Types of web browser in hindi

Types of web browser in hindi

इस आर्टिकल वेबब्राउज़र के प्रकार (Types of web browser in hindi) में हम वेब ब्राउज़र के प्रकार के बारे में विस्तार से चर्चा करने वाले है. और जानने वाले है की ये कब अस्तित्व में आए.

वेब ब्राउज़र क्या है?

वेब ब्राउज़र एक कंप्यूटर सॉफ्टवेर है. जो वर्ल्ड वाइड वेब सर्वर पर उपलब्ध जानकारी तक पहुचने का काम करता है. ये जानकारी हमे वेब ब्राउज़र में देखने और पढने को मिलती है. इस जानकारियों में तस्वीरे, विडियो, दस्तावेज इत्यादि हो सकती है. तथा ये जानकारी आपस में url या hyperlink के लिए जुडी हुई है.

वेबब्राउज़र के प्रकार (Types of web browser in hindi)

विभिन्न वेबब्राउज़र इन्टरनेट में उपलब्ध है. जिसे डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते है. और उनका उपयोग कर सकते है. लेकिन कुछ लोकप्रिय वेबब्राउज़र इस प्रकार से है.

Internet Explorer

सन 1995 में software giant Microsoft के द्वारा लाया गया था. तथा सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला एक वेबब्राउज़र है.

Google Chrome

ये Google कंपनी का एक लोकप्रिय उत्पाद है. तथा इसे सन 2008 में लाया गया था. दुनिया भर में आधे से ज्यादा लोग इसका उपयोग करते है.

Mozilla Firefox

ये mozilla कंपनी का उत्पाद है. तथा इसे 2004 में लाया गया था. गूगल क्रोम के बाद सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला ये वेबब्राउज़र है.

Safari

इसे एप्पल कंपनी द्वारा विकसित किया गया है. तथा ये एप्पल के उत्पाद में सबसे ज्यादा उपयोग होता है. इसे सन 2003 में लाया गया था.

Opera

इसका यूजर इंटरफ़ेस बाकि ब्राउज़र से काफी ज्यादा अच्छा है. जिसे आसानी से कोई भी उपयोग कर सकता है.

आपने क्या सिखा

इस आर्टिकल वेबब्राउज़र के प्रकार (Types of web browser in hindi) को लिखने का हमारा उद्देश्य आप तक वेबब्राउज़र के बारे में विस्तार में जानकारी पहुचाना है. जिससे आप इन्टरनेट से जुड़ कर अपने कार्य को आसान बना सके.

Leave a Comment

x