What is Function of operating system in Hindi

What is Function of operating system in Hindi

इस आर्टिकल (What is function of operating system in hindi) में हम आपको कंप्यूटर में ऑपरेटिंग सिस्टम की भूमिका से अवगत करागे. और आपको ऑपरेटिंग सिस्टम के विभिन्न कार्य के बारे में विस्तार से बताएगे.

ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है?

कंप्यूटर का ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर के पास उपलब्ध हार्डवेयर उपकरणों को प्रभावी रूप से उपयोग में लेने के लिए प्रबन्धन करता है. ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर सॉफ्टवेर का महत्वपूर्ण अंग होता है.

ऑपरेटिंग सिस्टम क्या काम करता है? (function of operating system in hindi)

हमारे कंप्यूटर  में ऑपरेटिंग सिस्टम कौन से काम करता है. इसको हम नीचे दिए गए कुछ बिन्दुओ से समझते है.

संसाधन प्रबंधन (Resource management)

कंप्यूटर के संसाधन को कब और कितना उपयोग लेना है.  ये कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम का मुख्य कार्य में से एक है.जैसे कोई सर्वर है. और वहा पर अलग अलग कंप्यूटर से request आ रही है. तो ऑपरेटिंग सिस्टम निर्णय लेगा की किस कंप्यूटर को कितना समय देना है.

प्रोसेस मैनेजमेंट (Process management)

प्रोसेस नेजमेंट multi tasking का एक भाग है. Multi Tasking मतलब आप अपने कंप्यूटर पर काम कर रहे हो और साथ में media player पर गाने भी चलाते हो. तो कंप्यूटर का operating system प्रबंधन करता है. कि दोनों कामो को एक साथ कैसे संभाला जाए.

स्टोरेज मैनेजमेंट (storage management)

स्टोरेज मैनेजमेंट का यह पर मतलब कंप्यूटर के ड्राइव या hard disk से है. ऑपरेटिंग सिस्टम का एक मुख्य कार्य ये भी होता है. जितना भी डाटा आप कंप्यूटर से उत्पाद करते हो. आप को सिर्फ reading और writing की command देनी होती है. ऑपरेटिंग सिस्टम उसको फाइल को कोनसी उपयुक्त फॉर्मेट (Format) में रखना है. और कहा पर रखना इसका निर्णय लेता है.

उसको किस प्रकार से सुरक्षित तरीके से drive में रखना है. ये सारा काम storage management का भाग है.

मैमोरी मैनेजमेंट

(memory management)

मैमोरी मैनेजमेंट का यह पर मतलब कंप्यूटर के RAM से है. जब कोई डाटा प्रोसेसर के पास प्रोसेस (प्रक्रिया) आता है. तो वह RAM memory में जाता है. और वही पर processing की प्रक्रिया घटती है. जब तक की डाटा किसी आउटपुट उपकरण की ना भेजा जाए.

रैम मैमोरी के प्रबधन का काम कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम के जिम्मे होता है. डाटा कब प्रोसेस के लिए रैम मैमोरी में आएगा और वहा पर कब तक रहेगा और फिर वहा से कब आउटपुट उपकरण तक जाएगा. ये सारा काम ऑपरेटिंग सिस्टम की जिम्मेदरी होती है.

सुरक्षा और प्राइवेसी (security and privacy)

जब भी आप अपने कंप्यूटर को चालू करते है. तब सबसे पहले login की स्क्रीन आती है. जिसमे आपको पासवर्ड लिख कर. ये authonticate करना होता है कि आप ही कंप्यूटर के मालिक हो. ये काम कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम का होता है.

कंप्यूटर की सुरक्षा और सुचना को सुरक्षित रखना ऑपरेटिंग सिस्टम की जिम्मेदारी होती है. आपके पासवर्ड को भी किस प्रकार से सुरक्षित तरीके से रखना भी ऑपरेटिंग सिस्टम की ही जिम्मेदारी होती है.

Error Detection

कंप्यूटर का ऑपरेटिंग सिस्टम लगातार निगरानी रखता है कि कंप्यूटर के प्रोसेसर में क्या चल रहा है. और जब कभी भी कंप्यूटर में कोई Error आता है तो उसे समय पर यूजर को चेतावनी देता है. जिससे कंप्यूटर को किसी बड़ी क्षति से बचाया जा सके और उपभोगकर्ता समय पर प्रक्रिया ले सके.

आपने क्या सिखा

इस आर्टिकल (What is function of operating system in hindi) को लिखने का हमारा उद्देश्य आपको ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रत्येक कार्य के बारे में विस्तार से समझाना है. जिससे अगल आप कंप्यूटर के विषय की परीक्षा दे रहे है. तो ये उसमे आपकी मदद करेगा और आपके ज्ञान में बढोतरी भी करता है.

Leave a Comment

x