Difference between web browser and web server in hindi (वेब ब्राउज़र और वेब सर्वर में अंतर)

वेब ब्राउज़र और वेब सर्वर में अंतर (difference between web browser and web server in hindi)

इस आर्टिकल वेब ब्राउज़र और वेब सर्वर में अंतर (difference between web browser and web server in hindi) में हम जानने वाले है वेब ब्राउज़र और वेब सर्वर क्या है. और ये आपस में एक दुसरे से कैसे अलग है.

वेब ब्राउज़र क्या है?

वेब ब्राउज़र एक कंप्यूटर सॉफ्टवेर है. जो वर्ल्ड वाइड वेब सर्वर पर उपलब्ध जानकारी तक पहुचने का काम करता है. ये जानकारी हमे वेब ब्राउज़र में देखने और पढने को मिलती है. इस जानकारियों में तस्वीरे, विडियो, दस्तावेज इत्यादि हो सकती है. तथा ये जानकारी आपस में url या hyperlink के लिए जुडी हुई है.

वेब सर्वर क्या है?

वेब सर्वर एक केंद्रीय स्तर का सर्वर होता है. जिस पर विभिन्न वेबसाइट से जुड़े डाटा और जानकारिय रखी होती है. तथा जरूरत पड़ने पर ये जानकारिय वेब ब्राउज़र के साझा करता है. ये जानकारिय वेब ब्राउज़र वेबपेज के रूप में दिखाता है. इन जानकारियों में विडियो, तस्वीरे, दस्तावेज हो सकते है.

वेब ब्राउज़र और वेब सर्वर में अंतर (difference between web browser and web server in hindi)

वेब ब्राउज़र और वेब सर्वर में निम्नलिखित असमानता है.

  • वेबब्राउज़र एक सॉफ्टवेर होता है. जो आपके कंप्यूटर और मोबाइल में इनस्टॉल होता है. वही वेब सर्वर एक अलग से कंप्यूटर या सर्वर होता है.
  • वेबब्राउज़र रिक्वेस्ट को वेबसर्वर के पास में भेजता है. वही वेबसर्वर जानकारी को रिक्वेस्ट के अनुसार एक रेस्पोंसे तैयार करता है.
  • वेबब्राउज़र यूजर को जानकारी देने के लिए जिम्मेदार होता है. वही वेब सर्वर वेब ब्राउज़र को जानकारी देने के लिए जिम्मेदार होता है.

आपने क्या सिखा

आपने इस आर्टिकल  में वेब ब्राउज़र और वेब सर्वर की परिभाषा के साथ इस दोनों में अंतर को जाना है.

Leave a Comment

x