E-commerce business kya hai (ई-कॉमर्स बिज़नस क्या है)

ई-कॉमर्स बिज़नस क्या है (E-commerce business kya hai)

इस आर्टिकल (E-commerce business kya hai) में हम आपको ई-कॉमर्स बिज़नस क्या है. और इसके फायदे और नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है.

ई-कॉमर्स बिज़नस क्या है (E-commerce business kya hai)

ई-कॉमर्स इन्टरनेट से जुडा व्यवसाय है जिसमे ग्राहक और व्यापारी दोनों ही आपस में एक दुसरे से इन्टरनेट के जरिये मिलते है. और व्यापारी अपने वस्तुओ और सेवाओ को इन्टरनेट के माध्यम से ग्राहक को बेचने और समझाने की कोशिश करते है. ये आज के समय में व्यापार करने का एक सबसे कारगर तरीका है.

सामान्य रूप से ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिये होता है. जिस पर व्यापारी और ग्राहक दोनों रजिस्टर होते है. इसके साथ ही आज कल ई-कॉमर्स कंपनी वस्तुओ को ग्राहक के घर तक सामान पहुचाने से लेकर उनके फीडबेक भी लेते है. जिससे ग्राहकों का विश्वास ई-कॉमर्स में बढ़ता जा रहा है. और ये बिज़नस सफल हो रहा है.

ई-कॉमर्स के फायदे

ई-कॉमर्स से स्थानीय व्यापारी अपने पहुच को बढाता है. जिससे स्थानीय व्यापारी अपने सामान की अच्छी कीमत दुसरे जगह से आसानी से ले सकता है.

ई-कॉमर्स कंपनी व्यापारी को सीधे ग्राहकों से जोड़ता है जिससे व्यापारी को ग्राहकों को समझने का मौका मिलता है.

ई-कॉमर्स वेबसाइट पर एक ही सामान को बेचने के लिए एक से अधिक व्यापारी होते है. जिससे अच्छे गुणवत्ता के सामान को कम दाम में बेचने की होड़ लगी रहती है. जिसका फायदा ग्राहकों को मिलता है.

ई-कॉमर्स व्यवसाय के लिए कोई समय सारणी नहीं होती है. जिससे ग्राहक किसी भी समय अपने अनुसार वस्तुए वेबसाइट पर देख सकता है. और आर्डर दे सकता है.

ई-कॉमर्स कम्पनी ग्राहक और व्यापारी के बिच में पैसो के लेनदेन को भी सुरक्षित करती है.

ई-कॉमर्स के नुकसान

ई-कॉमर्स वेबसाइट पर ग्राहक सामान को स्पर्च कर के नहीं देख सकता है. जिससे ग्राहक कही समय सामान की गुणवत्ता को ले के असम्जस्य में रहते है.

ई-कॉमर्स वेबसाइट पर रजिस्टर करने के लिए ग्राहकों को अपनी निजी जानकारी और क्रेडिट कार्ड की जानकारी देनी होती है. इसलिए निजी जानकारी चोरी होने का खतरा रहता है.

कही बार सामान समय पर ग्राहकों के पास नही पहुचता है. जिससे ग्राहकों को कस्टमर केयर में फ़ोन करना होता है. जिससे ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.ई-कॉमर्स से स्थानीय व्यापारियों को नुकसान को जाता है. क्योंकि जो ग्राहक उनसे सामान खरीदते है. वही ग्राहक अब ई-कॉमर्स से खरीदारी करते है. उनको ग्राहक कम होता सवभाविक है.

आपने क्या सिखा

इस आर्टिकल में आपने सिखा है कि ई-कॉमर्स बिज़नस क्या है. इसके फायदे और नुकसान क्या है.

Leave a Comment

x