग है. ये नेटवर्क में server स्तर पर काम करता  है. इस प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम का मुख्य कार्य अपने क्लाइंट को डाटा, संसाधन, सुरक्षा और यातायात की गतिविधियों से सम्बन्धित कार्य का प्रबंधन करना होता है.

इस प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम हार्डवेयर उपयोग करने की भी अनुमति नेटवर्क में देते है. इसका एक बहुत ही अच्छा उदाहरन आपके ऑफिस में लगा प्रिंटर है. जिस पर ऑफिस के किसी कंप्यूटर से प्रिंट दी जा सकती है.

इस प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम में उपयोगकर्ता आपस में एक दुसरे से जुड़े होते है और आसानी से बातचीत कर पाते है. इस कारण इसको tight coupled system भी कहते है.

नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम के कुछ उदहारण Microsoft Windows Server 2003, Microsoft Windows Server 2008, UNIX, Linux, Mac OS X है.

नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम के फायदे

  • ये एक केन्द्रीय स्तर का ऑपरेटिंग सिस्टम होता है. जो बहुत स्थाई होता है.
  • ये सुरक्षा के द्रष्टि से कारगर होता है.
  • इसके द्वारा हार्डवेयर और सॉफ्टवेर में बदलाव आसन हो जाता है.
  • विभन्न स्थलों पर केन्द्रीय सर्वर की सेवाओ को पहुचाना आसन हो जाता है.

नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम के नुकसान

  • इसकी लागत बाकि ऑपरेटिंग सिस्टम से अधिक होती है.
  • इसके रखरखाव के लिए लागत लगती है.
  • केंद्रीय स्तर पर कार्य की निर्भरता बढ़ जाती है.

आपने क्या सिखा

इस आर्टिकल Network operating system in hindi को लिखने का हमारा उद्देश्य आपको नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में विस्तार से जानकारी देना है

Leave a Comment

x